MobileXiaomi Redmi

Redmi K30 Pro 5G Price in India, Lunch date and Specification

Xiaomi Redmi K30 Pro 5G Price in India

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं Redmi k30 pro 5g price in India और Specification के बारे में। मोबाइल की दुनिया में Xiaomi जो कि एक बहुत ही इज्जतदार कंपनी है । तो चलिए शुरू करते हैं ।

Xiaomi Redmi k30 pro 5g specs and Full Review

Display

सबसे पहले डिस्प्ले की बात करे तो Redmi k30 pro 5g में आपको 6.67 inch सुपर अमोलेड डिस्प्ले मिल जाती है। साथ ही कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 के प्रोटेक्शन के साथ। साथ ही इस फोन की जो सबसे खास बात है की इसमें HDR10+ की सपोर्ट मिल जाती है। जिससे कि आपको एक बहुत ही कमाल की परफॉर्मेंस मिल जाती है जवाब वीडियो स्ट्रीम करते हैं इस फोन से। यह एक बहुत ही‌ शानदार फीचर है Redmi k30 pro 5g की।

Camera

अब हम बात करने वाले हैं लोगों के सबसे जरूरी और सबसे ज्यादा मतलब की चीज के बारे में। वह है कैमरा। मैं आपको बता दूं इसमें क्वॉड कैमरा का सेट अप मिलने वाला है रेयर फेसिंग कैमरा में। 64mp का प्राइमरी कैमरा। 5mp का टैली फोटो और मैक्रो लेंस। 13mp का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2mp का डेप्ट सेंसर लेंस लगा हुआ है। इस फोन में आपको टेली फोटो और मैक्रो लेंस दोनों ही कैमरा एक ही लेंस में मिलेगी। जोकि एक बहुत ही अच्छी बात है क्योंकि आपको 5mp की मैक्रो लेंस मिल जाती है इसमें। और साथ ही एलइडी लाइट की मिलती है। अब अगर हम बात करें सेल्फी कैमरा की तो इसमें आपको 20mp की मोटराइज्ड पॉप अप कैमरा मिल जाती है।

Battery

अब अगर हम बैटरी की बात करें तो, इस फोन में आपको नन् रिमूवेबल 4700 mAh की बैटरी मिल जाती है। साथ में 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ इनबॉक्स चार्जर भी मिलती है। जिससे की आप 63 मिनट में 100% चार्ज कर सकते हैं। और इस Redmi k30 pro 5g फोन आपको क्विक चार्ज 4 प्लस की सपोर्ट देती है।

Colour

Redmi k30 pro 5g mobile आपको 4 रंगों में मिल जाती है। Grey, purple, white और blue।

Operating system

इस फोन में आपको एंड्राइड 10 की सपोर्ट मिल जाती है miui11 की वियरिंग के साथ। अगर हम प्रोसेसर की बात करें तो इसमें आपको स्नैप ड्रैगन 865 की प्रोसेसर मिल जाती है। 7 नैनोमीटर की ऑक्टा कोर प्रोसेसर भी मिलती है एड्रिनो 650 के साथ।

Memory & RAM

सबसे पहले तो मैं आपको बता दूं इस फोन में आपको 3 variant मिल जाएंगे 128 GB + 6 GB RAM, 128 GB + 8GB RAM, और 256 GB +8GB RAM।
इस फोन में आपको UFS 3.1 की सपोर्ट मिल जाती है। जोकि एक बहुत ही बेहतरीन फीचर मानी जा सकती है। मगर जो बेस वेरीअंट है, उसमें आपको UFS 3.0 की सपोर्ट मिलती है, बाकी और दोनों फोनों में 3.1 की।

Features

इसमें आपको अंडर डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल जाती है। और गर्म बात करें बाकी सारे छोटे-छोटे सेंसस की तो सारे सेंसस मिल जाते हैं जैसे कि accelerometer, gyro, proximity, compass, barometer। यहां आपको बाकी सारे फीचर्स मिल जाते हैं जैसे कि Wi-Fi bluetooth GPS NFC infrared aur type c USB केवल भी मिलते हैं। साथी एक बहुत ही अच्छी बात यह है कि यहां आपको 3.5mm की जैक भी मिलती है।

Redmi K30 Pro 5G Price in India / Redmi K30 launch date in India

अगर हम बात करें प्राइसिंग की इंडिया में (Redmi K30 Pro 5G Price in India) तो यह तकरीबन ₹32000 के आसपास लांच होने वाली है 22 May, 2020 तक ( Redmi K30 launch date in India )।

Redmi K30 Pro 5G Sppecification

 

DISPLAY Type Super AMOLED capacitive touchscreen, 16M colors
Size 6.67 inches, 107.4 cm2 (~87.2% screen-to-body ratio)
Resolution 1080 x 2400 pixels, 20:9 ratio (~395 ppi density)
Protection Corning Gorilla Glass 5
HDR10+
500 nits typ. brightness (advertised)
LAUNCH  Announced 2020, March 24
NETWORK Technology GSM / CDMA / HSPA / EVDO / LTE / 5G
BODY  Dimensions 163.3 x 75.4 x 8.9 mm (6.43 x 2.97 x 0.35 in)
Weight 218 g (7.69 oz)
Build Glass front (Gorilla Glass 5), glass back (Gorilla Glass 5), aluminum frame
SIM Dual SIM (Nano-SIM, dual stand-by)
PLATFORM OS Android 10; MIUI 11
Processor Chipset Qualcomm SM8250 Snapdragon 865 (7 nm+)
CPU Octa-core (1×2.84 GHz Kryo 585 & 3×2.42 GHz Kryo 585 & 4×1.80 GHz Kryo 585)
GPU Adreno 650
CAMERA MAIN CAMERA Quad 64 MP, 26mm (wide), 1/1.72″, 0.8µm, PDAF
5 MP, 50mm (telephoto macro), AF
13 MP, 13mm (ultrawide)
2 MP, (depth)
Features Dual-LED dual-tone flash, HDR, panorama
Video 4320p@24/30fps, 2160p@30/60fps, 1080p@30/60/120/240fps, 1080p@960fps; gyro-EIS
SELFIE CAMERA Single Motorized pop-up 20 MP, (wide), 1/3.4″, 0.8µm
Features HDR
Video 1080p@30fps
FEATURES  Sensors Fingerprint (under display, optical), accelerometer, gyro, proximity, compass, barometer
BATTERY Non-removable Li-Po 4700 mAh battery
Charging Fast charging 33W, 100% in 63 min (advertised)
USB Power Delivery
Quick Charge 4+

USB 2.0, Type-C 1.0 reversible connector, USB On-The-Go

SOUND Loudspeaker Yes
3.5mm jack Yes
24-bit/192kHz audio
COMMS WLAN Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/ax, dual-band, Wi-Fi Direct, hotspot
Bluetooth 5.1, A2DP, LE, aptX HD, aptX Adaptive
GPS Yes, with dual-band A-GPS, GLONASS, BDS, GALILEO, QZSS
NFC Yes
Infrared port Yes
MEMORY MEMORY Card slot No
Internal 128GB 6GB RAM, 128GB 8GB RAM, 256GB 8GB RAM
UFS 3.0 – 128GB 6GB RAM
UFS 3.1 – all others
Colour MISC Colors Grey, Purple, White, Blue

 

Tirthdeo Sikdar ( Editor )

Hey! I'm Tirthdeo Sikdar Blogger | Tech Writer | Editor | SEO Expert at TechFdz.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button