AndroidHow ToSettings

Talkback off kaise kare 2024 – सबसे आसान तरीका (सिर्फ 1 मिनट मे )

Talkback off kaise kare 2024:- किसी भी फोन मे Talkback Mode को ऑफ करने के लिए Settings>Additional Settings>Accessibility Settings>Talkback>off करना होता है.

Introduction:-

Talkback off kaise kare 2024:- यदि दोस्तों आपके पास भी एक Android Smartphone है और आपसे गलती से Talkback on हो गया है, और अब आप Talkback Off करना चाहते है मगर आपको नहीं पता की Talkback Off kaise kare या How to disable Talkback without settings तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है आज हम आपको इस पोस्ट मे Talkback से जुड़ी हर एक समस्या का समाधान देने वाले है. अब Talkback के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी जानने के लिए पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढे.

Talkback Kya Hai

दोस्तों यदि आपने एक android smartphone लिया ही है तब तो आपको अपने फोन की हर एक सेटिंग्स का पता होना बेहद जरूरी है. यदि आप हमारे इस ब्लॉग से जुड़े है तब तो कोई बात नहीं है, हम आपको यहाँ पर एंड्रॉयड फोन से जुड़ी हर सेटिंग के बारे मे बताते है और आपकी समस्या का समाधान करते है. मगर कुछ यूजर्स को android की कुछ सेटिंग्स का पता नहीं चल पता है. ऐसे मे यदि आपको भी नहीं पता है Talkback kya hai या What is Talkback तो चलिए आपको इसके बारे मे बताते है.

दोस्तों Android अपने यूजर्स को लुभाने के लिए नए नए फीचर्स को देता रहता है. अब जैसा की Android Google का ही एक प्रोडक्ट है . तो ऐसे कुछ यूजर्स जोकि बुजुर्ग है, सही से देख नहीं पाते है या फिर उनको सामने आई सेटिंग या फिर notification के पता नहीं चल पाता है तो ऐसे कुछ यूजर्स के लिए google मे Talkback Feature को बनाया था, कुछ यूजर्स इसे Talkback Mode के नाम से भी जानते है.

Phone मे Talkback Mode on करने से क्या होता है

यदि आप अपने फोन मे Talkback Mode को ऑन करते है तो उसके बाद आपके फोन का टच स्क्रीन काम करना बंद कर देता है. अब आप यह मत सोचना की खराब होगया. दरअसल फोन मे Talkback को ऑन करने के बाद आपके फोन का टच स्क्रीन Double Fingar से Scroll up और Scroll Down होता है. साथ ही यदि आप किसी App को ओपन करना चाहते है तो उसके लिए भी आपको उस App पर एक बार क्लिक करके Double click करना होता है.

इस Double Click करने की समस्या से ही यह Talkback Feature कुछ यूजर्स को बेहद ज्यादा परेशान करता है. बाकी जब आप इसे ऑन कर देते है तो आपके फोन की स्क्रीन पर दिख रहे किसी भी तरह के apps या फिर notification को यह बोलकर बताता है. बोलने की भाषा को आप अपने जरूरत के अनुसार बदल सकते है. इसमे आपको कई तरह की भाषाओ का भंडार मिलता है.

Talkback Mode को off करने के कौनसे 2 तरीके है

जैसा की हमने आपको ऊपर जानकारी देते हुई बताया की आप इसे ऑन करने पर सिर्फ एक मुसीबत को देख सकते है वह है टच स्क्रीन का काम न करना, मतलब काम तो करता है लेकिन डबल फिंगर की मदद से, ऐसे मे आप इसे बंद करना चाहते है. कई बार तो इसे ऑन करने पर कुछ यूजर्स फोन को ही तोड़ डालते है क्यूँकी स्क्रीन पर जहा कहीं भी आप टच करते है वहाँ एक ग्रीन लाइन आती है और बोलने लगती है. इससे बेहद ज्यादा गुस्सा भी आता है.

ऐसे मे इस सेटिंग को या कहे तो Talkback mode को बंद करने के दो तरीके होते है एक Shortcut तरीका और एक सेटिंग के द्वारा इस Talkback mode को बंद करना. हम आपको इस पोस्ट मे दोनों ही तरह के तरीकों के बारे मे जानकारी देंगे, आइए जानते है.

