BusinessEducation

आप घरेलू उद्योग के विषय में क्या जानते हैं? | Aap Gharelu Udyog Ke Vishay Me Kya Jante Hai?

Aap Gharelu Udyog Ke Vishay Me Kya Jante Hai: ऐसा बिज़नेस जोकि आप घर से चला (Run) सकते हो, उस उद्योग को ही घरेलु उद्योग (कुटीर) कहते है. इसमें आपका इन्वेस्टमेंट बहुत ही कम या फिर ना के बराबर लगता है. जिसको आप अपने हिसाब से कण्ट्रोल कर सकते हो और जरूरत पड़ने पर आप जितना मर्ज़ी उतना expand कर सकते हो.

जैसा की आप सभी को पता ही है की हर कोई अपना बिज़नेस करना चाहता है लेकिन लोगो को बिज़नेस से जुडी बेसिक जानकारी तक नहीं होती नही, जिसके चलते लोग अक्सर आप घरेलू उद्योग के विषय में क्या जानते हैं? या फिर घरेलु उद्योग क्या होता है आदि लिख कर गूगल में सर्च करते रहते है.

Aap Gharelu Udyog Ke Vishay Me Kya Jante Hai
Aap Gharelu Udyog Ke Vishay Me Kya Jante Hai

यदि आप भी उन्ही लोगो में से एक हो तो ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको Aap Gharelu Udyog Ke Vishay Me Kya Jante Hai के साथ ही साथ टॉप 10 घर से शुरू करने वाले बिज़नेस के बारे में भी बताएगें. जिसको आप कभी भी घर से शुरू कर सकते हो. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे. जिससे की आपको घरेलु उद्योग से जुड़ी जानकारी अच्छे से मिल सके.

घरेलु उद्योग क्या है?

घरलू उद्योग घर से शुरू करने वाला एक काम है, जिसको आप अपनी जरुरत के हिसाब से expand करते हो. जिसके चलते हम इसको हिंदी में उद्योग कहते है. अगर आप घर से कोई भी काम शुरू करते हो, जिससे की लोगो की need full fill हो रही है तो उस उस उद्योग को हम घरेलु उद्योग के नाम से ही बोलते है.

Aap Gharelu Udyog Ke Vishay Me Kya Jante Hai ?

घरेलू उद्योग एक ऐसा उद्योग है, जिसको आप घर बैठे ही शुरू कर सकते हो यानि की इसमें आपको कोई भी ज्यादा manpower की जरुरत नहीं होती है और ना ही आपको कही ऑफिस या दूकान रेंट पर लेने की जरुरत होती है, बल्कि आप इस काम को खुद के घर में ही रहकर शुरू कर सकते हो. इसके लिए आपको ज्यादा पैसे की भी जरुरत नहीं होती है.

इसकी जगह अगर हम अपना कोई काम अपने घर से बाहर करते है तो उसके लिए हमे सबसे पहले एक जगह लेनी होगी और उसके साथ ही साथ वो सभी जरुरी चीज़े लेनी पड़ जायेगी जैसे की टेबल, कुर्सी और भी जरुरी चीज़े, जोकि घर में रहते हुए आपको ये सभी चीज़े जरुरत भी नहीं होगी.

लेकिन ये इस बात पर निर्भर करता है की आपने कौन सा बिज़नेस शुरू किया है. क्युकी सभी बिज़नेस में लगने वाली चीज़े अलग अलग होती है जोकि आपके बिज़नेस में उस चीज़ की खपत कैसे हो रही है उस बात पर निर्भर करता है.

टॉप 10 घरेलु उद्योग, जिसमे कम से कम इन्वेस्टमेंट की जरुरत हो?

  1. होटल (टिफिन सर्विस)
  2. ट्‌यूशन (घर से पढ़ाना शुरू कर सकते हो)
  3. सिलाई करना और सिखाना
  4. करियाना दूकान
  5. योगा क्लास
  6. डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी
  7. वेडिंग प्लानिंग
  8. ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग
  9. शेयर मार्किट (इन्वेस्टर)
  10. बेकरी

यह भी पढ़े – प्रायोगिक अभिलेख पुस्तिका एवं मौखिकी। Prayogik Abhilekh Pustika Avn Maukhik ?

यह भी पढ़े – Income Tax Officer Kaise Bante Hai | इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बनते है?

घरेलु उद्योग के फायदे और नुक्सान क्या है ?

अगर आप घर से ही बिज़नेस शुरू करना चाहते हो तो आपको सबसे पहले उससे जुड़े फायदे और नुक्सान के बारे में भी जरुर जान लेना चाहिए. जोकि हमने आपको निचे पॉइंट्स को उसके फायदे और नुक्सान के बारे में बताया है.

फायदे:

  1. अगर आप घर से ही खुद का बिज़नेस शुरू करते हो तो आप एक आत्मनिर्भर व्यक्ति बन जाते हो.
  2. जितना भी प्रॉफिट होता है वो सीधे आपकी जेब में ही आता है.
  3. अगर आपको कभी किसी प्रकार की कोई समस्या भी हो जाती है, तो आपको किसी और से छुट्टी की परमिशन नही लेनी पड़ती है.
  4. आपको कोई भी एक्स्ट्रा स्टाफ भी रखने की भी जरुरत नहीं होती, बल्कि आप अपने घर के मेम्बर्स के साथ मिलकर इस बिसनेस को कण्ट्रोल कर सकते हो.
  5. आप शॉप रेंट और शॉप के लिए जरुरत टेबल कुर्सी आदि के झंझट से भी बच सकते हो.

Aap Gharelu Udyog Ke Vishay Me Kya Jante Hai

नुक्सान:

  1. अगर आप खुद ही घर से बिज़नेस शुरू करते हो, तो आपको सबसे पहले बिज़नेस शुरू कैसे करते है, उसके बारे में अच्छे से जानकारी होनी जरुरी है. क्युकी अगर आपको अपने बिज़नेस के बारे में सही से जानकारी नहीं है तो आप घाटे में भी जा सकते हो.
  2. आपको खुद से ही अपनी मार्किट निर्धारित करनी होगी, की आप अपने बिज़नेस को कितना आगे तक बढ़ाना चाहते हो.
  3. यदि किसी भी प्रकार का कोई भी नुस्कान होता है तो वो सब आपको ही भरना पड़ेगा.
  4. घर से बिज़नेस शुरू करने का सबसे बड़ा नुक्सान भी यही है की आप घर से बिज़नेस शुरू कर रहे हो, क्युकी जब आप घर से बिज़नेस शुरू करते हो तो उसके बारे में ज्यादा लोगो को जानकारी नहीं होती है. जिसके लिए आपको अपनी मार्केटिंग करनी पड़ जाती है, क्युकी आप अपने घर से काम कर रहे होते हो तो ज्यादा लोगो को आपके बारे में नहीं पता होता है. जिसके चलते मार्केटिंग में आपके काफी पैसे चले जाते है.

निष्कर्ष – Aap Gharelu Udyog Ke Vishay Me Kya Jante Hai

हमे उम्मीद है की आपको Aap Gharelu Udyog Ke Vishay Me Kya Jante Hai से जुडी जानकारी अच्छे से समझ आई होगी. अगर अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो तो आप हमे कमेंट्स में बता सकते हो. हम आपके सवालों का जवाब देने में आपकी मदद करेगें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button