WhatsApp Locked Chats Update | WhatsApp New Update 2023
WhatsApp Locked Chats Update – WhatsApp Update V: 2.23.85 में Locked Chats सेटिंग आ गया है. इससे प्राइवेट Chat Hide एवम् Chats Lock कर सकते है.

WhatsApp Locked Chats Update – जैसा की आप सभी जानते हैं कि इंस्टेंट मैसेजिंग व्हाट्सएप आज कितना पॉपुलर वर्ल्ड वाइड ऐप बना चुका है. और यही कारण है कि कंपनी अपने यूजर्स के लिए एक नियमित अंतराल पर नए नए फीचर्स और अपडेट्स लाते रहता है. इसी तरह व्हाट्सएप के आने वाले अपडेट में एक बहुत ही अमेजिंग नया फीचर आने वाला है. तो चलिए जानते है कि इस अपडेट के अंतर्गत व्हाट्सएप में आखिरकार कौन सा फीचर और क्या आने वाला है.
Contents
WhatsApp New Update
व्हाट्सएप में आने वाले फ्यूचर में प्राइवेसी को लेकर Google Play Beta Program के द्वारा एक महत्वपूर्ण अपडेट आने वाला है. और व्हाट्सएप वर्जन 2.23.85 में अपडेट हो जाएगा. अब प्राइवेसी को लेकर है तो हमे ये जानना जरूरी है. ऐसे में अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आने वाले इस अपडेट में कौन सी प्राइवेसी फीचर व्हाट्सएप में ऐड होने वाली है तो पोस्ट पर अंतिम तक बने रहे.
WhatsApp Version 2.23.85
व्हाट्सएप वर्जन 2.23.85 में हमारे चैट्स के प्राइवेसी को लेकर नया फीचर अपडेट के माध्यम से लाने का काम कर रहा है. आज के इस डिजिटल दुनिया में प्राइवेसी बहुत जरूरी है. क्योंकि व्हाट्सएप पर भी हम कुछ सीक्रेट डाटा और चैट्स रखते हैं. इसलिए व्हाट्सएप Locked Chat feature को मोडीफाई कर नए अपडेट में लॉन्च करने वाला है. ताकि हम अपने चैट्स और मैसेजेस विशेष रूप से सुरक्षित रख सकें.
यह पोस्ट भी पढ़े – Lock for Apps (WhatsLock) | WhatsLock App | Whats Lock apk
WhatsApp Locked Chats Update
वैसे तो व्हाटसएप एंड तो एंड इंक्रियोटेड है. लेकिन अब से WhatsApp beta for Android 2.23.82 में चैट लॉक करने का फीचर भी अवेलेबल होगा. जो हमे चैट्स को लॉक करने का ऑप्शन प्रोवाइड करेगा. फिगरप्रिंट और पासकोड डालकर हम अपने चैट्स को सिक्योर कर सकेंगे. और ऐसी स्तिथि में कोई भी हमारे चैट्स को ओपन नही कर पायेगा. इस फीचर को अभी व्हाट्सएप में विकसित कर लाने पर कंपनी और डेवलपर्स काम कर रहे हैं. लेकिन व्हाट्सएप 2.23.85 वाले अपडेट में इसे और मोडीफाई किया जा रहा है. तो आइए अब देखते हैं कि आखिर किस तरह का मोडिफिकेशन इसमें किया जा रहा है.

WhatsApp Update 2.23.85
व्हाट्सएप पर हमारे बहुत सारे इंपोर्टेंट चैट्स, डॉक्यूमेंट और सीक्रेट्स रहते हैं, इसलिए इसका सिक्योर होना भी जरूरी है. इसलिए WhatsApp Update 2.23.85 में Locked Chat में एंट्री प्वाइंट टू ओपेन और मैनेज लॉक्ड चैट्स फीचर को लाया जा रहा है. जो हमे चैट इन्फो के जिस भी चैट को लॉक करना चाहे का ऑप्शन प्रोवाइड करेगा. इसके तहत जिस भी चैट को आपने लॉक किया होगा वो ‘Locked Chats’ के अंदर लिस्टेड होगा. यानी लिस्ट के रूप में रहेगा की इन चैट्स को आपने लॉक किया है. और इसका एंट्री प्वाइंट चैट लिस्ट के अंदर प्रेजेंट होगा.
चैट लॉक करने का फीचर हमारे व्हाट्सएप को एक्स्ट्रा प्रोवेसी प्रोवाइड करेगा. क्योंकि ये हमारे मैसेज को अनअथोराइज्ड और अनवांटेड एक्सेस से बचाएगा. सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए, किसी भी अनधिकृत एक्सेस के मामले में, यूजर को चैट तक पहुँच प्राप्त करने से पहले उसे क्लियर करने का रिमांइडर आएगा. इसके अलावा, यह फीचर निश्चित रूप से यह सुनिश्चित करके मीडिया की भी प्राइवेसी बनाए रखने में मदद करेगी क्योंकि लॉक्ड चैट में शेयर की गई कोई भी मीडिया फ़ाइल, जैसे फ़ोटो और वीडियो डिवाइस की गैलरी में ऑटोमैटिक डाउनलोड नही होगी.
Conclusion:- WhatsApp Locked Chats Update
WhatsApp Update V: 2.23.85 में Locked Chats सेटिंग आ गया है. इससे प्राइवेट Chat Hide एवम् Chats Lock कर सकते है.
आशा है कि आपको WhatsApp beta for Android 2.23.85 व्हाट्सएप के फ्यूचर में आने वाले अपडेट के बारे में एक बेहतर आइडिया मिल गया होगा. साथ ही साथ ये भी पता चल गया होगा कि इस अमेजिंग अपडेट में कौन सा फीचर व्हाट्सएप में आने वाला है. आपने इसे पसंद भी किया होगा. ऐसे ही नए अपडेट और नई जानकारियों को प्राप्त करने के लिए हमारे पेज से जुड़े रहें.
2 Comments