Talkback Mode off kaise kare

अब दोस्तों यदि आपके फोन मे भी talkback mode गलती से ऑन हो गया है और अब आप उसे बंद करना चाहते है तो इसे बंद करने के लिए आपको एक बात का ध्यान रखना होता है. जैसा की आप सभी जानते है की मार्केट मे कई तरह की मोबाईल फोन कंपनी है, Oppo, Vivo, Realme, Samsung, Mi, Oneplus, Motorola etc. जिसमे Talkback का फीचर अलग अलग जगह दिया रहता है. तो हम आपको इन सभी तरह की कंपनी के बारे मे Talkback को बंद करना बताएंगे, आइए एक एक करके जानते है.

Talkback off kaise kare 2024
Talkback off kaise kare 2024

Oppo Phone me Talkback Mode off kaise kare

अब यदि दोस्तों आपके पास एक Oppo phone है, और आपने जाने अनजाने मे Takback Feature या Talkback Mode को ऑन कर दिया है और अब आप उसे Off करना या फिर Oppo Phone Me Talkback Mode off kaise kare या How to Disable Talkback Mode in Oppo Phone, के बारे मे जानना चाहते है तो इसके लिए नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो कीजिए .

यह भी जाने:-

Callbomberz | Best Call Bomber Online Website (100% Working ) 2024?

ध्यान दीजिए:- ध्यान रहे Talkback को ऑन करने के बाद आपका फोन Double Finger से ऊपर नीचे होता है तथा डबल क्लिक से app या फिर कुछ भी ओपन होता है.

1- सबसे पहले फोन मे Double Finger का इस्तेमाल कर Setting पर जाए.

2- अब Setting मे अंदर जाने के लिए setting पर दो बार क्लिक करे.

3- इसके बाद आपको यहाँ पर Double Finger की मदद से नीचे की तरफ आना है.

4- यहाँ आपको Additional Settings पर डबल क्लिक करना है, करे.

5- यहाँ आपको Accessibility की सेटिंग मिलती है, डबल क्लिक करे.

Note:- ऐसे कुछ Android Phone भी है जिनमे Accessibilty की सेटिंग Direct दी रहती है, तो ऐसे फोन मे आपको Additional Setting मे जाने की जरूरत नहीं होती है.

6- इसके बाद आपको यहाँ पर Talkback की सेटिंग मिलती है, डबल क्लिक करे.

7- अब आपको यहाँ पर Off करने का विकल्प मिलता है, डबल क्लिक करे.

इसके बाद आपके Oppo Phone मे Talkback Mode off हो जाएगा.

Realme Phone me Talkback Mode off kaise kare

अब यदि दोस्तों आपके पास एक Realme phone है, और आपने जाने अनजाने मे Takback Feature या Talkback Mode को ऑन कर दिया है और अब आप उसे Off करना या फिर Realme Phone Me Talkback Mode off kaise kare या How to Disable Talkback Mode in Realme Phone, के बारे मे जानना चाहते है तो इसके लिए नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो कीजिए .

ध्यान दीजिए:- ध्यान रहे Talkback को ऑन करने के बाद आपका फोन Double Finger से ऊपर नीचे होता है तथा डबल क्लिक से app या फिर कुछ भी ओपन होता है.

1- सबसे पहले फोन मे Double Finger का इस्तेमाल कर Setting पर जाए.

2- अब Setting मे अंदर जाने के लिए setting पर दो बार क्लिक करे.

3- इसके बाद आपको यहाँ पर Double Finger की मदद से नीचे की तरफ आना है.

Realme Phone me Talkback Mode off kaise kare
Realme Phone me Talkback Mode off kaise kare

4- यहाँ आपको Additional Settings पर डबल क्लिक करना है, करे.

5- यहाँ आपको Accessibility की सेटिंग मिलती है, डबल क्लिक करे.

Note:- ऐसे कुछ Android Phone भी है जिनमे Accessibilty की सेटिंग Direct दी रहती है, तो ऐसे फोन मे आपको Additional Setting मे जाने की जरूरत नहीं होती है.

Realme Phone me Talkback Mode off kaise kare
Realme Phone me Talkback Mode off kaise kare

6- इसके बाद आपको यहाँ पर Talkback की सेटिंग मिलती है, डबल क्लिक करे.

