Free Fire Download Nahi Ho Raha Hai – अगर आपका भी फ्री फायर डाउनलोड नहीं हो रहा है तो आपको i button के उपर क्लिक करके अपने डाटा और कैशै दोनों को क्लियर करे. इसके अलावा आपको ये भी चेक करना है की आपके प्ले स्टोर का डाटा यानि की इन्टरनेट तो ऑफ नहीं है. अगर ऑफ है, तो आप उसको भी on कर ले. इसके बाद आपका फ्री फायर गेम डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा.
जैसा की आप सभी को पता है की इस समय मार्किट में कुछ गिनी चुनी गेम्स का ही बोलबाला है. जिन गेम्स में से एक ये फ्री फायर भी है. जिसके पीछे लोग दीवाने हुए पड़े है और अपना आधे से ज्यादा समय इस फ्री फायर गेम को खेलकर बिताते है.
Contents
Free Fire Download Nahi Ho Raha Hai
लेकिन समस्या तो तब आती है, जब कोई नया यूजर फ्री फायर गेम को डाउनलोड करना चाहता है या फिर कोई यूजर अपनी फ्री फायर डिलीट कर उसको पुनः डाउनलोड करता है, लेकिन तब वो गेम उस व्यक्ति से डाउनलोड ही नही होती है और उसको pending या insufficient storage का एरर देखने को मिलता है.
अगर आपको भी यही समस्या का सामान करना पड़ रहा है और आप इस फ्री फायर को डाउनलोड करना चाहते हो, तो ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको Free Fire Install Problem को कैसे Fix करे, उसके बारे में बारीकी से बताएगें. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे, तो आते है सीधे मुद्दे पर और जानते है की Free Fire Download Problem कैसे सही करते है.
Free Fire Download Nahi Ho Raha Hai
अगर आपके फ़ोन में फ्री फायर डाउनलोड नहीं हो रहा है, तो आप हमारे द्वारा बताये गये तरीके का इस्तेमाल कर सकते हो. जहाँ पर हमने आपको 3 तरीके बताये है. जिसकी मदद से आप अपने फ्री फायर न डाउनलोड होने की समस्या को जड़ से ख़त्म कर सकते हो.
पहला तरीका
Step 1. अगर आपके प्ले स्टोर से फ्री फायर डाउनलोड नहीं हो रहा हैं तो आपको अपने प्ले स्टोर से बेक आ जाना है और उसी प्ले स्टोर के उपर लॉन्ग प्रेस करना है.
Step 2. अब इसके बाद i button पर क्लिक करना है, लेकिन याद रहे, यहाँ जरुरी ही नहीं की आपके फ़ोन में भी i बटन ही दिखाई दे. बल्कि इसकी जगह app info भी देखने को मिल सकता है. आपको उसी के उपर क्लिक कर देना है.
Step 3. और फिर Storage Usage के उपर क्लिक करना है.
Step 4. इसके बाद clear cache के उपर क्लिक करके फिर उसके बाद clear data के उपर क्लिक करना है.
Step 5. अब आपको delete बटन पर क्लिक करना है.
डाटा का ऑफ रहना
Step 1. आपको अपने प्ले स्टोर के उपर लॉन्ग प्रेस करके i button के उपर क्लिक करना है.
Step 2. इसके बाद data usage पर क्लिक करना है.
Step 3. फिर आपको देखना है की, आपका मोबाइल डाटा कही ऑफ तो नहीं है, अगर ऑफ है, तो आप इसको on कर ले.
नोट – ध्यान रहे, आपको अपने मोबाइल डाटा और वाईफाई डाटा दोनों को ही on रखना है. तभी आप फ्री फायर को डाउनलोड कर सकोगे.
दूसरा तरीका –
Step 1. अगर अभी भी तक आपका फ्री फायर डाउनलोड नहीं हो रहा है तो आपको अपने प्ले स्टोर में आ जाना है और प्रोफाइल के उपर क्लिक करना है.
Step 2. इसके बाद My apps and game वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
यह भी पढ़े – Paytm Payments Bank Ban News, Why Paytm Bank Banned
यह भी पढ़े – आप घरेलू उद्योग के विषय में क्या जानते हैं? | Aap Gharelu Udyog Ke Vishay Me Kya Jante Hai?
Step 3. और फिर see details के उपर क्लिक करना है.
Step 4. इसके बाद आपको देखना है की कही कोई app background में अपडेट तो नहीं हो रहा है.
Step 5. अगर अपडेट हो रहा है, तो आपको उन सभी apps को स्टॉप कर देना है. यानि की अपडेट होने से रोकना है.
Step 6. इसके बाद आपका फ्री फायर गेम डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा.
तीसरा तरीका –
अगर अभी भी आपका फ्री फायर डाउनलोड नहीं हो रहा है या डाउनलोड होते होते बीच में ही कट जा रहा है तो आपको अपने मोबाइल की स्टोरेज को चेक करना है की कही आपके फ़ोन की स्टोरेज फुल तो नही है. अगर आपके फ़ोन की स्टोरेज फुल है तो उसको खाली कर ले. उसके बाद आपका फ्री फायर डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा.
नोट – ध्यान रहे, आपको अपने फ़ोन को भी समय समय पर अपडेट करते रहना चाहिए, क्युकी अगर आप अपने फ़ोन को अपडेट नही करते हो, तो आपके फ़ोन में एप्लीकेशन सही से वर्क नहीं करेगें. ऐसे में फर्क नहीं पड़ता है की वो App Play Store है या फिर Youtube.
हमे उम्मीद है की आपको Free Fire Download Nahi Ho Raha Hai के बारे में अच्छे से जानकारी मिल चुकी होगी. अगर अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें कमेंट्स में बता सकते हो. हमे आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.