Angel One Me Nominee Kaise Add Kare Mobile Se | Angel One Nominee Add Problem | Angel One Nominee Update ?
Angel One Me Nominee Kaise Add Kare - Angel One में नॉमिनी ऐड करने के लिए आपको अकाउंट पर क्लिक कर नॉमिनी की डिटेल्स ऐड कर वेरीफाई करना होगा.
Angel 1 Mein Nominee Kaise Add Karen – Angel 1 Nominee Add करने के लिए आपको सबसे पहले अपने कंप्यूटर में Chrome Browser Open करके Angel One की ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाना है और उसके बाद आपको अकाउंट पर क्लिक कर प्रोफाइल वाले आप्शन पर क्लिक करना है. अब इसके बाद आपको View All Categories में आकर Nominee Option पर क्लिक करना है और उसके बाद आपको अपने नॉमिनी की डिटेल्स ऐड करके Submit Esign पर क्लिक करना है. इसके बाद आपको नॉमिनी की डिटेल्स वेरीफाई करना होगा. फिर इसके बाद आपको Angel One टीम की तरफ से अपडेट कर दिया जायेगा. Angel One Me Nominee Kaise Add Kare
आज के समय सभी लोग अपने पैसे को इन्वेस्ट करते रहते है, जिससे की उनके पैसे पर उनको दोगुना returne मिल सके और वही कुछ ऐसे लोग भी होते है जोकि अपने पैसे को बैंक में save करते है तो वही कुछ लोग शेयर मार्किट में इन्वेस्टमेंट कर शेयर को खरीद कर रख लेते है. जोकि उनकी संपत्ति होती है. ऐसे में लोग चाहते है की उनके ना रहने पर मेरे ये सभी शेयर मेरे नॉमिनी को ट्रान्सफर कर दिए जाए. जिससे की वो सारा पैसा उनको आसानी से मिल सके.
ऐसे में दूसरी तरफ हाल में ही SEBI ये ऐलान कर दिया है की अब Demate Account वाले सभी users को अपने अकाउंट में नॉमिनी ऐड करना अनिवार्य हो गया है. ऐसे में अगर आप अपने Demate Account में नॉमिनी name नही ऐड करते हो तो ऐसे में आपका अकाउंट Frees कर दिया जायेगा. जिसके चलते इस समय सभी लोग सभी लोगो को अपने Demate Account में नॉमिनी नाम ऐड करना पड़ रहा है और वही दूसरी तरफ Angel One के यूजर को Nominee Name Add करने में समस्या आ रही है और वो नॉमिनी ऐड नही कर पा रहे है.
ऐसे में अगर आप भी Angel One में Nominee Add करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की Angel 1 Mein Nominee Kaise Karen, जिस कारन आप गूगल पर Angel Broking Account Opening Nominee Add व् Angel One Nominee Update कैसे करे आदि लिख कर सर्च करते रहते हो तो ऐसे में ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको आसान शब्दों में Angel Broking Nominee Add Online के बारे में बारीकी से बताएगें. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे. जिससे की आपको नॉमिनी कैसे ऐड करते के बारे में अच्छे से पता लग सके.
Angel One Me Nominee Kaise Add Kare Mobile Se ?
यदि आप भी Angel One में Nominee Add करना चाहते हो और आप Nominee Add करते समय Angel One Nominee Add Problem समस्या का सामना कर रहे हो और अब आपको सही से समझ नही आ रहा है की Angel One App Me Nominee Kaise Add Kare तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को Step by Step Follow कर सकते हो. जिससे की आप अपने मोबाइल और कंप्यूटर दोनों से ही Angel App Mein Nominee Kaise Add Karen के बारे में अच्छे से समझ कर आप भी नॉमिनी ऐड कर सकोगे.