7- अब आपको यहाँ पर Off करने का विकल्प मिलता है, डबल क्लिक करे.

इसके बाद आपके Realme Phone मे Talkback Mode off हो जाएगा.

Vivo Phone me Talkback Mode off kaise kare

अब यदि दोस्तों आपके पास एक Vivo phone है, और आपने जाने अनजाने मे Takback Feature या Talkback Mode को ऑन कर दिया है और अब आप उसे Off करना या फिर Vivo Phone Me Talkback Mode off kaise kare या How to Disable Talkback Mode in Vivo Phone, के बारे मे जानना चाहते है तो इसके लिए नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो कीजिए .

ध्यान दीजिए:- ध्यान रहे Talkback को ऑन करने के बाद आपका फोन Double Finger से ऊपर नीचे होता है तथा डबल क्लिक से app या फिर कुछ भी ओपन होता है.

1- सबसे पहले फोन मे Double Finger का इस्तेमाल कर Setting पर जाए.

2- अब Setting मे अंदर जाने के लिए setting पर दो बार क्लिक करे.

3- इसके बाद आपको यहाँ पर Double Finger की मदद से नीचे की तरफ आना है.

4- यहाँ आपको Additional Settings पर डबल क्लिक करना है, करे.

5- यहाँ आपको Accessibility की सेटिंग मिलती है, डबल क्लिक करे.

Note:- ऐसे कुछ Android Phone भी है जिनमे Accessibilty की सेटिंग Direct दी रहती है, तो ऐसे फोन मे आपको Additional Setting मे जाने की जरूरत नहीं होती है.

6- यहाँ आपको Vision की सेटिंग देखने को मिलती है, डबल क्लिक करे.

7- इसके बाद आपको यहाँ पर Talkback की सेटिंग मिलती है, डबल क्लिक करे.

8- अब आपको यहाँ पर Off करने का विकल्प मिलता है, डबल क्लिक करे.

इसके बाद आपके Vivo Phone मे Talkback Mode off हो जाएगा.

Samsung Phone me Talkback Mode off kaise kare

अब यदि दोस्तों आपके पास एक Samsung phone है, और आपने जाने अनजाने मे Takback Feature या Talkback Mode को ऑन कर दिया है और अब आप उसे Off करना या फिर Samsung Phone Me Talkback Mode off kaise kare या How to Disable Talkback Mode in Samsung Phone, के बारे मे जानना चाहते है तो इसके लिए नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो कीजिए .

ध्यान दीजिए:- ध्यान रहे Talkback को ऑन करने के बाद आपका फोन Double Finger से ऊपर नीचे होता है तथा डबल क्लिक से app या फिर कुछ भी ओपन होता है.

1- सबसे पहले फोन मे Double Finger का इस्तेमाल कर Setting पर जाए.

2- अब Setting मे अंदर जाने के लिए setting पर दो बार क्लिक करे.

3- इसके बाद आपको यहाँ पर Double Finger की मदद से नीचे की तरफ आना है.

4- यहाँ आपको Additional Settings पर डबल क्लिक करना है, करे.

5- यहाँ आपको Accessibility की सेटिंग मिलती है, डबल क्लिक करे.

Note:- ऐसे कुछ Android Phone भी है जिनमे Accessibilty की सेटिंग Direct दी रहती है, तो ऐसे फोन मे आपको Additional Setting मे जाने की जरूरत नहीं होती है.

6- इसके बाद आपको यहाँ पर Talkback की सेटिंग मिलती है, डबल क्लिक करे.

7- अब आपको यहाँ पर Off करने का विकल्प मिलता है, डबल क्लिक करे.

इसके बाद आपके Samsung Phone मे Talkback Mode off हो जाएगा.

Oneplus Phone me Talkback Mode off kaise kare

अब यदि दोस्तों आपके पास एक Oneplus phone है, और आपने जाने अनजाने मे Takback Feature या Talkback Mode को ऑन कर दिया है और अब आप उसे Off करना या फिर Samsung Phone Me Talkback Mode off kaise kare या How to Disable Talkback Mode in Oneplus Phone, के बारे मे जानना चाहते है तो इसके लिए नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो कीजिए .

ध्यान दीजिए:- ध्यान रहे Talkback को ऑन करने के बाद आपका फोन Double Finger से ऊपर नीचे होता है तथा डबल क्लिक से app या फिर कुछ भी ओपन होता है.

