Instagram Typing Not Showing – instagram typing समस्या को सही करने के लिए आपको सबसे पहले अपने chat box का screenshot ले लेना है और उसके बाद आपको अपनी profile में आकर 3 लाइन पर क्लिक करके Settings and Privacy पर क्लिक करना है. इसके बाद आपको Help पर क्लिक करके Report a Problem आप्शन पर क्लिक करना है. अब Shake Phone to Report a Problem को डिसएबल करके Report a Problem पर क्लिक करके Include and Continue पर क्लिक करना है. अब आपको जोभी समस्या आ रही आपको उसको लिखना है और उसके बाद आपको अपना screenshot को अपलोड करके सेंड पर क्लिक कर देना है.
ये तो आप सभी को पता ही है की आज के समय instagram पर हर उम्र के लोग देखने को मिल जायेगें, ऐसे में वो चाहे स्टूडेंट्स को या फिर कोई bussinessman या फिर कोई कर्मचारी हो क्यों न हो. ऐसे में instagram भी अपने user के experience को और भी बेस्ट बनाने के लिए समय समय पर instagram में नए नए अपडेट लाते ही रहता है. जिसके चलते ऐसे में कई बार हमे bugs का भी सामना करना पड़ता है. जिसके चलते अभी के समय बहुत से instagram user को typing not showing समस्या देखने को मिल रही है.
Contents
Instagram Typing Not Showing
अगर आपको भी typing not showing in instagram समस्या देखने को मिल रही है और आप उसको फिक्स करना चाहते हो, लेकिन आपको नही पता है की क्यों typing indicator not working समस्या देखने को मिल रही है और instagram typing not showing समस्या को फिक्स कैसे करे, जिस कारन आप आय दिन गूगल पर why typing is not showing in instagram या फिर typing indicator not working कैसे सही करे आदि लिख कर सर्च करते रहते हो तो ऐसे में ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको आसान शब्दों में instagram typing not showing को फिक्स करने के बारे में बताएगें. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे. जिससे की आप instagram में typing not showing समस्या को solve कर सको.
Why Typing Is Not Showing In Instagram ?
Instagram अपने user को बेस्ट experience देने के लिए समय समय पर अपडेट निकालता रहता है, जिसके चलते ऐसे में कई बार कुछ खामियां (कमियां) रह जाती है, जिसके चलते ऐसे में Instagram user को कई प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ता है, जिसको हम बग्स (Bugs) के नाम से जानते है. इसी बिच आज कल बहुत से instagram users को उनके chat box में टाइपिंग वाला फीचर ही देखने को नही मिल मिल रहा है, जिससे की user को पता लग सके की सामने वाला कुछ टाइप कर भी रहा है या नही. जोकि ये भी एक bugs ही है, अगर आपको भी ये समस्या देखने को मिल रही है और आप इसको सही करना चाहते हो, तो ऐसे में आपको इसके लिए instagram team को कंप्लेंट करनी होगी.
Instagram Typing Not Showing को कैसे सही करे ?
यदि आपके instagram में किसी के साथ चैटिंग पर बात करते समय टाइपिंग नही show हो रही है और आप इसको सही करना चाहते लेकिन आपको नही पता है की typing not showing in instagram को कैसे फिक्स करे तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो.
- अगर आपको भी instagram typing indicator not working का error देखने को मिल रहा है तो ऐसे में आपको सबसे पहले अपने instagram app में आ जाना है और उसके बाद आपको अपने किसी भी chat के सेक्शन में आ जाना है, लेकिन याद रहे वो ऑनलाइन होना जरुरी है और उसके साथ ही साथ वो आपके साथ current time में बात कर रहा हो.
- आपको उसका एक screenshot ले लेना है और उसके बाद आपको chat box से बाहर आ जाना है.
- इसके बाद आपको अपने Instagram की profile में आ जाना है और उसके बाद आपको 3 लाइन पर क्लिक करना है.
- अब इसके बाद आपको Settings and Privacy वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपको स्क्रीन को क्रॉल करके लास्ट में आकर Help वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
- अब आपको Report a Problem वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद अब आपको Shake Phone to Report a Problem वाले आप्शन को डिसएबल कर देना है.
- फिर आपको Report a Problem वाले आप्शन पर क्लिक कर देना है.
Instagram Ban News Today in Hindi | Instagram Ban News Date | Instagram Ban News Fake Or Real
Instagram Typing Not Showing
- अब Include and Continue वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपको instagram में जोभी समस्या आ रही है आपको उसको लिख देना है और उसके बाद आपको उसी के निचे एक Screenshot दिखाई देगा. जिसको आपको Cut कर देना है और उसके बाद आपको अपने chat box का screenshot अपलोड करना है, जिसके लिए आपको upload वाले आप्शन पर क्लिक करना है और अपने screenshot को सेलेक्ट कर लेना है.
- इसके बाद आपको send वाले आप्शन पर क्लिक कर देना है. अब इसके बाद instagram की टीम की तरफ से आपके अकाउंट की डिटेल्स को वेरीफाई किया जायेगा और उसके बाद आपकी समस्या को solve कर दिया जायेगा.
Note: यदि फिर भी Instagram Typing Not Showing समस्या solve नही होती है तो ऐसे में आप अपने करने instagram को अपडेट कर सकते हो और उसके साथ ही साथ आपको अपने instagram के उपर long press करके उसके बाद app info वाले आप्शन में जाकर clear Cache और Clear Data पर क्लिक करना है.
निष्कर्ष: Instagram Typing Not Showing
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को instagram typing not showing व् why typing is not showing in instagram के बारे में अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.