Kya Paytm Band Ho Raha Hai / Paytm Kab Band Hoga

Kya Paytm Band Ho Raha Hai: जी हाँ, आप जो खबर सुने हो, वो बिलकुल सही है. 29 फ़रवरी से पेटियम पेमेंट बैंक बंद हो जायेगा. जिसके बाद आप अपने पेटियम पेमेंट बैंक से कोई भी, किसी भी प्रकार की कोई भी Transition नहीं कर सकते हो, ऐसे में वो चाहे मोबाइल रिचार्ज ही क्यों न हो.
जैसा की आप सभी को पता ही है की पेटियम ने पूरी बैंकिंग इंडस्ट्री को ही dominate कर रखा था, जोकि अपने ही ऐप के ही अंदर सभी प्रकार की बैंकिंग सुविधाएँ प्रदान कर रहा है. ऐसे में वो चाहे कोई लोन ही क्यों ना हो. लेकिन अभी हाल में ही न्यूज़ में ये देखने को मिल रहा है की अब पेटियम पेमेंट बैंक बंद हो रहा है.

जिस कारन अभी के समय में सभी लोगो के दिमाग में बस एक ही सवाल घूम रहा है की सच में Paytm Band Hone Wala Hai Kya और अगर बंद भी हो रहा है तो क्यों बंद हो रहा है और पेटियम बैंक क्या पूरी तरह से बंद हो जाएगा. अगर यही सभी सवालों ने आपके दिलों में भी खलबली मचा दी है तो ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको बारीकी से पेटियम से जुड़ी सभी जानकारी देने वाले है. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे.
Contents
Kya Paytm Band Ho Raha Hai ?
जी हाँ, पेटियम पेमेंट बैंक 29 फ़रवरी को बंद हो रहा है. इसके बाद आपको Paytm Payment Bank से किसी भी प्रकार की कोई भी Transistion, Mobile Recharge, FASTags व् अन्य प्रकार के कोई भी कैशबैक की मंजूरी (अनुमति) नहीं प्रदान की जायेगी.
Paytm Kyon Band Ho Raha Hai ?
आरबीआई ने अपने बयान में जाहिर किया है की पेटियम नियमों का उलंघन करता हुआ पाया है, जिस कारन से इस पेटियम पेमेंट बैंक को बंद किया जा रहा है. लेकिन ये जंग आज नहीं छिड़ी है बल्कि आरबीआई द्वारा पेटियम को 2 साल पहले ही नोटिस दे दिया गया था, क्युकी उस समय आरबीआई द्वारा पेटियम के सिस्टम ऑडिट रिपोर्ट और बाहरी ऑडिटरों की रिपोर्ट में यह पाया गया की paytm अपने सिस्टम के अंतगर्त कोई भी रूल्स सही से फॉलो नहीं कर रहा है. जबकि वे बैंकिंग सर्विसेज में लोन वगेरह भी प्रदान करते थे.
जिस कारन RBI द्वारा paytm को 11 मार्च 2022 को अपने बैंकिंग सेवाओं में और नए कस्टमर को रजिस्ट्रेशन करवाने की मनाही दी थी और उनके खिलाफ बैंकिंग विनियमन अधिनियम 1949 की धारा 35A के तहत कार्यवाही की गयी थी, लेकिन फिर भी paytm अपनी सर्विसेज नए नए users तक पहुंचाती रही.
जिस कारन से इस बार आरबीआई को कड़ा फैसला लेना पड़ा और पेटियम पेमेंट बैंक के उपर ही रोक लगा दी. जिसका खुलासा केंद्रीय बैंक के मुख्य महाप्रबंधक यौगेश दयाल ने प्रेस रिलीज़ के समय कहा. इसके साथ ही साथ उन्होंने ये भी बताया की पेटियम पेमेंट बैंक के अंदर मौजूद किसी भी प्रकार की कोई भी सुविधाएं काम नहीं करेगी, बेशक वो सर्विस कैशबैक related ही क्यों न हो. लेकिन पेटीयम ऐप अपनी ऐप की मदद से एक पेमेंट मोड की तरह काम कर सकता है.
Read More – What Is Swachh Bharat Abhiyan, Why Swachh Bharat Abhiyan Launched
Read More – Minecraft 1.20.51 Download Bedrock Edition | Minecraft Apk 1.20.51
पेटियम से सम्बंधित होने वाले बदलाव
- पेटियम पेमेंट बैंक अब किसी भी नए कस्टमर को रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पायेगा.
- इस बैंक को लोन सुविधा देने से भी मना कर दिया गया है. जिस कारन अब ये कोई भी लोन नहीं प्रदान कर सकेगा.
- 29 फ़रवरी से पेटियम बैंक पूरी तरह से स्थगित (रोक लगा) कर दिया जायेगा.
- अब ओसीएल पेटियम बैंक के साथ काम करने की बजाये अन्य बैंक के साथ काम करेगा.
बचे हुए पैसे निकाल सकते है या नहीं ?
जी हाँ, आप अपने पेटियम बैंक के अंदर मौजूद पैसे को आसानी से निकाल सकते हो, लेकिन आप किसी भी प्रकार की कोई राशि अपने बैंक में पुनः ऐड नहीं कर सकते हो.

नोट – याद रहे सिर्फ पेटियम पेमेंट बैंक और उससे जुड़ी सुविधाएं ही बैन की जा रही है, लेकिन आप अपने पेटियम ऐप के अंदर किसी थर्ड पार्टी बैंक के एटीएम को connect करके आगे भी चला सकते हो. जिसके उपर कोई भी प्रतिबंध नहीं लगाया गया है.
F&Q in Hindi
जी हाँ, पेटीएम बैंक 29 फ़रवरी से बंद हो रहा है लेकिन सिर्फ पेटियम बैंक न की पूरा पेटियम ऐप बंद हो रहा है.
आरबीआई की तरफ से पेटियम को एक नोटिस जारी किया गया था, की वो अपने पेटियम पेमेंट बैंक में नए users को रजिस्ट्रेशन न करने दे. क्युकी वो अपने पेटियम बैंक से जुड़े नियमों का उल्लंघन कर रहे थे. जिस कारन से पेटियम बैंक को 29 फ़रवरी के बाद पूरी तरह से बंद करने का हुक्म दे दिया गया है.
नहीं, अभी पेटियम बैन नहीं है लेकिन 29 फ़रवरी के बाद पेटियम बैंक को बैन कर दिया जायेगा. जिसकी मदद से आप कोई भी Transition नहीं कर सकते हो.
क्युकी पेटियम द्वारा बैंकिंग रूल्स को न मानने का उल्लंघन किया गया है. जिसके चलते आरबीआई द्वारा इसके उपर प्रतिबंध लगाया गया है.
जी हाँ, बिलकुल आप बिना एटीएम के पेटीएम चला सकते हैं. लेकिन 29 फरवरी के बाद नहीं चला सकते हो. उसके बाद आपको एटीएम कार्ड की जरुरत होगी.
निष्कर्ष – Kya Paytm Band Ho Raha Hai
हमे उम्मीद है की आपको Kya Paytm Band Ho Raha Hai और Paytm Kyon Band Ho Raha Hai से जुड़ी जानकारी अच्छे से समझ आई होगी. अगर अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो, तो आप हमे कमेंट्स में बता सकते हो. हम आपके सभी सवालों का जवाब देने में आपकी मदद करेगें.
2 Comments