AppsHow ToPhoto Editing

Photo Ko Clean Kaise Kare ? Photo Ko Sundar Kaise Banaye ?

हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में जानगे की photo ko clean kaise kare यानि की photo ko sundar kaise banaye, जब से मार्किट में internet आया है इस internet की वजह से हमारे देश की काया ही पलट गयी है ! जिसके चलते आज के समय सभी लोग internet पर ज्यादातर Active रहने लगे है और लोगो को दिखाने के लिए खुद के अच्छे अच्छे photos upload करने लगे है जिससे की उनको और ज्यादा से ज्यादा likes मिल सके ! जिसके चलते सभी लोग अपनी photos को और ज्यादा best से best edit करना चाहते है लेकिन सही जानकारी ना होने के कारन अपनी photo को सही से edit नही कर पाते है !

ऐसे में यदि आप एक social media influancer है या बनने की सोच रहे है तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत खास होने वाले है, क्युकी social media influancer हमेशा अपने followers के लिए हमेशा खुद की photos और videos के साथ update रखता है, जिसके चलते ऐसे में उसको अपनी photo को editing करने की जरुरत होती है लेकिन उनको सही से photo editing ना आने के कारन या फिर time न होने के कारन अपनी photo editing बाहर किसी को देनी होती है जिससे की वो उसके लिए best से best photo editing कर सके, जिसके बदले में वो आपसे charge करते है !

दूसरी तरफ कुछ ऐसे लोग होते है जो बार बार photo editing करवाने के लिए पैसे नही दे सकते है या देना नही चाहते तो ये post बिलकुल आपके लिए ही बनी है ! इसलिए हमारे साथ इस पोस्ट में हमारे साथ बने रहे, जहाँ पर हम आपको photo ko sundar kaise banaye के साथ ही साथ Top 10 Photo ko Saaf karne wala Apps के बारे में बतायेगे ! जिससे की आप अपनी मनपसंद apps की मदद से अपने हिसाब से best photo edit कर सको !

Photo ko Sundar kaise banaye

Photo ko Sundar kaise banaye ?

यदि आप भी अपनी photo को edit करना चाहते हो जिससे की आपकी photo देखने में सुन्दर और attractive लगे, लेकिन आपको नही पता है की photo edit करके face ko clean kaise kare तो आप हमारे द्वारा बताये गये steps को step by step follow कर सकते हो, जहाँ पर हम आपको photo ko sundar kaise banaye के बारे में बारीकी से बतायेगे !

  • सबसे पहले आपको picsart app के अंदर आ जाना है, यदि आपके पास picsart नही है तो आप इसके google play store से download कर सकते है ! picsart app download करने के बाद आप इस app को open कर ले !
  • picsart app को open करने के बाद आपके सामने picsart का home page दिखाई देगा, जहाँ पर आपको कई सारे option देखने को मिलेगे !
  • अब आपको photo को edit करने के लिए Edit a Photo वाले option पर click करना होगा, Edit a Photo पर click करते ही ये आपको आपके phone की gallary में ले जायेगा, जहाँ पर आपको जिस भी photo को edit करना चाहते है उसको select कर लेना है !
  • select करते ही आपके सामने एक new page open होगा जहाँ पर आपके द्वारा select की हुई photo आपके सामने आ जाएगी, उसके साथ ही साथ photo editing के features आपको bottom bar में दिखाई देंगे !
  • अब आपको अपनी photo को edit करने के लिए निचे दिखाई दे रहे tool वाले option पर click करना है, tool पर click करते ही आपके सामने कई और सारे editing tool दिखाई देंगे, अब आपको अपनी photo की brightness बढ़ाने के लिए Curves वाले option पर click और उसके बाद आपको अपने हिसाब से dot को crawl करके अपने हिसाब से brightness बढ़ा सकते हो ! जैसा की आप निचे image में देख सकते है !
Photo ko Clean kaise kare
Photo ko Clean kaise kare
  • इसके अलावा आप tool पर click करके clone tool का उपयोग कर सकते हो, जिसके उपयोग से आपकी images Mirror Effect में हो जाएगी जैसा की आप निचे images में देख सकते है !
photo ko sundar kaise banaye
photo ko sundar kaise banaye

Mobile Se Photo Ko Clean Kaise Kare

  • इसके अलावा आप Stretch tool का भी उपयोग कर सकते हो, जिसकी मदद से आप किसी भी element की डायरेक्शन change कर सकते हो !
  • इसके बाद अब आपको tool को left side swipe कर सकते हो जहाँ पर आपको और भी बहुत सारे option देखने को मिलेगे जैसे की effects, bg remover यानि की background remover आदि !
top 10 photo sajane wala apps chahie
top 10 photo sajane wala apps chahie
  • अपनी image को edit करने के बाद आपको save करने के लिए top bar में right side दिखाई दे रहे arrow पर click करना होगा !
  • arrow पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको निचे bottom में save का button दिखाई देगा, आपको उस save button पर click करना है !
  • save button पर click करते ही आपके सामने एक popup screen open होगी, जहाँ पर आपको 2 option दिखाई देंगे ! यदि आप अपनी photo को picsart के photo store में save करना चाहते तो आप Upload Privately पर click कर सकते है यदि अप खुद के phone store में save करना चाहते है तो आपको उसके निचे दिए हुए save button पर click करके अपनी photo save कर सकते हो ! इस प्रकार से आप खुद की photo के साथ ही साथ आप दुसरो photo भी edit कर सकते है !
Top 10 Photo ko Saaf karne wala Apps
Top 10 Photo ko Saaf karne wala Apps

Read More : Free Fire Mobile Update Kaise Kare in Hindi ?

Read More : Dusre Ka WhatsApp Kaise Dekhe in Hindi ?

Top 10 Photo ko Saaf karne wala Apps ?

यदि आपको भी top 10 photo sajane wala apps chahie, जिसके चलते आप खुद से अपनी photo edit कर सको, लेकिन आपको नही पता है की top 10 best chehra saaf karne wala apps कौन कौन से है जिससे की आप अपनी photo gora कर के बहुत अच्छे से edit कर सको ! इसलिए आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को पढ़ सकते है, जहाँ पर हम आपको top 10 photo saaf karne wala apps के बारे में बताया है, जिसकी मदद से आप अपनी photo और भी ज्यादा attractive बना सकते हो !

  • Picsart
  • Snapseed
  • Adobe Lightroom : Photo Editor
  • LightX Photo Editor & Photo Effects
  • Photoshop Express Photo Editor
  • Beauty Camera with PhotoEditor
  • YouCam Perfect Photo Editor
  • Photo Studio
  • B612 Camera & Photo / Video Editor
  • Photo Editor – Polish

QnA in Hindi

beauty camera download karna hai kaise kare ?

आपको अपने फोन में beauty camera download करने के लिए google play store पर जाना होगा और वहां पर search bar में beauty camera के search करके आसानी से download कर सकते है !

photo ko sundar kaise banaye ?

photo को सुन्दर बनाने के लिए आप picsart जैसे photo editor tool का उपयोग कर सकते हो !

किस app से photo ko black and white kaise kare ?

अगर आप अपने photo ko black and white करने के लिए आप Picsart और beauty cam जैसे app का उपयोग कर सकते है !

photo को gora करने वाला कौन सा app best है ?

picsart और beauty cam app photo को gora करने वाला app best है, जिसकी मदद से आप आसानी से photo को gora कर सकते हो !

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को Photo ko Sundar kaise banaye व् Photo ko Clean kaise kare अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरुर बता सकते है ! हमें आपके सभी सवालो का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button