WhatsApp Chat Lock Kaise Kare Bina App Ke | Chat Lock For WhatsApp
WhatsApp Chat Lock Kaise Kare Bina App Ke – बिना ऐप के WhatsApp में Chat Lock लगाने के लिए आपको WhatsApp को ओपन करना है. फिर उस Chat के Info के अंदर जाना है. फिर Chat Lock को On कर देना है.
WhatsApp Chat Lock Kaise Kare Bina App Ke – इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप के नए अपडेट ने सभी को चौका दिया है. एक बहुत ही अद्भुत और हम सभी का मोस्ट अवेटेड फीचर व्हाट्सएप में आ चुका है. जिसका हम सभी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे. ये फीचर हमारे चैट्स के प्राइवेसी को लेकर है. इस फीचर की मदद से हम व्हाट्सएप में किसी भी चैट को लॉक कर सकते है. वो भी बिना किसी ऐप या वेबसाइट के. तो आइए जानते हैं कि WhatsApp Chat Lock Without App कैसे करें.
Contents
WhatsApp Chat Lock Without App
जैसा की व्हाट्सएप ने कुछ दिन पहले अनाउंस कर के बताया था. कि हम व्हाट्सएप चैट्स के प्राइवेसी को लेकर काम कर रहे हैं. जिसमे Locked Chat का नया फीचर आने वाला है. तो उसी के मुताबिक व्हाट्सएप ने लेटेस्ट बीटा वर्जन 2.23.9.20 में चैट को लॉक करने का फीचर को लॉन्च कर दिया है. जिसके मदद से हम किसी भी स्पेशल चैट को लॉक कर प्राइवेट रख सकते है. और इसके लिए हमे किसी अतिरिक्त ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी. सिर्फ व्हाट्सएप के Chat Lock वाले ऑप्शन से हम इसे आसानी से कर सकते है. तो अब ऐसे में यदि आप जानना चाहते हैं कि WhatsApp Chat Locker Kaise Use Kare तो पोस्ट पर अंतिम तक जरूर बने रहें.
WhatsApp Chat Locker Kaise Use Kare
अगर आपने अपने व्हाट्सएप को लेटेस्ट बीटा वर्जन में अपडेट कर दिया है. तो यह फीचर आपके व्हाट्सएप में भी आ गया होगा. और अभी तक नही किया है. तो इस फीचर का लाभ लेने के लिए और अपने व्हाट्सएप को सिक्योर करने के लिए तुरंत अपडेट कर लें.
अब आइए जानते हैं कि आखिर इस WhatsApp Chat Locker Kaise Use Kare.
WhatsApp Chat Lock Kaise Kare Bina App Ke
बिना ऐप के WhatsApp में Chat Lock लगाने के लिए आपको WhatsApp को ओपन करना है. फिर उस Chat के Info के अंदर जाना है. फिर Chat Lock को On कर देना है. नीचे स्टेप बाई स्टेप को फॉलो कर इसे On करना
- सबसे पहले अपने पुराने वर्जन वाले व्हाट्सएप को बीटा वर्जन 2.23.9.20 में अपडेट करें.
- फिर अपने व्हाट्सएप को ओपन कर लेना है जहां सारे चैट्स देखने को मिलेंगे.
- उसके बाद जिस भी चैट को को लॉक करना चाहते हैं. उसे ओपन कर लें.
- चैट ओपन करने के बाद ऊपर में लिखे हुए नाम पर क्लिक करें.
- नेम पर क्लिक करने के बाद जो स्क्रीन ओपन होगा. उसमे थोड़ा नीचे स्क्रॉल करने पर Chat Lock का ऑप्शन दिखेगा.
- फिर चैट लॉक पर क्लिक करने पर उसे एनेबल करने का ऑप्शन सामने आएगा.
- उसे ऑन करने पर फिंगर प्रिंट मांगा जाएगा. जिसे लगाते ही वह चैट लॉक हो जाएगा.
- और फिर आपके व्हाट्सएप के होम स्क्रीन यानी चैट्स में एक Locked Chat का नया ऑप्शन आ जायेगा. जिसके अंदर आपके लॉक किए हुए चैट मौजूद रहेंगे.