Note: सबसे पहले हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की Angel One App की मदद से नॉमिनी ऐड नही कर सकते हो. नॉमिनी ऐड करने के लिए आपको कंप्यूटर व् टेबलेट की जरुरत होगी लेकिन आपके पास कंप्यूटर व् टेबलेट नही है तो ऐसे में आप अपने मोबाइल में chrome browser की मदद से अपने Angel App में नॉमिनी ऐड कर सकते हो. जिसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल को Desktop Mode On करना होगा. यदि आपको नही पता है की डेस्कटॉप मोड ओन कैसे करे तो निचे दिए गये points को फॉलो कर सकते हो.
Mobile Desktop Mode On
- सबसे पहले आपको अपने chrome browser में आ जाना है और उसके बाद आपको राईट साइड में 3 डॉट पर क्लिक करना है.
- अब इसके बाद आपको Desktop Site वाले आप्शन पर क्लिक करना है. इसके बाद आपका मोबाइल डिवाइस भी डेस्कटॉप डिवाइस में कन्वर्ट हो जायेगा. अब इसके बाद आपको यही chrome browser में Angel One की Official Website को ऐड करना होगा और उसके बाद आपको हमारे द्वारा निम्नलिखित points को फॉलो करना होगा. जोकि मोबाइल और कंप्यूटर दोनों में same ही काम करेगें.
Computer में Angel One Me Nominee Kaise Add Kare ?
- सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर व् मोबाइल में chrome browser को open कर लेना है और उसके बाद आपको Angel One Login लिख कर सर्च करके इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करना है.
- अब आपको यहाँ पर उस नंबर को ऐड करना है, जिस नंबर से आपका Angel One अकाउंट बना हुआ है. नम्बर ऐड करने के बाद आपको Proceed Button पर क्लिक करना है.
- अब इसके बाद आपको Registered Mobile Number पर एक OTP भेजा जायेगा. जिसको आपको OTP Section में ऐड करके Proceed Button पर क्लिक कर देना है.
- अब इसके बाद आपको अपने Angel One Account को login करके समय Pin को ऐड करते हो उसको ऐड करके Proceed पर क्लिक करना है.
- अब इसके बाद आपको Account वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
- अब आपको Profile आप्शन पर क्लिक करना है.
- अब इसके बाद आपको View All Categories वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
- अब आपको यहाँ पर Nominee Option पर क्लिक करना है.
- अब इसके बाद आपको Add Nominee बटन पर क्लिक करना है.
- अब आपको अपने Nominee का नाम, उसकी जन्म तारीख, Nomine Pan Card आदि ऐड करना है. इसके साथ ही साथ आपको ये भी बताना होगा की आप अपने नॉमिनी को कितने प्रतिशत अपने शेयर का हिस्सा दे रहे हो. आप अपने हिसाब से 10 – 20 जोभी ऐड करना चाहते हो ऐड कर सकते हो.
Read More: Kisi Bhi Number Ki Call Detail Kaise Nikale | Call Details Kaise Nikale ?
Read More: WhatsApp single Tick Trick Settings | WhatsApp Single Tick Only
- अब इसके बाद आपको य बताना होगा की नॉमिनी के साथ आपका क्या रिश्ता है, अपना Nominee Relationship ऐड करके Submit Esign पर क्लिक कर सकते हो.
- अब इसके बाद आपको यहाँ पर Terms and Condition को एक्सेप्ट करना है और उसके बाद Nominee Aadhar Card Add करके Submit OTP पर क्लिक करना है.
- अब आपके Registered Mobile Number पर एक OTP Send किया जायेगा. जिसको आपको OTP Section में ऐड कर देना है और उसके बाद Verify OTP पर क्लिक कर देना है.
- अब आपका नॉमिनी ऐड हो चूका है, जिसको Angel One की टीम द्वारा वेरीफाई किया जायेगा और उसके बाद आपको ऑफिसियल अपडेट आपके Mail और आपने नंबर पर SMS के माध्यम से अपडेट कर दिया जायेगा. इस प्रकार आप आसानी से अपना Nominee Add कर सकते हो.
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को Angel One Me Nominee Kaise Add Kare 2023 व् Angel One Nominee Add Problem Solution के बारे में अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.