WhatsApp Status Mute Karne Se Kya Hota Hai | WhatsApp Status Hide Kaise Karte Hain | WhatsApp Status Mute Kaise Hataye ?
WhatsApp Par Hide Status Kaise Dekhe – व्हाट्सप्प पर हाईड स्टेटस देखने के लिए स्टेटस के ऑप्शन में आकर सबसे नीचे आना होगा, फिर Muted Status के बग़ल में Arrow के ऑप्शन पर टैप करके WhatsApp Hide Status View कर सकते है. उमीद है कि आप जान चुके है की Chupa Hua Status Kaise Dekhe. लेकिन Hide Kiya Hua WhatsApp Status Kaise Dekhe जानने के लिए पोस्ट को पूरा पढ़े.
WhatsApp Status Mute Karne Se Kya Hota Hai – WhatsApp Status Mute करने से आपके whatsapp में किसी भी व्यक्ति का status हाईड किया जा सकता है. ऐसे में अगर आप किसी का भी Whatsapp Status हाईड करना चाहते हो, तो आपको अपने whatsapp में आकर status वाले सेक्शन में आ जाना है और उसके बाद आपको जिसका भी status हाईड या mute करना है. तो उस status के उपर long press करना है और उसके बाद mute पर क्लिक कर देना है. अब इसके बाद आपके whatsapp में उस व्यक्ति का status हाईड हो जायेगा.
ये तो आप सभी को पता ही है की आज के समय सभी लोग whatsapp का इस्तेमाल करते है और ऐसे में लोग अपने whatsapp में ऐसे तरह तरह के status लगाते रहते है, जिससे की सामने वाले को उसके बारे में अपडेट मिल सके और दूसरी तरफ कुछ लोग ऐसे भी होते है, जिनकी गर्लफ्रेंड होती है और वो नही चाहते है की उनके मोबाइल से कोई और व्यक्ति उसकी गर्लफ्रेंड के status देख सके. जिसके चलते ऐसे में वे अपने मोबाइल के whatsapp में status को हाईड करना चाहते हो. ऐसे में यदि आप भी उन्ही लोगो में से हो, जो whatsapp status हाईड करना चाहते हो, लेकिन आपको नही पता है की WhatsApp Status Hide Kaise Karte Hain.
Contents
व्हाट्सएप हाइड स्टेटस कैसे देखें
WhatsApp Par Hide Status Kaise Dekhe – व्हाट्सएप हाइड स्टेटस कैसे देखें इसके लिए आपको नीचे दिये गये वीडियो को देखना है, फिर आप किसी भी muted status को आराम से देख सकते है. लेकिन आप आय दिन गूगल पर WhatsApp Status Mute Karne Se Kya Hota Hai व् WhatsApp Status Hide Kaise Karte Hain या फिर WhatsApp Hide Status How To See तो ऐसे में ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको आसान शब्दों में WhatsApp Status Hide Kaise Karte Hain के साथ ही साथ व्हाट्सएप हाइड स्टेटस कैसे देखें इसके बारे में भी बारीकी से बताएगें. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे.
WhatsApp Status Mute Karne Se Kya Hota Hai
व्हाट्सएप स्टेटस म्यूट करने से आपके whatsapp status में उस व्यक्ति का status दिखना बंद हो जाता है. यानि की whatsapp status हाईड हो जाता है. जिसको आपने mute किया है. इसका उपयोग हमारे लिए तभी बेहतर होता है जब हम चाहते है की हमारे मोबाइल फ़ोन में कोई और व्यक्ति हमारे मोबाइल के whatsapp में हमारे पर्सनल व्यक्ति का कोई भी status न देख सके, जिसको आप status नही चाहते है की आपके फ़ोन में कोई और देख सके, तो ऐसे में whatsapp status mute आपके लिए सबसे बेस्ट है.
Read More: WhatsApp Status Download App | WhatsApp Status Download Kaise Kare Hindi
Read More: CAPTCHA Code Kya Hai, CAPTCHA Meaning in Hindi, Enter CAPTCHA Meaning in Hindi ?
WhatsApp Status Hide Kaise Karte Hain ?
