How To

कैसे पता करें कि आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक है?

Pan Card Aadhar Card Se Link Hai Ya Nahi Kaise Pata Kare – पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं इसे चेक करने के लिए अपने मोबाइल में गूगल ऐप्प ओपन कीजिये. फिर सर्च कीजिए Pan Aadhaar Link Status Check. Income Tax की वेबसाइट पर जाना है. अब Home के ऑप्शन पर क्लिक करें. Link Aadhaar Status पर क्लिक कीजिए. फिर Pan card नंबर और आधार नंबर डालकर. इसके बाद View Link Aadhaar Status पर क्लिक करना है. अगर आपका Pan Aadhaar Link होगा तो बता देगा की आपका Pan Card Aadhar Card से Link already है.

कैसे पता करें कि आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक है? – अगर आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो गवर्नमेंट के हिसाब से आपका पैन कार्ड 31 मार्च 2023 के बाद किसी भी काम के लायक नहीं रहेगा. वह पूरी तरीके से डिस्मेंटल हो जाएगा यानी कि बंद हो जाएगा.

तो अगर आप सभी को भी डर लग रहा है कि क्या मेरा आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक है या नहीं है तो इसे हम कैसे चेक कर सकते हैं. तो इसको चेक करना बहुत ही सिंपल आसान तरीका है मैंने कुछ स्टेप्स बताए हैं और साथ ही साथ मैंने आपको एक वीडियो क लिंक भी दिया हूं उस वीडियो को देखकर आप सभी ये जान सकते है की आपका आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक है या नहीं यह चीज चेक कर सकते हैं.

Pan Card Aadhar Card Se Link Hai Ya Nahi Kaise Pata Kare वीडियो

कैसे पता करें कि आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक है?

पैन कार्ड आधार कार्ड लिंक है या नहीं इसे चेक करने के लिए अपने मोबाइल में गूगल ऐप्प ओपन कीजिये.

  1. यहाँ सर्च कीजिए Income Tax Pan Card Link Aadhaar Card.
  2. सबसे पहले वाली Income Tax की ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करना है.
  3. अब Home के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  4. इसके बाद आपको ‘लिंक आधार स्टेट्स’ (Link Aadhaar Status) पर क्लिक करना होगा.
  5. फिर आपके सामने एक नई पेज खुलेगी.
  6. इसमें आपको अपना Pan card नंबर और आधार नंबर डालना है.
  7. इसके बाद View Link Aadhaar Status पर क्लिक करना होगा.
  8. अगर आपका Pan Aadhaar Link होगा तो बता देगा की आपका Pan Card Aadhar Card से Link already है.

इसी तरह से आप अपने Income Tax Pan Card Link Aadhaar Card वेबसाइट से चेक कर सकते है कि Pan Card Aadhar Se Link Hai Ya Nhi.

यह पोस्ट भी पढ़े – Patna Junction Viral Video Download Link यहाँ है.

पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं कैसे जाने (SMS से)

पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं इसे जानने के लिए ऑफलाइन भी एक तरीका है.

पैन-आधार लिंक स्टेटस चेक करने के लिए आपको अपने फोन नंबर से एक मैसेज भेजना होगा. मैसेज ऐप ओपन करें फिर UIDPAN < अपना 12 अंक का आधार नंबर लिखे > < अपना 10 अंक का पैन नंबर लिखे > फिर इसे 567678 या 56161 नंबर पर भेजना है. आपका पैन कार्ड आधार से लिंक है या नहीं आपको मैसेज पर जानकारी मिल जाएगी.

निष्कर्ष:

पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं इसे चेक करने के लिए अपने मोबाइल में गूगल ऐप्प ओपन कीजिये. फिर सर्च कीजिए Pan Aadhaar Link Status Check. Income Tax की वेबसाइट पर जाना है. अब Home के ऑप्शन पर क्लिक करें. Link Aadhaar Status पर क्लिक कीजिए. फिर Pan card नंबर और आधार नंबर डालकर. इसके बाद View Link Aadhaar Status पर क्लिक करना है. अगर आपका Pan Aadhaar Link होगा तो बता देगा की आपका Pan Card Aadhar Card से Link already है.

Rajaram Prasad ( Owner )

It's me Rajaram Prasad Founder and CEO of TechFdz.com and Tech YouTuber with 2.9M Subscribers at Sikhe All In Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button