1- सबसे पहले फोन मे Double Finger का इस्तेमाल कर Setting पर जाए.

2- अब Setting मे अंदर जाने के लिए setting पर दो बार क्लिक करे.

3- इसके बाद आपको यहाँ पर Double Finger की मदद से नीचे की तरफ आना है.

4- यहाँ आपको Additional Settings पर डबल क्लिक करना है, करे.

5- यहाँ आपको Accessibility की सेटिंग मिलती है, डबल क्लिक करे.

Note:- ऐसे कुछ Android Phone भी है जिनमे Accessibilty की सेटिंग Direct दी रहती है, तो ऐसे फोन मे आपको Additional Setting मे जाने की जरूरत नहीं होती है.

6- इसके बाद आपको यहाँ पर Talkback की सेटिंग मिलती है, डबल क्लिक करे.

7- अब आपको यहाँ पर Off करने का विकल्प मिलता है, डबल क्लिक करे.

इसके बाद आपके Oneplus Phone मे Talkback Mode off हो जाएगा.

Motorola Phone me Talkback Mode off kaise kare

अब यदि दोस्तों आपके पास एक Motorola phone है, और आपने जाने अनजाने मे Takback Feature या Talkback Mode को ऑन कर दिया है और अब आप उसे Off करना या फिर Motorola Phone Me Talkback Mode off kaise kare या How to Disable Talkback Mode in Motorola Phone, के बारे मे जानना चाहते है तो इसके लिए नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो कीजिए .

ध्यान दीजिए:- ध्यान रहे Talkback को ऑन करने के बाद आपका फोन Double Finger से ऊपर नीचे होता है तथा डबल क्लिक से app या फिर कुछ भी ओपन होता है.

1- सबसे पहले फोन मे Double Finger का इस्तेमाल कर Setting पर जाए.

2- अब Setting मे अंदर जाने के लिए setting पर दो बार क्लिक करे.

3- इसके बाद आपको यहाँ पर Double Finger की मदद से नीचे की तरफ आना है.

4- यहाँ आपको Additional Settings पर डबल क्लिक करना है, करे.

5- यहाँ आपको Accessibility की सेटिंग मिलती है, डबल क्लिक करे.

Note:- ऐसे कुछ Android Phone भी है जिनमे Accessibilty की सेटिंग Direct दी रहती है, तो ऐसे फोन मे आपको Additional Setting मे जाने की जरूरत नहीं होती है.

6- इसके बाद आपको यहाँ पर Talkback की सेटिंग मिलती है, डबल क्लिक करे.

7- अब आपको यहाँ पर Off करने का विकल्प मिलता है, डबल क्लिक करे.

इसके बाद आपके Motorola Phone मे Talkback Mode off हो जाएगा.

Mi Phone me Talkback Mode off kaise kare

अब यदि दोस्तों आपके पास एक Mi phone है, और आपने जाने अनजाने मे Takback Feature या Talkback Mode को ऑन कर दिया है और अब आप उसे Off करना या फिर Mi Phone Me Talkback Mode off kaise kare या How to Disable Talkback Mode in Mi Phone, के बारे मे जानना चाहते है तो इसके लिए नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो कीजिए .

ध्यान दीजिए:- ध्यान रहे Talkback को ऑन करने के बाद आपका फोन Double Finger से ऊपर नीचे होता है तथा डबल क्लिक से app या फिर कुछ भी ओपन होता है.

1- सबसे पहले फोन मे Double Finger का इस्तेमाल कर Setting पर जाए.

2- अब Setting मे अंदर जाने के लिए setting पर दो बार क्लिक करे.

3- इसके बाद आपको यहाँ पर Double Finger की मदद से नीचे की तरफ आना है.

4- यहाँ आपको Additional Settings पर डबल क्लिक करना है, करे.

5- यहाँ आपको Accessibility की सेटिंग मिलती है, डबल क्लिक करे.

Note:- ऐसे कुछ Android Phone भी है जिनमे Accessibilty की सेटिंग Direct दी रहती है, तो ऐसे फोन मे आपको Additional Setting मे जाने की जरूरत नहीं होती है.

6- इसके बाद आपको यहाँ पर Talkback की सेटिंग मिलती है, डबल क्लिक करे.

