CricketGeneral Knowledge

Sabse Jyada Run Banane Wali Mahila Khiladi | सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी ?

Sabse Jyada Run Banane Wali Mahila Khiladi – Mithali Raj सबसे ज्यादा रन बनाने वाली Indian महिला खिलाड़ी है जिन्होंने कुल 7805 रन बनाये है.

Sabse Jyada Run Banane Wali Mahila Khiladi – क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले महिला मिताली राज है, जिन्होंने 1999 से लेकर 2022 तक कुल 7805 रन बनाये है. ये तो आप सभी को पता ही है की क्रिकेट एक ऐसा स्पोर्ट्स यानि की ऐसा खेल है जोकि सिर्फ राष्ट्रीय ही नही बल्कि अन्तराष्ट्रीय स्तर पर भी खेला जाता है. जिसके आज से पहले और आज के समय लाखो – करोड़ों लोग दीवाने थे और आगे भी रहेगें. लेकिन ऐसे में कई बार हमारे दिल में ये सवाल जरुर आता है की आखिर कार सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी का नाम क्या है.

Sabse Jyada Run Banane Wali Mahila Khiladi

ऐसे में यदि आपके भी मन में यही सवाल आता है, जिसके चलते आप आय दिन गूगल पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी व् sabse jyada run banane wali mahila कौन है आदि सर्च करते रहते हो. ऐसे में यदि आप सच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर का नाम जानना चाहते है तो ऐसे में आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे. जिससे की हम आपको आसानी से sabse jyada run banane wali mahila khiladi का नाम क्या है के बारे में बताएगें. इसके साथ ही साथ हम आपको ये भी बताएगें की प्रथम भारतीय महिला क्रिकेट टीम कप्तान कौन थी. इसलिए आप इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़े.

Sabse Jyada Run Banane Wali Mahila Khiladi
Sabse Jyada Run Banane Wali Mahila Khiladi

कौन सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी है ?

Sabse Jyada Run Banane Wali Mahila Khiladi – Mithali Raj सबसे ज्यादा रन बनाने वाली Indian महिला खिलाड़ी है जिन्होंने कुल 7805 रन बनाये है. जोकि 1999 से लेकर 2022 तक का रिकॉर्ड है.

Mithali Raj (मिताली राज) कौन है ?

मिताली राज सिर्फ भारत की ही नही बल्कि पुरे विश्व की सबसे मशहूर महिला क्रिकेटर है. ऐसे में हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की मिताली राज का पूरा नाम Mithali Dorai Raj है. इनका जन्म 3 December 1982 को राजस्थान के जोधपुर शहर में हुआ था. इनको शुरू से ही क्रिकेट खेलने का बहुत शोंक था, जिसके चलते ये अपने बड़े भाई के साथ क्रिकेट खेला करती थी. इसके पिता का नाम Dorai Raj और माता का नाम Lila Raj है.

Mithali ने अपनी स्कूल पढाई हैदराबाद से थी और आगे कॉलेज की पढाई Kasturba Gandhi Junior College, Secunderabad से की थी.

मिताली राज की उप्लाब्दियाँ क्या क्या है ?

यदि आप मिताली राज की उप्लाब्दियाँ के बारे में जानना चाहते हो तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़ सकते हो. जहाँ पर हमने आपको मिताली राज की सभी उपलब्धियों के बारे में बारीकी से बताया है.

  • मिताली राज 1 हज़ार से अधिक के रन बना कर विश्व वर्ल्ड कप जित कर पाचवीं अन्तराष्ट्रीय क्रिकेटर बन चुकी है. इसके साथ ही साथ भारत में 1 हज़ार से अधिक रन बनाने वाली प्रथम महिला क्रिकेटर बनी. जिसके चलते इन्होने राष्ट्रीय और अन्तराष्ट्रीय क्रिकेटर की उपलब्धि हासिल कर ली है.
  • International T20 में 2 हज़ार से अधिक रन बना कर एक बार फिर से मिताली राज ने T20 International उपलब्धि अपने नाम कर ली.
  • मिताली राज ने लगातार 20 सालों तक क्रिकेट खेल कर एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, क्युकी आज तक कोई भी महिला 20 साल तक लगातार क्रिकेट में नही रही और न ही क्रिकेट खेला.
  • मिताली राज ने महिला विश्व वर्ल्ड कप में लगातार सात अर्धशतक लगाने का भी रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

मिताली राज को कौन कौन से पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?

mithali raj सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी थी, जिसके चलते इन्होने कई सारे अवार्ड्स भी जीते है. ऐसे में हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की इन्होने सबसे पहला अर्जुन पुरस्कार 2003 में जीता और उसके बाद 2015 में भारत में ही रहकर सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पध्मश्री अपने नाम कर लिया. इसके बाद 2017 में यूथ स्पोर्ट्स आइकॉन ऑफ़ एक्सीलेंट पुरस्कार जित कर अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही साथ 2021 में मिताली राज को खेलरत्न पुरस्कार 2021 से भी सम्मानित किया गया.

Read More: Narendra Modi Contact Number, Narendra Modi Mobile Number of Prime Minister

Read More: WhatsApp Proxy Server Kya Hai, WhatsApp Proxy Server Setting Meaning in Hindi

T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडियों की लिस्ट ?

यदि आप T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडियों के नाम के बारे में जानना चाहते हो तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़ सकते हो. जहाँ पर हमने आपको T20 महिला क्रिकेट टीम में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडियों के नाम के बारे में बताया है.

CricketerMatchRun
Suzie Bates1293511
Stafanie Taylor1113121
Meg Lanning1223168
Charlotte Edwards952605
Deandra Dottin1272697
Sophie Devine1052665
Harmanpreet Kaur1272463
Bismah Maroof1172388
Mithali Raj892364
Sarah Taylor902177

प्रथम भारतीय महिला क्रिकेट टीम कप्तान कौन थी ?

प्रथम भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान शांता रंगास्वामी थी, जो allrounder हुआ करती थी. जिसके चलते इन्हें 1976 में महिला क्रिकेट टीम कप्तान के रूप में चुना गया था.

Conclusion: Sabse Jyada Run Banane Wali Mahila Khiladi

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को sabse jyada ran banane wali mahila khiladi व् प्रथम भारतीय महिला क्रिकेट टीम कप्तान कौन थी के बारे में अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो अप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button