How ToTips & Tricks

Email Id Kaise Banaye Jata Hai? Email Id Banana Hai? Email Id Kaise Banaye

Email Id Banane Ka Tarika? Email Id कैसे बनाएं मोबाइल से

Email Id Banana Hai मुझे तो इसके लिए क्या करना होगा, आज मैं आप सभी को बताऊंगा कि Email Id Kaise Banaye Jata Hai दोस्तों आप मोबाइल में Email Id कैसे बना सकते हैं यहां तक कि कंप्यूटर के द्वारा आप Email Id कैसे बना सकते हैं मैं आज आप सभी को इस पोस्ट में बताऊंगा,

Email Id Kaise Banaye Jata Hai? Email Id Banana Hai? Email Id Kaise Banaye

आज से बहुत दिन पहले जब लोग Internet Technology से दूर थे, उससे अनजान थे तो लोग अपना मैसेज पहुंचाने के लिए डाकघर का प्रयोग करते थे चिट्ठी पत्रिका द्वारा अपना मैसेज किसी और के पास पहुंचाते थे लेकिन उस मैसेज को पहुंचने में बहुत समय लग जाता था लेकिन अगर आज आप किसी को भी मैसेज भेजना चाहते हैं अपने दूर विदेश कहीं पर भी आप भेजना चाहते हैं तो आपको एक जरिया मिल चुका है Email आप अपने दोस्त को देश-विदेश में मैसेज भेज सकते हैं यहां तक कि अगर आपको कोई Photos, Documents भेजना है या फिर कुछ Videos शेयर करना है तो आप Email के द्वारा उन्हें दिखा सकते हैं or भेज सकते हैं ।

दोस्तों आज की दुनिया इतनी डिजिटल हो चुकी है कि आप कोई भी काम ले लीजिए आप अगर इंटरनेट Use करना चाहते हैं या इंटरनेट पर काम करना चाहते हैं कुछ भी काम करना चाहते हैं, Job हो गया या फिर किसी Form को भरना हो गया नया Account कहीं किसी Apps में बनाना हो गया तो आपको हर जगह पर आपका ई-मेल आईडी होना बहुत ही जरूरी है तो जब आप सभी को Email Id की इतनी ही आवश्यकता है तो आज हम जानेंगे की email id banana hai kaise banega वह भी अपने फोन से।

Email क्या है? Email Kya Hai? What’s Email?

जो हम लोग डाकघर के द्वारा यानी कि डाकिया के द्वारा कोई भी पत्र कोई भी मैसेज किसी को भेजते हैं तो उसे हम लोग चिट्ठी कहते हैं और रही बात Email की E-mail का full form क्या हैं Electronic Mail यानी कि इंटरनेट का चिट्ठी,

जैसे आप कोई भी आजकल सामान ऑर्डर करते हैं तो आपको हर समान डाक घर के द्वारा ही नहीं आता है कोई सामान आपका ईकॉम एक्सप्रेस से आ गया फेडेक्स से आ गया और भी बहुत सारे ऐसे जरिया है जिससे कि आपका सामान आप तक पहुंच जाता है तो जो पहुंचाने का जरिया है वह बहुत सारे बन चुके हैं लेकिन पहुंचने का जो माध्यम है वही है चिट्ठी, internet वाली चिट्ठी कैसे पहुंचे तो उसी का नाम है Email,

Email एक जरिया है एक माध्यम है लेकिन इसे भेजने का तरीका बहुत सारा है जैसे सबसे ज्यादा आज पॉपुलर है वह है Gmail, Gmail का full form क्या हैं Google Mail इसी प्रकार से आपको yahoo mail, hotmail और भी बहुत सारे प्रकार हैं Email भेजने का, आज हम लोग Email के बारे में जान चुके हैं।

Email Id Kya Hai? What is email id? Email Id क्या है?

अगर हमें किसी को भी Email भेजना हो या फिर किसी का भी email प्राप्त करना हो तो आपको एक email id होना जरूरी है तो यह email id है क्या अभी हमने जाना कि email क्या है तो आइए हम जानते हैं आसान भाषा में की email id क्या है इंटरनेट पर किसी को भी ईमेल भेजना हो received करना हो तो उसके लिए एक mail provider की आवश्यकता है जैसे की बहुत सारी website हैं gmail, hotmail, yahoo mail और भी बहुत सारी है इसमें आपको एक खुद से Id चुनना पड़ता है जो आपका username हो सकता है या फिर आप खुद से उसमें अपना कुछ और भी username दे सकते हैं वही Id जो आपको मिला वह आपका email id हो गया इसके और भी प्रकार हैं,
जैसे अगर आप gmail से बनाएं तो उसे gmail id अगर आपकी yahoo से बनी है तो yahoo mail id अगर आपने hotmail से बनाया तो उसे hotmail id कहते हैं,
email id 1 तरीके से आपका इंटरनेट का address हो गया जिसके जरिए आप अपने पास कोई भी email प्राप्त कर सकते हैं या फिर उस ईमेल आईडी के जरिए किसी को ईमेल मैसेज भेज भी सकते हैं जिससे उस व्यक्ति को पता भी चलता है कि आखिर यह ईमेल किस आदमी या फिर किस कंपनी के तरफ से भेजा गया,

