BGMI Mobile Update Kaise Kare | BGMI Download Kaise Karen ?
हेल्लो दोस्तों, आज हम इस post में जानगे की BGMI kaise download karte hain और BGMI game mobile update kaise kare, ये तो आपको पता ही है की आज के समय में Free Fire और BGMI जैसी games ने सभी को अपना दीवाना बना लिया है ! जिसके चलते लोग दिन हो या रात games में लगे ही रहते है ! इसके साथ ही साथ PUBG Game भी दिन प्रतिदिन नए नए update लाती रहती है ! जिससे की वो अपने users को Best Experience दे सके !
ऐसे में यदि आप भी PUBG Download करना चाहते हो या फिर BGMI Update करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की BGMI Download और Update कैसे करे यानि की BGMI Game download kaise hoga तो आप हमारे साथ इस post में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे ! जिससे की हम आपको आसानी से समझा सके की BGMI Download कैसे करे और इसको Update कैसे करे !
Contents
BGMI Download Kaise Karen ?
BGMI Mobile Update Kaise Kare – यदि आप BGMI download करना चाहते है लेकिन आपको नही पता है की BGMI kaise download Karen तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step follow कर सकते हो ! जिससे की हम आपको आसानी से समझा सके की pubg game install कैसे करते है !
- BGMI download करने के लिए सबसे पहले आपको google में जाना है और वहां जाकर आपको google के सर्च बार में BGMI download apk लिख कर सर्च करना है !
- सर्च करते ही आपके सामने कई सारी websites आ जाएगी ! जहाँ पर आपको simple an1.com वाली website पर click करना है !
- an1.com पर click करते ही आपके सामने आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको BGMI दिखाई देगी !
- अब आपको screen को थोडा निचे की तरफ crawl करना है, जहाँ पर आपको 2 download button दिखाई देंगे ! जिसमे से एक download button BGMI app का होगा और दूसरा download button BGMI file का होगा ! अब आपको सबसे पहले Download OBB 2.2.0.zip Button पर click करना है !
- Download OBB 2.2.0.zip Button पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर एक टाइमर दिखाई देगा और कुछ समय टाइमर खत्म होने के बाद आपके सामने एक download button दिखाई देगा ! अब आपको फिर से download button पर click करना है !
- download button पर click करते ही आपके सामने एक popup screen open होगी, जहाँ पर आपको एक बार फिर से download button पर click करना है ! download button पर click करते ही आपकी BGMI File Download होनी स्टार्ट हो जाएगी !
- अब आपको वापस से पीछे back आ जाना है और इस बाद आपको Download BGMI Mobile 2.2.0.apk वाले button पर click करना है !
- इस बार फिर से आपको एक download button दिखाई देगा ! आपको उसके उपर click करना है !
- download button पर click करते ही आपके सामने एक popup screen open होगी, जहाँ पर आपको फिर से download button पर click करना है ! इस प्रकार आप आसानी से BGMI Game को आसानी से download कर सकते हो !
- इसके बाद अब आपको इस download file को extract कर लेना है जिसके लिए आपको सबसे पहले अपनी file को select करना है और उसके बाद right side bottom में दिखाई दे रहे 3 dot पर click करना है !
- 3 dot पर click करते ही आपके सामने कुछ option दिखाई देंगे ! जहाँ पर आपको Decompress File वाले option को choose करना है !
- Decompress File पर click करते ही आपकी file extract हो जाएगी और उसके बाद आपको इसकी OBB File को अपने mobile के Android Folder में pest कर देना है और इसके app को इनस्टॉल कर लेना है !
- इसके साथ ही साथ आपको अपने mobile में एक VPN App का भी use करना होगा ! जिसके बिना आप PUBG नही खेल पाओगे !
Read More: Time Zone Kya Hai | Computer Me Time Kaise Set Karte Hain
Read More: PDF File Kaise Banate Hain? pdf kya hota hai
BGMI Update Kaise Kare – BGMI अपडेट कैसे करें
BGMI Update Kaise Kare: यदि आप BGMI game update करना चाहते है लेकिन आपको नही पता है की BGMI new version update कैसे करे तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step follow कर सकते हो ! जिससे की हम आपको आसानी से समझा सके की BGMI game update kaise hote hain.
- यदि आप Pubg Update करना चाहते हो तो इसके लिए आपको फिर से BGMI download करना होगा, जिसके चलते आपकी Pubg Update हो जाएगी !
- यदि आपको ऐसे BGMI Update करने में कोई दिक्कत आती है तो इसके लिए आप सबसे पहले अपनी Pubg को Uninstall कर दे और उसके बाद आप उसको फिर से New Version के साथ Download कर सकते है ! क्युकी Third Party website हमारे mobile में मौजूद apps को track नही कर सकती है ! जिसके चलते कई बार हमारे phone में वो app होने के बाद भी हमें फिर से download करने को कहता है !
- यदि हम play store की बात करे तो ये हमारी gmail id से connect होता है जिसके उपर पूरा Android System ही चलता है ! जिसके चलते play store को पता रहता है की हमारे mobile phone में कौन कौन से apps इनस्टॉल है ! जिसके चलते वो उनको track करके हमें बता पाता है की कौन सी file व् apps आपके mobile में पहले से ही मौजूद है ! जिस कारन यदि उसको कोई update होता है तो वो आसानी से आपको सीधे डायरेक्ट update करने का ही option प्रदान कर देता है !
QnA in Hindi
BGMI Download करने के लिए कौन सा app है ?
BGMI game को आप google play store से आसानी से download कर सकते है ! लेकिन इस समय india में Pubg Ban हो चूका है ! जिसके चलते इस समय आपको BGMI Download करने के लिए आपको google पर जाना होगा !
Ban Pubg को कैसे download करे ?
Ban BGMI को download करने के लिए आप VPN का उपयोग कर सकते है ! जिससे की आप आसानी से Ban BGMI को download कर सकोगे !
PUBG का नया नाम क्या रखा गया है ?
PUBG का नया नाम Battle Grounds Mobile India रखा गया है !
BGMI को किसने बनाया है ?
BGMI को South Korean Video Game Developer Krafton द्वारा बनाया गया है !
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को BGMI kaise download Karen व् BGMI Mobile Update kaise kare अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है ! हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !
3 Comments