SSLC Roll Number Kya Hota Hai | SSLC Roll Number Kya Hai ?

SSLC Roll Number Kya Hota Hai – यह एक रोल नंबर होता है, जोकि आपको 10वी और 12वी कक्षा के बोर्ड एग्जाम देने के लिए प्रदान किया जाता है. उसी को हम SSLC Roll Number के नाम से जानते है. लेकिन ये तभी काम आता है जब कही आप कोई गवर्नमेंट जॉब जैसे पुलिस आदि के लिए अप्लाई करते हो.
जैसा की आप सभी को पता ही है हमारे देश में नए नए इंडस्ट्री में जॉब्स निकलती ही रहती है, जिसके लिए सभी लोग Apply करते रहते है लेकिन इस जॉब को अप्लाई करने के लिए पहले से ही एक criteria fix किया हुआ होता है, जोकि क्वालिफिकेशन based होती है. ऐसे में इस बात का फर्क नहीं पड़ता की आप फौज में जा रहे हो या फिर पुलिस कांस्टेबल के लिए अप्लाई कर रहे हो.

परन्तु फॉर्म को भरते समय आपको अक्सर SSLC Roll Number देखने को मिलता है और ऐसे में बहुत से लोगो को ये ही नहीं समझ आता है की आखिरकार ये SSLC Roll Number क्या है और ये रोल नंबर तो हमे दिया ही नहीं गया है तो हम इस section में क्या डाले.
अगर आप भी जानना चाहते हो की SSLC Roll Number क्या है तो ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे, तो आते है सीधे मुद्दे पर और जानते है की SSLC Roll Number Kya Hota Hai.
Contents
SSLC Roll Number Kya Hota Hai ?
एसएसएलसी रोल नंबर एक विशेष पहचान पंजीकरण संख्या / नंबर होता है और SSLC की फुल फॉर्म Secondary School Leaving Certificate होता है. लेकिन आप इस बात को लेकर कंफ्यूज ना हो की ये रोल नंबर तो हमें दिया ही नहीं गया है. बल्कि ये वही रोल नंबर है, जोकि आपके 10वीं कक्षा के बोर्ड एग्जाम को देने के लिए प्रदान किया गया था.
आपको इस एसएसएलसी रोल नंबर की तभी आवश्कता होती है, जब आप कही सरकारी नौकरी जैसे की पुलिस कांस्टेबल आदी के लिए अप्लाई करते हो और उसके लिए आपको अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना पड़ता है तो आपको उस समय अपना यही एसएसएलसी रोल नंबर डालना होता है. जिसके बाद ही आप एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हो.
SSLC Roll Number कैसे पता करे ?
अगर आप अपना एसएसएलसी रोल नंबर भूल गये है तो आप इसके लिए अपने स्कूल के सर्टिफिकेट और एडमिट कार्ड को देख सकते हो. जोकि आपको 10वीं कक्षा को उन्तीर्ण करते समय दिया गया था. अगर आपके स्कूल के डाक्यूमेंट्स भी नहीं मिल रहे है तो आप अपने स्कूल/कॉलेज के प्रिंसीपल के साथ contact कर सकते हो. जोकि आपको आपका एसएसएलसी रोल नंबर प्रदान करने में आपकी मदद कर सकते है.
एसएसएलसी रोल नंबर से पुलिस कांस्टेबल का एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करे ?
अगर आप भी पुलिस कांस्टेबल का एडमिट कार्ड डाउनलोड करना चाहते हो, लेकिन आपको नहीं पता है की एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करे, तो आप निचे दिए गये पॉइंट्स को फॉलो कर सकते हो.
Step 1. आपको गूगल में आकर Sarkari Ujala लिख कर सर्च कर उसी की ऑफिसियल वेबसाइट में आ जाना है.

Step 2. इसके बाद आपको UP Police Constable Admit Card – 2024 Out के उपर क्लिक करना है.

Step 3. अब आपको Download Admit Card के सामने Link 2 के उपर क्लिक करना है.

Step 4. और Registration No वाले section में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालना है.
Step 5. फिर अपनी जन्म तारीख ऐड कर लेना है.
यह भी पढ़े – Bhavatharini Child Name, Husband Photos, Family Photos
यह भी पढ़े – Kya Paytm Band Ho Raha Hai | Paytm Kab Band Hoga
Step 6. इसके बाद SSLC Roll Number सेक्शन में अपना दसवीं या बारहवी कक्षा का रोल नंबर ऐड करना है.
नोट – ध्यान रहे, आपको अपने Admit Card को डाउनलोड करने के लिए अपना रोल नंबर या फिर अपनी जन्म तारीख में से कोई एक ही ऐड करना है. दोनों ऐड करने की कोई भी जरुरत नहीं है.
Step 7. काप्त्चा कोड ऐड करके login के उपर क्लिक करना है.

Step 8. अब admit card के उपर क्लिक करना है.

Step 9. और एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए print बटन के उपर क्लिक करना है.

निष्कर्ष – SSLC Roll Number Kya Hota Hai
हमे उम्मीद है की आपको SSLC Roll Number Kya Hota Hai और SSLC Roll Number से पुलिस कांस्टेबल का एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करे के बारे में अच्छे से समझ आया होगा. अगर भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो तो आप हमसे कमेंट्स में पूछ सकते हो. हम आपके सभी सवालों का जवाब देने में आपकी मदद करेगें.
One Comment