WhatsApp Par 5 Se Jyada Message Kaise Bheje, WhatsApp me 5 se jyada send
अगर आप चाहते है की WhatsApp Par 5 Se Jyada Message Kaise Bheje तो आप ऐसा कर सकते है मगर इस पोस्ट को शुरू से लेकर लास्ट तक पढ़ना होगा तब जाकर आप कर सकते है WhatsApp me 5 se jyada send
WhatsApp Par 5 Se Jyada Message Kaise Bheje
अगर आप whatsapp ओपन करके एक message को 5 से ज्यादा Sand करने जाते होंगे तो नहीं जाता होगा लेकिन अगर आप भेजना चाहते होंगे तो यहाँ लिख देता होगा की 5 से ज्यादा message नहीं जायेगा तो WhatsApp पर 5 से ज्यादा लोगो को Message कैसे भेजे, तो आपको इसके लिए इस पोस्ट को लास्ट तक स्टेप by स्टेप पढ़ कर फॉलो करना होगा
Step 1. तो आपको सबसे पहले WhatsApp ओपन करना होगा
Step 2. ओपन करने के बाद में अब आपको तीन डॉट दिख रहा होगा उसके ऊपर क्लिक करना होगा
Step 3.और इसके बाद में अब आपको दूसरा नबर पर दिख रहा होगा new Broadcast तो उसके ऊपर क्लिक करना होगा
Step 4.और जैसे ही आप new Broadcast पर क्लिक कीजियेगा फिर आपको बहुत सारा Contacts दिख रहा होगा अगर आप चाहे तो यहाँ से 256 लोगो को एक साथ message एक बार में भेजे सकते है मगर यहाँ आप जितना मर्जी उतना भेज सकते है अब आपको यहाँ Contact को स्लेट करना हैं
Step 5. स्लेट करने के बाद में अब आपको निचे साइड में एक यस के निशान दिखेगा अब आपको उसके ऊपर क्लिक करना होगा
Step 6.क्लिक करने के बाद में whatsapp में जिस तरह चाट ओपन करते होंगे उसी तरह आपको यह लिस्ट खुल जायगा मगर आपको लग रहा होगा की यह एक ग्रुप तैयार हुआ है मगर नहीं यह एक लिस्ट तैयार हुवा है
Step 7.अब आपने इस लिस्ट में जिन जिन को Add किया है उतने लोगो को WhatsApp पर मैसेज एक साथ भेज पाएंगे
Step 8.अब यहाँ जो मैसेज भेजना है उसे टायप कीजिये और मैसेज भेज दीजिये भेजने के बाद में अब जितना लिस्ट तैयार होगा उतना लोगो के पास मैसेज चला गया होगा
यह पोस्ट भी पढ़े – WhatsApp ko offline kaise chalaye, WhatsApp par online hokar bhi offline kaise dikhe
अब आपको पता चल गया होगा की WhatsApp Par 5 Se Jyada Message Kaise Bheje तो अब हम उम्मीद करते है की इस पोस्ट के माध्यम से कुछ नया सिख चुके होंगे तो इस पोस्ट को शेयर जरूर करे