MobileOppo

Oppo Reno 7 5G, Reno 7 Pro 5G price in India, Camera, Special Features, Specifications in Hindi

Oppo India ने अपने reno 7 series के दो नये Smartphone आज 4 फरवरी को भारत में लॉन्च कर दिया जिसमे Oppo Reno 7 5G और Oppo Reno 7 Pro 5G दो New Phone Oppo के Launch हो चुके है। दोस्तों को मैं बता दू की ये दोनों फ़ोन पिछले साल नवंबर में चीन में लॉन्च हो गए थे, लेकिन चीन के मुकाबले भारत में Launch हुवे ओप्पो रेनो 7 5G smartphone काफी अलग है साथ ही हम जानेंगे Oppo Reno 7 5G & Reno 7 Pro 5G price in India

जो पहले से मौजूद Mi 11X, Realme GT Master Edition और OnePlus Nord 2 फ़ोन को अच्छा खाशा मुकाबला करेगी और oppo reno 7 का मुकाबला Samsung 20 FE 5G, Mi 11i HyperCharge और Realme GT इन तीनो फोनो से आमना-सामना होगा तो दोस्तों आईये आज हम जानते है reno 7 pro price in india और reno 7 price और इन दोनो फ़ोन के specification भी हम जानेंगे की किस Phone में कितना दम है।

Oppo Reno 7 5G, Reno 7 Pro 5G price in India

दोस्तों oppo reno 7 5g की price india में 28,999 रुपये है ! और यह फ़ोन 8GB RAM और 256GB Internal Storage के साथ आपको मिलेगा और reno 7 5g को आपको 17 फरवरी से उपलब्ध हो जाएगी और आप इस Phone को Buy भी कर पाएंगे वही आपको बता दे की दूसरा Oppo reno 7 series का smartphone Oppo Reno 7 Pro 5G की price in india – 39,999 रुपये से शुरू होगी इसमें आपको 12GB + 256GB Internal Storage के साथ आपको मिलेगा ! और इस Reno 7 Pro 5G को आप 8 फरवरी से खरीद पाएंगे !

Oppo Reno 7 5G, Reno 7 Pro 5G colors in India

दोस्तों दोनों फ़ोन स्टारलाइट Black और स्टारलाइट Blue कलर ऑप्शन के साथ आपको देखने को मिलते है मैं आपको बता दू की इस फ़ोन में एक ( Special Features ) स्पेशल फीचर भी है जब notification आपके फ़ोन में आएगा तो camera के चारो और Blue लाइट जलेगी जो इस फ़ोन की खूबसूरती को चार चाँद लगा देगी और देखने वाले देखते रहेंगे !

Oppo Reno 7 pro Special Features notification light

Oppo Reno 7 5G specifications in Hindi

यह फ़ोन Dual Nano Sim वाला Oppo Reno 7 5G है जो की Android 11 आधारित ColorOS 12 पर चलता है। फोन में 6.4 इंच का Full HD + ( 1,080×2,400 Pixels ) जो की AMOLED Display दिया गया है साथ ही दोस्तों Display का रिफ्रेश रेट 90Hz और 180Hz टच सैम्पलिंग रेट मौजूद है। फोन के डिस्प्ले की मजबूती के लिए Corning गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन का इस्तेमाल किया गया है इसके अलावा यह फोन MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर के साथ आती है, RAM और ROM इस फ़ोन में 8GB + 256GB है

Oppo Reno 7 5G का Camera पीछे की साइड में Triple Rear कैमरा का सेटअप है जिसका प्राइमरी कैमरा 64MP + 8MP वाइड-एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। दोस्तों Reno 7 5G में Selfie यानि Front Camera 32 मेगापिक्सल का दिया गया है।

यह पोस्ट भी पढ़े – मोबाइल में Apps कैसे छुपाए How to Hide Apps in Mobile

इस फोन में 4,500 mAh डुअल-सेल बैटरी दी गई है, इसके साथ 65 Watt SuperVOOC Fast Charging सपोर्ट करती है। इस फ़ोन का वजन 173 ग्राम है और फोन का डायमेंशन 160.6×73.2×7.8mm है !

दोस्तों इस ओप्पो रेनो 7 5जी में वो सरे जरूरत की फीचर्स मौजूद है जैसे 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ V – 5.2, GPS/ A-GPS, NFC, 3.5mm हेडफोन जैक और एक USB Type-C पोर्ट शामिल हैं। सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, पेडोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। इसके अलावा, फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।

Oppo Reno 7 Pro 5G vs Oppo Reno 7 5G specifications In Hindi

दोस्तों इस फ़ोन में भी वही सभी features और Hardware है जो की Oppo Reno 7 5G में है बदलाव के रूप में या Extra की बात करे जो आपको Oppo Reno 7 Pro 5G में देखने को मिलेगा वो है Camera – प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल Sony IMX766 का है और बाकी same 8MP वाइड-एंगल और 2MP Micro लेंस है साथ ही आपको इसमें processor भी ज्यादा मिलेगा मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 मैक्स प्रोसेसर दिया गया है !

और इसमें RAM और ROM 12GB + 256GB के साथ मिलेगा तो बस Oppo Reno 7 Pro 5G में आपको इतना ही अधिक देखने को मिलेगा।

Rajaram Prasad ( Owner )

It's me Rajaram Prasad Founder and CEO of TechFdz.com and Tech YouTuber with 2.9M Subscribers at Sikhe All In Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button