उम्मीद करते हैं कि आपको ईमेल आईडी के बारे में अच्छे से जानकारी मिल चुकी होगी

यह भी पढ़े ?

https://techfdz.com/how-to-get-digital-wellbeing-on-any-device/

Email Id Account Banana Hai क्या – क्या चाहिए

  1. आपके पास एक मोबाइल या कंप्यूटर जरूरी है
  2. इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है यानी कि आपके कंप्यूटर में या मोबाइल में इंटरनेट चलता हो
  3. अगर आप कंप्यूटर से ईमेल आईडी बना रहे हैं तो आपके पास एक मोबाइल भी होना चाहिए, कोई भी जिसमें सिम कार्ड लगा होगा ताकि आपका ईमेल बनाते समय मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी से Verify कर कर सके,

Mobile से Email Id Banane Ka Tarika? Email Id कैसे बनाएं मोबाइल से

अगर आप इस बात को खोज कर आए हैं कि Email Id Banane Ka Tarika? तो आप सभी को लग रहा होगा कि बहुत ही मुश्किल काम है लेकिन उतना ही आसान है जितना कि आपका एक पानी का गिलास है, और उसे आप सीधे मुंह से लगाकर पी जाते हैं उसी प्रकार से आज आपको मैं आसान तरीकों में बताऊंगा कि कैसे आप मोबाइल से ईमेल आईडी बना सकते हैं,

यह भी पढ़े ?

https://techfdz.com/whatsapp-new-tricks-and-android-phone-tips-and-tricks/

Email Id कैसे बनाये Phone में ? Email Id Kaise Banaye Phone Main

1. सबसे पहले आपको gmail.com पर जाना है,

2. यहां पर आपको Create account पर click करना है,

3. फिर यह select कर लीजिए कि आप खुद के लिए बना रहे हैं या फिर company के लिए,

4. फिर आपको create account का यहा form भरना हैं जैसे : first name, last name, username, password and confirm password,

 

5. Note: username ही आपका ई-मेल आईडी होगा तो आप इसे ध्यान से लिखे कि आप का username क्या होना चाहिए जैसे कि मैं लिखा हु TechFdz,

6. next बटन पर click कीजिये,

नीचे दिए गए photo को देख कर भी आप आराम से इस form को भर सकते हो

यह भी पढ़े ?

https://techfdz.com/how-to-turn-on-delete-automatically-google-my-activity-settings/

7. जैसे कि मैंने आपको बताया कि username ही आपका unique id हुआ तो यहां पर यह TechFdz पहले से ही किसी ने बना लिया है तो फिर यह कह रहा है कि आप निचे दिए गए इनमें से किसी एक को select कर सकते हैं तो मैं यहां पर techfdz0 को select कर लेता हूं, यहां पर आप और भी कोई username अपने से रख सकते हैं या फिर आपके पास option है आप इन सभी option में से select कर सकते हैं,

8. अब यहां पर आपको welcome page आ चुका है यहां पर देख सकते हमें techfdz0@gmail.com हमें मिल चुका है हमारा email id ऑलमोस्ट बन चुका है,

9. आपको एक email recovery का option मिलेगा यहाँ पर आपको आपका

मोबाइल नंबर डालना है जैसा कि मैंने आपको बताया था कि इससे आपको OTP के द्वारा आपका मोबाइल नंबर email में verify करना होगा यहां पर आप मोबाइल नंबर डाल देंगे
अगर आपके पास कोई अगर email id है तो आप recovery email id अपने नए email id में जोड़ सकते है या फिर आप इसे खाली भी छोड़ सकते हैं , फिलहाल हमने यहां पर email id डाल दिया है उसके बाद आपको Date of Year देना है यहां पर आप अपना gender select कर लीजिए


10. फिर next button पर क्लिक कर दीजिए अब आपके नंबर पर OTP भेजने का एक request यहां पर आपका आ चुका है अब यहां पर आप send button पर क्लिक करके आप अपने मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त कर सकते हैं,
11. अब यहां पर आप OTP डालकर अपने मोबाइल नंबर को email में verify कर सकते हैं

12. उसके बाद Yes I’m in button पर click कर दीजिये
13. उसके बाद I Agree बटन पर क्लिक कीजिए
14. अब आप का email id बहुत ही अच्छे तरीके से बन चुका है यहां पर आप चाहे तो browser में इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर आप Gmail app में इस्तेमाल कर सकते है अब आप अपना email id कहीं पर भी किसी को भी दे सकते हैं लेकिन पासवर्ड मत दीजिएगा

यह भी पढ़े ?

https://techfdz.com/best-photo-editing-apps-ai-photo-editing-app-photo-edit-kaise-kare/

End Point

अगर आपके पास किसी भी प्रकार का और सवाल है तो आप नीचे comment कीजिएगा और उस comment का reply या answer आपको जरूर मिलेगा अब आपका email id बन चुका है तो इस पोस्ट को भी आप अपने सारे दोस्तों के साथ Share कीजिएगा और आते रहिएगा ठीक है Bye ?

Rajaram Prasad ( Owner )

It's me Rajaram Prasad Founder and CEO of TechFdz.com and Tech YouTuber with 2.9M Subscribers at Sikhe All In Hindi.

10 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button