How ToJio

How to Check Jio Data Balance in Hindi, Jio data balance check USSD code

How to Check Jio Data Balance in Hindi – हेल्लो दोस्तो, आज हम इस पोस्ट में जानेंगे How to check jio data balance, यदि आपको नही पता कि jio data balance कैसे चेक करते है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हो ! आज कल इंटरनेट की मांग दिनप्रति इतनी बढ़ चुकी है, जिसके चलते आज के समय हर कोई इंटरनेट का दीवाना हो चुका है ! 

इसके साथ साथ आज कल हम बहुत से काम भी इसी internet की मदद से कर पाते है, जिसके चलते हमारा internet data खत्म हो जाता है और हमे पता भी नही लगता है ! यदि आपको यह नही पता की आप अपने jio sim का data balance कैसे चेक, तो आप हमारे साथ इस post में बने रहे, जहां पर हम पूरी jio balance inquiry के बारे में जानेंगे !

How to Check Jio Data Balance in Hindi?

Jio Balance Check करने के बहुत से तरीके है, जिसकी मदद से आप आसानी से अपना Jio Data Balance Check कर सकते है ! यदि आप भी उन्हीं लोगों में से हो, जो अपना पूरा दिन इंटरनेट पर ही गुजारते है जिसके चलते उन्हें यह भी नही पता लग पाता कि उनका Jio Data Balance खत्म हो गया है ओर आपको ये भी नही पता कि आप अपने Jio Data Balance Check कैसे करे, जिससे कि आप अपने 

Jio Data Balance Check करके Jio Data Balance खत्म होने से पहले ही net बन्द कर ले ओर अपने Jio Data Balance को थोड़ा बहुत बचा ले, जिससे कि आप उससे कोई important काम जैसे किसी के urgent msg का reply देना, या फिर कोई emergency में online payment करना आदि के लिए बचा सको ! चलो फिर हम उन तरीको के बारे में जानते है, जिससे कि आप भी Jio Data Balance Check करके अपने इमरजेंसी के लिए कम से कम 100 MB बचा ले, जिससे कि आपके urgent काम आसानी से हो सके !

यह पोस्ट भी पढ़े – Jio Number Ki Call Details Kaise Nikale

Jio Data Balance Check करने के लिए हमारे द्वारा बताएं गए निम्नलिखित steps की मदद से आप आसानी से अपने mobile के Jio Data Balance Check कर सकते हो, बस आपको हमारे द्वारा बताये गए steps को step by step follow करना है जिससे कि आपको Jio Data Balance Check करने में कोई भी समस्या न हो !

Jio Balance Check Number

जिओ बैलेंस चेक नंबर 1299 हैं. जिओ का बैलेंस चेक करना है. तो इसके लिए अपने फोन में डायल कीजिये 1299 और तुरंत कॉल कट कर दीजिये फिर जिओ का की और से एक मैसेज आएगा उसमे Balance एवं data Balance कितना बचा हैं. सब बता देगा उस मैसेज में.

MY JIO App की मदद से कैसे DATA Balance Check करे ?

My Jio App से Jio Data Balance Check करने के लिए निम्नलिखित बताए गए स्टेप्स को follow करे ! जो हमने आपको नीचे Points में बताए है !

  • सबसे पहले My Jio app को open करना है, यदि आपके mobile में My Jio app नही है तो सबसे पहले आप इसको Google Play Store से Download कर ले ! 
  • My Jio app को Open करने के बाद अब आपको अपना Mobile Number Verify करने के लिए अपना Jio Mobile Number डालना है, जिसका आप Jio Data Balance Check करना चाहते है !
  • जैसे ही आप Jio Mobile Number डालते है और उसको verify पर click करते है, वैसे ही आपके mobile number पर एक OTP आएगा, जिसको आपको आपके सामने आई हुई new screen में अपना OTP दर्ज करना है और Submit कर देना है ! 
  • Mobile Number Verify होते ही आपके सामने एक new screen दिखाई देगी, जहां पर आपका आपका jio data balance भी दिखाई देगा !

Call से Data Balance कैसे check करे ?

Call की मदद से भी आप Jio Data Balance Check कर सकते है, बस आपको हमारे द्वारा बताए गए Number पर Missed Call करना होगा ! जिससे कि आप आसानी से अपने Mobile का Jio Data Balance Check कर सकते हो !

Jio Data Balance Check करने के लिए आपको 1299 पर एक Missed Call करना होगा, उसके बाद call अपने आप disconnect हो जाएगी और उसके कुछ ही देर में आपके mobile number पर एक msg आएगा ! जिसमे ये बताया गया होगा, की आपको कितना Data मिला है और उसमें से आपने कितना Jio Data उपयोग कर लिया है! इस प्रकार से आप अपने Mobile में Jio Data Balance Check कर सकते है !

SMS की मदद से कैसे DATA Balance Check करे ?

Jio Data Balance Check करने के लिए आप SMS का भी सहारा ले सकते है, जिसकी मदद से आप Jio Data Balance Check कर सकते है, बस आपको हमारे द्वारा दिए गए निम्नलिखित steps को follow करना है ! जिससे कि आप आसानी से अपने Jio Balance Inquiry कर सकते हो !

  • इसके लिए आपको सबसे पहले अपने SMS या Message App में जाना होगा !
  • वहां आपको SMS Chat Section को Open करना है !
  • अब आपको SMS Chat Section में MBAL लिख कर 55333 पर msg कर देना है !
  • आपके SMS भेजने के बाद Jio Company की तरफ से एक SMS भेजा जाएगा, जिसमे आपके Jio Data Balance की पूरी details मौजूद होगी !

USSD Code की मदद से DATA Balance Check करे ?

USSD Code पहले से आज भी चलता आ रहा है, जिसकी मदद से आप छोटे या बड़े किसी भी Mobile का Jio Data Balance Check कर सकते हो ! हम आपको कुछ USSD Code निम्नलिखित बताने जा रहे है, जिसका उपयोग करके आप अपने Mobile के Data jio Balance Inquiry कर सकते हो !

Jio Data Balance Check USSD Code

Jio Net Balance Check Code : *333#

SMS Balance Check : *367*2#

Note : ये सभी कोड एरिया के अनुसार ही काम करते है !

QNA in Hindi

How to Check Jio Balance Validity ?

My Jio Application की मदद से आप अपने jio balance inquiry कर सकते हो उसके साथ साथ वहां पर अपनी Jio Balance Validity को भी जान सकते हो ! इसके साथ साथ आप 1991 पर jio call करके भी अपने jio balance validity जान सकते हो !

Jio balance check karne ka number क्या है ?

Jio balance check karne ka number *333# है !

Jio Offer Check Number क्या है ?

Jio Offer Check Number 199 है, जिसकी मदद से आप अपने jio offer जान सकते हो !

Jio Balance Check करने के लिए कौन सा नंबर है ?

Jio Balance Check करने के लिए *333# नंबर है, जिसकी मदद से आप अपना balance ओर talk time भी जान सकते हो !

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को How to Check Jio Data Balance in Hindi, how to check jio data balance, jio balance inquiry काफी अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आओके मन मे कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरूर आउच सकते है ! हमे आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत खुशी होती है !

Rajaram Prasad ( Owner )

It's me Rajaram Prasad Founder and CEO of TechFdz.com and Tech YouTuber with 2.9M Subscribers at Sikhe All In Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button