व्हाट्सएप स्टेटस हाइड करने के लिए स्टेटस पर long press करके mute ऑप्शन पर टैप करके किसी भी व्हाट्सएप स्टेटस को Hide करते हैं. यदि आप अभी भी नहीं समझ पाये की WhatsApp Status Hide कैसे करते है. या व्हाट्सएप स्टेटस म्यूट कैसे करें तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो. जिससे की हम आपको आसानी से WhatsApp Status Mute कैसे करे के बारे में बारीकी से बता सकेगें.
व्हाट्सएप स्टेटस म्यूट कैसे करें
- सबसे पहले आपको अपने whatsapp में आ जाना है और उसके बाद आपको आपको status वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
- अब आप जिस भी व्यक्ति का status छुपाना चाहते हो, आपको उसके status के उपर Long Press करना है.
- इसके बाद अब आपको Mute वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
- अब आपका status mute हो गया है यानि की आपके मोबाइल में उस व्यति का status हाईड हो गया है. जिसका आपने अभी – अभी status mute किया है. अब आपके सामने इस व्यक्ति का कोई भी status नही दिखाई देगा. जब तक की आप खुद उसको mute से नही हटाते है.
WhatsApp Status Mute Kaise Hataye ?
यदि आप WhatsApp Hide Status Show बाहर करवाना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की WhatsApp Status Hide Ko Unhide Kaise Kare तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो. जिससे की आप बिना किसी समस्या के WhatsApp Status Mute Ko Unmute Kaise Kare के बारे में जान कर unmute कर सको.
- आपको अपने whatsapp में आ जाना है और उसके बाद आपको status वाले सेक्शन पर क्लिक करके लास्ट में Muted Updates वाले सेक्शन में सामने एरो वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
- अब इसके बाद आपके सामने वे सभी लोग आ जायेगें. जिन – जिन लोगो को आपने whatsapp status mute किया हुआ है.
- अब आपको status mute से हटाने के लिए आपको फिर से उस कांटेक्ट के उपर long press करना है और अब इसके बाद आपको Unmute पर क्लिक कर देना है. अब उस व्यक्ति का status आपके whatsapp status सेक्शन में सामने आ जायेगा, ऐसे में अब जब भी सामने वाला व्यक्ति अपने whatsapp में कोई भी status लगाएगा तो ऐसे में आपके whatsapp में अपडेट हो जायेगा. जोकि आपके whatsapp सेक्शन में सामने ही दिखाई देगा. जिस प्रकार से पहले status दिखाई दे रहा था.
WhatsApp Me Hide Status Kaise Dekhe
Note: ऐसे में यदि आप mute किये हुए व्यति के status को देखना चाहते हो तो ऐसे में आपको अपने whatsapp status वाले सेक्शन में सबसे लास्ट में आ जाना है और आपको एक Muted Updates का आप्शन देखने को मिलेगा. आपको उसी के सामने दिए गये एरो पर क्लिक कर देना है. अब इसके बाद आपके सामने वे सभी लोग आ जायेगें. जिन – जिन लोगो का आपने whatsapp status mute रखा हुआ है. अब उस नंबर के उपर क्लिक करके whatsapp status को देख सकते हो. यदि सामने वाले ने status नही भी लगाया होगा तो ऐसे में आपको कोई भी status देखने को नही मिलेगा, लेकिन उन लोगो का नंबर आपको यही Muted Updates में देखने को मिलेगा.
निष्कर्ष: WhatsApp Par Hide Status Kaise Dekhe
व्हाट्सप्प पर हाईड स्टेटस देखने के लिए स्टेटस में आकर सबसे नीचे Muted Status पर टैप करके देख सकते है. मैं आशा करता हूँ, आप सभी को WhatsApp Status Mute Karne Se Kya Hota Hai या फिर WhatsApp Status Hide Kaise Karte Hain अच्छे से समझ आया होगा. इसके साथ ही साथ हमने आपको WhatsApp Status Mute Ko Unmute Kaise Kare के बारे में बिलकुल आसान शब्दों में समझाया है. यदि अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.
3 Comments