How ToWhatsApp

Whatsapp Chat Hide Kaise Kare | व्हात्सप्प चैट को हाईड कैसे करे ?

Whatsapp Chat Hide Kaise Kare: जिस चैट हाईड करना है. उसके Chat Info में जाकर Chat Lock फीचर को On कर देना है. फिर वो Chat आपका Hide हो जाएगा.

Whatsapp Chat Hide Kaise Kare – Whatsappp Chat Hide करने के लिए आपको चैट के उपर लॉन्ग प्रेस करना है और उसके बाद आप Archived वाले आप्शन पर क्लिक करके चैट को hide कर सकते हो. इसके आलवा व्हात्सप्प चैट को hide करने का दूसरा तरीका है चैट लॉक. जोकि अभी हम आगे जानने वाले है.

प्राइवेसी सभी के लिए जरुरी है ऐसे में वो चाहे रियल लाइफ में हो या फिर डिजिटल इंडस्ट्री में. क्युकी कुछ ऐसी बाते होती है या फिर यूँ कह सकते हो की राज़. जोकी हम दुसरो को नहीं बताना चाहते है. जिसके चलते हम उसके उपर लिमिट्स लगा देते है. लेकिन आज हम किसी व्यक्ति के बारे में नहीं बल्कि अपने मोबाइल में इनस्टॉल व्हात्सप्प चैट को hide और un-hide के बारे में बात करेगें.

Whatsapp Chat Hide Kaise Kare
Whatsapp Chat Hide Kaise Kare

जिससे की आपके सिवा कोई और व्यक्ति आपकी व्हात्सप्प चैट को ना देख सके. अगर आप अपनी व्हात्सप्प चैट को हाईड करना चाहते हो लेकिन आपको नहीं पता है की व्हात्सप्प चैट हाईड कैसे करे तो ऐसे में ये पोस्ट खास आपके लिए है. जहाँ पर हम आपके आसान शब्दों में Whatsapp Chat Hide के बारे में बताएगें. इसलिए आप इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे. जिससे की आप खुद से ही व्हात्सप्प चैट हाईड और अन-हाईड करना सिख सको.

Whatsapp Chat Hide Kaise Kare ?

व्हात्सप्प चैट हाईड करने के लिए हमारे पास 2 तरीके है. जिसकी मदद से आप अपनी व्हात्सप्प चैट को हाईड कर सकते हो. जिसके बारे में जानने के लिए आप निचे दिए गये दोनों पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़ कर फॉलो कर सकते हो.

व्हात्सप्प चैट को हाईड कैसे करे पहला तरीका: Archived :-

  • व्हात्सप्प चैट हाईड करने के लिए आपको सबसे पहले अपने व्हात्सप्प में आ जाना है.
  • और उसके बाद आपको जिस भी चैट को hide करना है. आपको उस चैट के उपर क्लिक करके Long Press करना है.
  • अब इसके बाद आपको Archived वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
  • और उसके बाद आपकी व्हात्सप्प चैट हाईड हो जाएगी.
  • और आपकी चैट सीधे Archived वाले फोल्डर में चली जाएगी.
  • जहाँ से आप रिप्लाई करके वही से जवाब भी दे सकते हो.
Whatsappp Chat Hide
Whatsappp Chat Hide

नोट – यदि आपने किसी व्यक्ति की चैट को Archived में डाला है और उस वक़्त वो व्यक्ति आपको massage करता है तो ऐसे में आपको उसका कोई भी notification देखने को नहीं मिलेगा. क्युकी आपकी चैट हाईड होने के साथ ही साथ Mute भी हो चुकी है. जिसके लिए आपको सीधे उस Archived वाले फोल्डर में ही जाकर chats को देखनी होगी की किसने आपको massage किया है.

Archived Chats Un-Hide करना:-

Step 1. Archived से व्हात्सप्प चैट को फिर से Un-Hide करने के लिए आपको अपने Archived फोल्डर में आकर उस चैट के उपर लॉन्ग प्रेस करना है.

Step 2. जिसको आप Un-Hide करना चाहते हो और उसके बाद आपको Archived वाले आइकॉन पर क्लिक कर देना है.

Step 3. और आपकी चैट Un-Hide हो जाएगी.

Whatsapp Chat Hide Kaise Kare दूसरा तरीका – Chat Lock

  • चैट हाईड करने का दूसरा तरीका चैट लॉक है.
  • जिसके लिए आपको वापस से अपने व्हात्सप्प में आकर जिस भी व्यक्ति की चैट को hide करना चाहते हो. आपको उसके उपर क्लिक करना है.
  • अब इसके बाद आपको उसी चैट के नाम के उपर क्लिक करना है.
  • और उसके बाद आपको Chat Lock के उपर क्लिक करना है.
Archived Chats Un-Hide
Archived Chats Un-Hide
  • इसके बाद आपको Lock this chat with fingerprint वाले आप्शन को इनेबल कर देना है.
  • अब अपना फिंगरप्रिंट लगाना है और उसके उसके तुरंत बाद आपकी व्हात्सप्प चैट लॉक होने के साथ ही साथ hide भी हो चुकी है.
Archived Chats Un-Hide
Archived Chats Un-Hide

Locked Chat Kaise Dekhe –

यदि आप अपने व्हात्सप्प चैट हो देखना चाहते हो तो ऐसे में आपको अपने व्हात्सप्प में आकर अपनी screen को उपर से निचे की तरफ scrawl करके Locked Chats पर क्लिक करके उसके बाद अपना फिंगरप्रिंट लगा कर अपनी हाईड चैट को देख सकते हो.

Read More: Call History Any Number Details (100% Reality)

Read More: Jio Ka Number Kaise Nikale | Jio Ka Number Kaise Nikale USSD Code

Locked Chat को Un-Lock Kaise Kare –

  • Locked Chat को अनलॉक करना चाहते हो, जिससे की आपकी चैट Un-Hide हो जाये.
  • इसके लिए आपको अपने व्हात्सप्प में आकर अपनी screen को उपर से निचे की तरफ scrawl करना है और उसके बाद आपको Locked Chat के उपर क्लिक करके अपना फिंगरप्रिंट ऐड करके Locked Chat Section में आ जाना है.
  • अब आपको जिस भी चैट को Un-Lock यानि की Un-Hide करना है, आपको उसके उपर क्लिक करना है.
Whatsapp Chat Hide Kaise Kare
Whatsapp Chat Hide Kaise Kare
  • इसके बाद आपको चैट नाम के उपर क्लिक करके Chat Lock के उपर क्लिक करना है.
  • अब Lock this chat with fingerprint वाले आप्शन को disable कर देना है.
  • और उसके बाद आपको आपको अपना फिंगरप्रिंट ऐड करना है.
  • जिसके बाद आपकी व्हात्सप्प चैट Un-Lock होने के साथ ही साथ Un-Hide भी हो चुकी है.
  • इस प्रकार आप अपने व्हात्सप्प चैट को आसानी से hide कर सकते हो.
व्हात्सप्प चैट हाईड कैसे करे
व्हात्सप्प चैट हाईड कैसे करे

निष्कर्ष:

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को Whatsapp Chat Hide Kaise Kare के बारे में अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते हो. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button