7- अब आपको यहाँ पर Off करने का विकल्प मिलता है, डबल क्लिक करे.

इसके बाद आपके Mi Phone मे Talkback Mode off हो जाएगा.

किसी भी Company के फोन मे Talkback off kaise kare

यदि दोस्तों आपके पास हमारी इस पोस्ट मे बताई गई सभी फोन company से अलग है और आपको उस फोन मे Talkback को ऑफ करना है तो उसके लिए भी सैम यही प्रोसेस है.

ध्यान दीजिए:- ध्यान रहे Talkback को ऑन करने के बाद आपका फोन Double Finger से ऊपर नीचे होता है तथा डबल क्लिक से app या फिर कुछ भी ओपन होता है.

1- सबसे पहले फोन मे Double Finger का इस्तेमाल कर Setting पर जाए.

2- अब Setting मे अंदर जाने के लिए setting पर दो बार क्लिक करे.

3- इसके बाद आपको यहाँ पर Double Finger की मदद से नीचे की तरफ आना है.

4- यहाँ आपको Additional Settings पर डबल क्लिक करना है, करे.

5- यहाँ आपको Accessibility की सेटिंग मिलती है, डबल क्लिक करे.

Note:- ऐसे कुछ Android Phone भी है जिनमे Accessibilty की सेटिंग Direct दी रहती है, तो ऐसे फोन मे आपको Additional Setting मे जाने की जरूरत नहीं होती है.

6- इसके बाद आपको यहाँ पर Talkback की सेटिंग मिलती है, डबल क्लिक करे.

7- अब आपको यहाँ पर Off करने का विकल्प मिलता है, डबल क्लिक करे.

तो कुछ इस तरह से आप किस भी तरह के फोन मे इस Talkback सेटिंग को ऑफ कर सकते है.

बिना किसी सेटिंग्स के Talkback Mode ऑफ कैसे करे

अब दोस्तों यदि आप इंटरनेट पर सर्च कर रहे है बिना किसी सेटिंग्स के Talkback off kaise kare या How to Disable Talkback Mode without settings तो हम आपको बता दे की ऐसा आप एक शॉर्टकट की मदद से कर सकते है. मगर ध्यान रहे यह शॉर्टकट सिर्फ कुछ ही फोन पर काम करता है, आप इसे ट्राइ करके देख सकते है.

बिना किसी सेटिंग के फोन मे Talkback को बंद करने के लिए आपको आपके फोन के Volume up और Volume Down Button को 3 seconds तक दबाके रखना होता है, ध्यान रहे ऐसा करने से पहले फोन की स्क्रीन खुली हुई होनी चाहिए. जैसे ही आप ऐसा करते है आपके फोन मे Taklback Mode बंद हो जाता है.

Conclusion:- Talkback Mode off kaise kare

आज की इस पोस्ट मे हमने आपको Talkback Mode off kaise kare के बारे मे बताया है. साथ ही आपको Talkback Mode क्या होता है किस काम आता है तथा किसने बनाया है इसके बारे मे भी बताया है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की पोस्ट को पढ़ने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

FAQ:-

मैं टॉकबैक मोड से कैसे निकलूं?

इसके लिए आपको Phone Settings>Additional Settings>Accessibility Settings>Talkback>Off इन स्टेप्स को फॉलो करना होता है. ध्यान रहे Talkback मोड मे आप डबल फिंगर या डबल टैप का ही इस्तेमाल करे.

मैं बिना सेटिंग के टॉकबैक कैसे बंद करूं?

ऐसा आप कर तो सकते है मगर यह ट्रिक कुछ ही स्मार्टफोन पर काम करता है फिर भी आप इसे ट्राइ कर सकते है. इसके लिए आपको आपके फोन की स्क्रीन को ऑन करके फोन के Volume up और Volume Down बटन को एक साथ 3 सेकंड के लिए दबा के रखना होता है.


टॉकबैक शॉर्टकट क्या है?

वैसे तो यह शॉर्टकट हर एक फोन पर काम नहीं करता मगर फिर भी आप एक बार इसे ट्राइ कर सकते है. इसके लिए आपको आपके फोन की स्क्रीन को ऑन करके फोन के Volume up और Volume Down बटन को एक साथ 3 सेकंड के लिए दबा के रखना होता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button