Ladki Ka Number Kaise Milega – लड़कियों के नंबर के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में Friend Search for Whatsapp app को open कर लेना है और उसके बाद आपको Male – Female दोनों में से किसी एक आप्शन को choose करना है और इसके बाद आपको Country Code add करना है और उसके साथ ही साथ आपको अपना नंबर भी ऐड करना है. अब आपकों Number of Contacts to Create में आपको नंबर्स की quantity ऐड करनी होगी की आपको कितने whatsapp number चाहिये. इसके बाद आपको Create बटन पर क्लिक कर देना है. इसके बाद आपके मोबाइल में लड़कियों के नंबर आ जायेगें. जिसकी मदद से आप आसानी से लड़की से बात कर सकते हो.
Contents
Ladki Ka Number Kaise Milega
लड़की का नंबर कैसे मिलेगा – लड़कियों के WhatsApp नंबर के लिए GF Finder App किसी भी 10 आँख का phone नम्बर डाल कर Ladki Ka Number मिल जाएगा.
ये तो अप सभी को पता ही है की आज के समय सभी लड़के चाहते है की उनके पास एक प्यारी से गर्लफ्रेंड हो, जिसके साथ वो अपनी दिल की सभी बाते शेयर कर सके, लेकिन किसी न किसी कारन से उनकी गर्लफ्रेंड नही बन पाती है. दूसरी तरफ कुछ ऐसे लोग होते है जिनका Breakup हो चूका होता है, जिसके चलते वो खुद को बहुत अकेला सा महसूस करते है. जिसके चलते ऐसे में वो अपने लिए एक प्यारी सी गर्लफ्रेंड चाहते है. जिस कारन लोग आय दिन गूगल पर WhatsApp पर लड़कियों का नंबर चाहिए व् लड़कियों का व्हाट्सएप नंबर क्या आदि लिख कर सर्च करते रहते हो.
यदि आप भी उन्ही लोगो में से एक हो तो ऐसे ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको आसान शब्दों में Ladkiyon Ke WhatsApp Number Unlimited कैसे पाए के बारे में बताएगें. इसलिए आप इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे, जिससे की आपके दिल में लड़कियों के नंबर से जुड़े सभी सवालों के जवाब आसानी से मिल सके.
Read More: Sabse Jyada Run Banane Wali Mahila Khiladi | सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी ?
Read More: Naya WhatsApp Download Karna Hai | व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करे ?
Ladkiyon Ke WhatsApp Number Unlimited कैसे पाए ?
यदि आप Ladkiyon Ka Number चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की Ladki Ka WhatsApp Number कैसे निकाले तो ऐसे में अप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो. जहाँ पर हमने आपको आसान शब्दों में लड़कियों का Online WhatsApp Number कैसे ढूंढे के बारे में बारीकी से बताया है, जिसकी मदद से आप किसी भी लड़की का नम्बर आसानी से ढूंड सकते हो.
- Ladkiyon Ke WhatsApp Number के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में Friend Search for Whatsapp app को इनस्टॉल करना होगा, यदि ये app आपके पास है तो सही है नही तो आप इसको Google Play Store से आसानी से डाउनलोड कर सकते हो.
- अब आपको इस app को open करना है, जहाँ पर आपको Male व् Female में से अपने हिसाब से किसी एक आप्शन को select करना है. जैसा की हमे लड़की का नम्बर चाहिये तो ऐसे में हमे Female वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद अब आपको Country Code add करना है और उसके बाद आपको उसी के सामने अपना मोबाइल नम्बर ऐड करना है.
- अब इसके बाद आपको Number of Contacts to Create वाले आप्शन के निचे दिए गये सेक्शन में आपको number quantity ऐड करनी होगी की आपको कितने Ladki Ke Number चाहिये और उसके बाद आपको Create वाले बटन पर क्लिक कर देना है.
- कुछ देर लोडिंग होने के बाद आपके सामने एक open का बटन दिखाई देगा. आपको उसके उपर क्लिक करना है. इसके बाद आपके सामने लड़कियों के व्हाट्सएप नंबर आ जायेगें.
- इस प्रकार आप आसानी से कितने भी Ladkiyon Ka WhatsApp Number आसानी से निकाल सकते हो.
Disclaimer:
Disclaimer: यदि आप लड़कियों के नम्बर निकालते हो तो ऐसे में आपको इस बात ध्यान रखना होगा की यहाँ पर लड़कियों के नम्बर के साथ ही साथ आपके contact में लडको के नंबर भी आ सकते है. इसके साथ ही साथ आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा की बहुत सी लड़कियां यहाँ पर scammer होती है, जोकि धीरे धीरे आपके साथ adult बाते करके व् विडियो कॉल करने के बाद कुछ गलत एक्टिविटी करके उसके बाद screen रिकॉर्ड करके आपसे पैसे की मांग कर सकती है. इसलिए आपको इस app को बहुत ही ध्यानपूर्वक इस्तेमाल करना होगा.
अतः हम या हमारी टीम इस app की मदद से scammer girls व् boys के द्वारा blacmail किये जाने पर हम किसी प्रकार के कोई भी जवाबदेह नही होंगे. इस app को अपने रिस्क पर इस्तेमाल करे. हमने ये पोस्ट सिर्फ जानकारी के लिए बनाया है की आप ऐसे भी लड़कियों के whatsapp number निकाल सकते हो, लेकिन ये आपको वेरीफाई करना होगा की सामने वाला व्यक्ति रियल है या scammer.
निष्कर्ष: Ladki Ka Number Kaise Milega
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को Ladkiyon Ke WhatsApp Number व् Ladkiyon Ke WhatsApp Number Unlimited काफी पसंद आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.