AppsWhatsApp
Trending

How to Lock WhatsApp with Lock for Apps ( WhatsLock )

WhatsApp New Secret Settings - WhatsApp New Hidden Features 2021

आज मैं आप सभी को इस पोस्ट में बताऊंगा कि आप अपने WhatsApp में कैसे Lock लगा सकते हैं वह भी ऐसा वैसा Lock नहीं, ऐसा Lock लगाएंगे जिससे कि आपका कोई भी WhatsApp Lock आसानी से Open नहीं कर पायेगा।

अगर आपका कोई WhatsApp खोलने की कोशिश करता है तो उसे Unknown …. Unknown…Unknown और Eror का मैसेज आएगा और वह आपके WhatsApp मेसेज को नही पढ पायेगा और वह आपका WhatsApp चेक करना चाहे WhatsApp Status देखना चाहेगा WhatsApp मैसेज पढ़ना चाहेगा, यहां तक कि अगर आपका WhatsApp Call Logs भी देखना चाहे तो नही देख सकता है। यानी कि आप अपने WhatsApp को Fully Secure कर सकते हैं तो यह सब आप कैसे करेंगे आज मैं आपको इस पोस्ट में बताऊंगा,

Lock for Apps ( WhatsLock ) Apps Download कैसे करें?

दोस्तों एक Apps है इस एप्लीकेशन की मदद से आप यह सब चीजें आसानी से कर सकते हैं Lock for Apps ( WhatsLock ) इस एप्लीकेशन को Install करना है और यह एप्लीकेशन कैसे काम करती है, वीडियो के माध्यम से देखना चाहते है तो नीचे दिये गये Video को आप देख सकते हैं

सबसे पहले आपको Lock for Apps ( WhatsLock ) एप्लीकेशन को नीचे दिए गए लिंक से Download करना है,

Step 1》 Start बटन पर Click करना है,
Step 2》 WhatsApp Option को On करना है,
Step 3》 आपको Recovery Email Add करने का Option देगा अपने फोन में Login Email Id को Select कर सकते हैं या फिर आप इसमें खुद से ईमेल आईडी डाल सकते हैं OK Button पर Click करें,
Step 4》 आपको 2 Permission को On करना होगा आप इन दोनों Permission को On कर देंगे फिर आपको यह कहेगा कि आप इसे खरीदे Tention मत लिगिये आप इस एप्लीकेशन को आप Free में इस्तेमाल कर सकते हैं

How to Use Free Lock for Apps ( WhatsLock ) App

जब आप इस एप्लीकेशन के नीचे देखेंगे तो आपको एक Option दिखेगा Use Freemium Version उस पर आप Click करेंगे और आपका यह एप्लीकेशन Lock for Apps ( WhatsLock ) Free मे Activate हो जाएगा,

अब आपको एक और काम करना है Authentication के Option में आपको एक Option मीलेगा Interactive Cover का ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको एक और ऑप्शन मिलेगा इस ऑप्शन को भी आपको On करना है जैसे ही आप इस ऑप्शन को ऑन करेंगे आपको कहेगा कि आप नीचे दिए गए मैसेज की Icon को तीन बार लगातार क्लिक करेंगे तो आप अपने WhatsApp को Unlock कर पाएंगे, इसे Ok कर देना।

How to Unlock WhatsApp Using Lock for Apps ( WhatsLock )

अब आप अपना WhatsApp खोलेंगे तो आपको इसी प्रकार से Unknown …. Unknown…Unknown और Error का मैसेज आएगा और वह आपके WhatsApp मेसेज को नही पढ पायेगा,

अब आप अपने WhatsApp को कैसे Open करेंगे? तो यहां पर आपको नीचे एक मैसेज का Icon दिखेगा उस Icon पर तीन बार लगातार Pres करेंगे तो आप अपने WhatsApp को Open कर पाएंगे तो है ना बहुत Awesome और Amazing WhatsApp New Feature अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ Share करेंगे, तो आते रहिएगा ठिक है Bye 

EXTRA Gyan:

How to change Lock for Apps ( WhatsLock ) password?

Click in “Forgot Password” WhatsLock will be send a recovery code to your e-mail. Check your Spam inbox.

I hide WhatsLock icon, How to open Lock for Apps ( WhatsLock ) now?

Enter #YourPassword in your dial pad, and tap call button to open WhatsLock.

The app was not found in the store. 🙁

 

Rajaram Prasad ( Owner )

It's me Rajaram Prasad Founder and CEO of TechFdz.com and Tech YouTuber with 2.9M Subscribers at Sikhe All In Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button