- और फिर आप जितने चैट को लॉक करेंगे वो सारे Locked Chat वाले ऑप्शन के अंदर आते जायेंगे.
WhatsApp Chat Lock Kaise Lagaen
ऊपर दिए हुए इन स्टेप्स को एक एक करके फ़ॉलो कर आप WhatsApp Chat Lock Kaise Lagaen लगा सकते हैं. और चैट में इसे लगाने का एक सबसे बड़ा फायदा है. कि लॉक्ड चैट में अगर कोई भी मैसेज आता है तो उसे डायरेक्टली हम सीन नहीं कर सकते है. और यह हमारे प्राइवेट चैट को एक अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करता है. इसलिए भी यह व्हाट्सएप का मास्टरस्ट्रोक फीचर है.
WhatsApp Chat Lock Kaise Hataye
जिस तरह हमने Chat Lock को एनेबल किया है. उसी प्रोसेस को रिवर्स कर हम उसे डिसेबल यानी हटा सकते है. आपको वही प्रोसेस को फॉलो कर Chat Lock वाले option तक जाना है. फिर उसपर क्लिक कर उसे ऑफ कर देना है. फिर उस चैट से लॉक हट जायेगा. और रेगुलर चैट्स में वापस से आ जायेगा. इस तरह से आप WhatsApp Chat Lock Kaise Hataye लॉक हटा भी सकते है.
WhatsApp Chat Hide Without Archive
अभी तक हम व्हाट्सएप पर किसी चैट को हाइड करने के लिए उसे Archive कर देते थे. लेकिन व्हाट्सएप बीटा वर्जन 2.23.9.20 के इस नए अपडेट में हम WhatsApp Chat Hide Without Archive कर सकते है. अब हमें किसी चैट को छुपाने या हाइड करने के लिए Archive की कोई जरूरत नही पड़ेगी. क्योंकि अब Chat Lock का स्पेशल फीचर व्हाट्सएप में आ चुका है. जिसके मदद से हम चैट को हाइड कर सकते है. सिर्फ चैट में जाकर चैट लॉक को एनेबल कर देना है. उसके बाद वो चैट ऑटमैटिक हाइड हो जाएगा. और रेगुलर चैट्स से गायब हो जाएगा.
Chat Lock For WhatsApp: WhatsApp Chat Lock Kaise Kare Bina App Ke
व्हाट्सएप में Chat Lock को एनेबल करने के लिए सबसे पहले आपको अपने व्हाट्सएप को लेटेस्ट बीटा वर्जन 2.23.9.20 में अपडेट करना होगा. तभी Chat Lock For WhatsApp आपके व्हाट्सएप में आएगा.
WhatsApp Chat Hide Kaise Kare without Archive
व्हाट्सएप Chat हाईड without Archive करने के लिए व्हाट्सएप के किसी भी स्पेशल चैट में चैट लॉक को ऑन करके हम उस WhatsApp Chat को Hide without Archive कर सकते है. फिर हमे उसे आर्काइव करने की कोई जरूरत नही पड़ेगी. और वह चैट हाइड भी हो जाएगा और साथ ही लॉक भी.
यह पोस्ट भी पढ़े: WhatsApp Locked Chats Update | WhatsApp New Update 2023
Conclusion:- WhatsApp Chat Lock Kaise Kare Bina App Ke
उम्मीद है की आपको व्हाट्सएप के ताजा तरीन अपडेट WhatsApp Chat Lock Kaise Kare Bina App Ke: बिना ऐप के WhatsApp में Chat Lock लगाने के लिए आपको WhatsApp को ओपन करना है. फिर उस Chat के Info के अंदर जाना है. फिर Chat Lock को On कर देना है. एवम् WhatsApp Chat Lock Without App, WhatsApp Chat Locker Kaise Use Kare, WhatsApp Chat Lock Kaise Lagaen इत्यादि की अच्छी जानकारी इस लेख में मिल गई होगी. यदि चैट लॉक को लेकर और कोई प्रश्न आपके मन में है तो जरूर से कॉमेंट करें. ऐसे ही नई जानकारियों से अपडेटेड रहने के लिए पेज को फॉलो करें. अपने कीमती सुझाव और सलाह भी जरूर दें.