AppsHow ToJio

Jio Number Ki Call Details Kaise Nikale | जिओ नंबर की कॉल डेटेल्स कैसे निकाले

Jio number ki call details kaise nikale - जिओ की कॉल डेटेल्स निकालने के लिए MyJio ऐप को डाउनलोड करके आप अपनी Call डेटेल्स निकल सकते है.

दोस्तों क्या आप सभी अपने Jio Number Ki Call Details निकालना चाहते हैंतो आप बिल्कुल सही पोस्ट तक पहुंच चुके हैं आज मैं आप सभी को बताऊंगा कि कैसे आप सभी अपने जिओ नंबर की कॉल डिटेल निकाल सकते हैं

JIO Call Details Kaise Nikale – Outgoing Calls History

डिटेल निकालने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा तभी जाकर आप सफलतापूर्वक कॉल डिटेल निकाल सकते हैं दोस्तों अगर आप इस पोस्ट को ध्यान से पड़ेंगे तो यहां पर मैंने बहुत ही आसान भाषा में आप सभी को यह समझाया हूं कि कैसे आप सभी अपने मोबाइल से खुद का या किसी और का भी जिओ कॉल डिटेल कैसे निकाल सकते हैं

Jio Number Ki Call Details निकालने के लिए क्या चाहिए?

  1. Smartphone
  2. MyJio App
  3. Mobile Number
  4. Internet
  5. OTP Verification

Step 1. सबसे पहले Google Play Store से आपको एक MyJio App Install करनी है।
Step 2. अब MyJio App को Open करिए।
Step 3. जितने भी Permission मांग रहा है सबको Allow कर दीजिये।
Step 4. अब MyJio में Login होने के लिए Jio Number को Verify करना होगा।
Step 5. जिस Jio Mobile नंबर की Call Details को निकालना है उसको Enter करिए, सफलतापूर्वक Login कर लीजिये।

दोस्तों आपने अब Login करलिया लिया है तो अब हम सीखेंगे की कैसे

Jio Ki Call Details Nikale

Step 6. तीन लाइन के option पर क्लिक कीजिये
Step 7. My Statement पर क्लिक कीजिये
Step 8. अब आप एक महीने के Date रेंज को सेट कर लीजिये

नोट: यहा से आप देख सकते है, डाउनलोड के लिए आप डाउनलोड के ऑप्शन को select कीजिये

Step 9. Submit पर क्लिक कीजिये
Step 10. अब आप Usage के option में जाए
Step 11. Voice के option पर क्लिक कीजिये

दोस्तों finally आप अपने फ़ोन में Jio Number Ki Call Details Nikal लिए तो यही एक मात्र तरीका है जिससे आप Call Details निकाल सकते है

निचे वीडियो है इसे देख कर आप ये सारे स्टेप complete कर लीजिये और Jio Number Ki Call Details Kaise Nikale आपने सिख लिया होगा।

Unknown app
Unknown app
Price: Free
  • Unknown app Screenshot
  • Unknown app Screenshot
  • Unknown app Screenshot
  • Unknown app Screenshot
  • Unknown app Screenshot
  • Unknown app Screenshot

Rajaram Prasad ( Owner )

It's me Rajaram Prasad Founder and CEO of TechFdz.com and Tech YouTuber with 2.9M Subscribers at Sikhe All In Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button