Android 12 Features on Any Android – Privacy Dashboard
Android 12 Features on Any Android – Privacy Dashboard
दोस्तों अगर आप सभी अपने किसी भी स्मार्टफोन के अंदर android 12 वाला Features पाना चाहते हैं तो आपको इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ना चाहिए जिससे होगा क्या कि आप अपने किसी भी smartphone के अंदर
चाहे वह कोई सा भी स्मार्टफोन हो उस फोन के अंदर कोई सा भी Android Version Run कर रहा हो आप उस स्मार्टफोन के अंदर android 12 का जो Features है Privacy Dashboard वह आप अपने फोन के अंदर Use कर सकते है।
Contents
Android 12 Features – Privacy Dashboard Kya Hai
इस Feature की help से आप अपने फोन में यह पता लगा सकते हैं कि कौन सा एप्लीकेशन आपके फोन के अंदर कितने समय में कौन से फीचर का यूज किया है
जैसे अगर आपने, अपने फोन के अंदर कैमरे ऐप को यूज किया तो वह कैमरा App आपका microphone और आपके location का service अगर यूज किया तो वहां पर आपको Privacy Dashboard के अंदर यह चीज आपको देखने को मिल जाएगा
और यही नहीं दोस्तों अगर आप location का भी इस्तेमाल नहीं करते हैं या कोई एप्लीकेशन आपको बिना बताए या बिना किसी notification दिए आप की लोकेशन permeation का यूज करता है लोकेशन सर्विस का यूज करता है तो आपको Privacy Dashboard के अंदर लोकेशन के सेक्शन में आपको यह चीज दिख जाएगा कि यह एप्लीकेशन इतने समय पर इस फीचर का इस्तेमाल किया है तो अब आप समझ चुके होंगे कि Privacy Dashboard Features Android 12 में क्या है
How to Get Android 12 Privacy Dashboard on Any Phone
सबसे पहले आपको एक एप्लीकेशन को install करना होगा
इस एप्लीकेशन का लिंक मैंने आपको नीचे दे रहा हूं
इस एप्लीकेशन को ओपन करना है
इसमें जो भी परमिशन आपको मानेगा उसे allow कर देना है
अब आप अपने फोन के अंदर कोई सा भी एप्लीकेशन यूज करो और उस एप्लीकेशन के अंदर कोई सा भी आपके फोन के सर्विस इस्तेमाल हो चाहे लोकेशन, माइक्रोफोन, कैमरा या कोई भी Sensors तो इस एप्लीकेशन के अंदर आने के बाद आपको सारी चीज इन डिटेल दिख जाएगी
End
उम्मीद है कि आप यह चीज ही चुके होंगे जान चुके होंगे की प्राइवेसी डैशबोर्ड क्या है और कैसे आप अपने किसी भी स्मार्टफोन के अंदर इस फीचर को पा सकते हैं