Tech NewsWhatsAppWhatsApp News in Hindi

WhatsApp Par High Quality Photo Kaise Bheje

WhatsApp Setting में बेस्ट क्वालिटी स्लेक्ट करने के बाद भी इमेज Compress होकर लो क्वालिटी में शेयर होता था. लेकिन WhatsApp beta for Android 2.23.2.11 वर्जन में व्हाट्सएप डायरेक्ट ओरिजनल क्वालिटी (Original Quality) वाली इमेज शेयर करने पर काम कर रहा है. जिससे हम सीधे हाई क्वालिटी इमेज शेयर कर सकेंगे.

WhatsApp Par High Quality Photo Kaise Bheje – व्हाट्सएप ऐप आजकल Google Play Beta Program के जरिए एक नया अपडेट पर काम कर रहा है. और व्हाट्सएप के नये Beta वर्जन 2.23.2.11 में इस फीचर को देखा गया है, इस अपडेट में अब आप फोटो whatsapp में भेजते समय सेलेक्ट कर पायेंगे की आपको वो फोटो किस क्वालिटी में किसी को भेजना है. तो आइए इस पोस्ट में हम इसी अपडेट के बारे में जानने वाले है.

इस अपडेट में क्या है? इस अपडेट के अंदर WhatsApp App से किसी को भी जब पर फोटो शेयर करने जाएँगे तब वहाँ पर आपको एक नया सेटिंग देखने को मिलेगा और जब आप उस सेटिंग पर क्लिक करेंगे तब आपको उस सलेक्टेड फोटोज की क्वालिटी सेलेक्ट क्रेन का भी ऑप्शन मिलेगा फिर आप दिये गये क्वालिटी को चूज़ करके फिर आप उस फोटो को भेज सकते है.

WhatsApp Beta for Android 2.21.15.7

इस आर्टिकल में हम WhatsApp beta for Android 2.21.15.7 के भविष्य में आने वाले नए फीचर HD photos के बारे में न्यूज लेकर आए हैं. इस WhatsApp News in Hindi में हम आपके साथ एक बहुत ही कमाल का न्यूज़ शेयर करने जा रहे है. व्हाट्सएप के इस अपडेट के आ जाने के बाद फिर जब हम किसी को भी कोई फोटोज व्हाट्सएप से शेयर करेंगे तो हमारे पास डायरेक्ट ओरिजिन क्वालिटी वाला इमेज शेयर करने का ऑप्शन होगा. अब तक WhatsApp beta for android 2.21.15.7 में हम लो क्वालिटी इमेज शेयर कर देते थे लेकिन WhatsApp beta for Android 2.23.2.11 में हमे तीन तरह के इमेज रिजॉल्यूशन सेलेक्ट करके भेजने का ऑप्शन मिल जाएगा.

WhatsApp Par High Quality Photo Kaise Bheje
WhatsApp Par High Quality Photo Kaise Bheje

WhatsApp Media Upload Quality

Media Upload Quality इस नाम से WhatsApp में आपको एक नया ऑप्शन देखने को मिलेगा. जब आप WhatsApp ओपन करके फिर तीन डॉट » फिर सेटिंग » उसके बाद storage and data पर क्लिक करेंगे » उसके बाद आपको यह ऑप्शन मिलेगा Media Upload Quality इस सेटिंग से आप अब चूज़ कर पायेंगे की आपको फोटो अपने किसी भी contact को या whatsapp status में किस Quality में अपलोड या सेंड करना है. इसके लिए तीन ऑप्शन है:–

  1. Automatic
  2. Best Quality
  3. Data Saver

WhatsApp Par High Quality Photo Kaise Bheje

व्हाट्सएप में फोटो Original Quality में भेजने के लिए आप जिसे भेजना चाहते है उसके chat को ओपन करें » अब Attachment वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिए » इसके बाद Document के ऊपर टैप कीजिए » फिर Browse Other File पर क्लिक करेके अपने गैलरी से जो वो फोटो सेलेक्ट कर लीजिए जिसे आप WhatsApp Par High Quality Photo के रूप में भेजना चाहते है.

WhatsApp में फोटो Original Quality में कैसे भेजे

इसके लिए आपको WhatsApp में तीन डॉट » फिर सेटिंग » उसके बाद storage and data » फिर उसके बाद Media Upload Quality और इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप बेस्ट क्वालिटी (Best Quality) में फोटो किसी को अभी भेज सकते है लेकिन WhatsApp Setting में बेस्ट क्वालिटी स्लेक्ट करने के बाद भी इमेज Compress होकर लो क्वालिटी में शेयर होता था. लेकिन WhatsApp beta for Android 2.23.2.11 वर्जन में व्हाट्सएप डायरेक्ट ओरिजनल क्वालिटी (Original Quality) वाली इमेज शेयर करने पर काम कर रहा है. जिससे हम सीधे हाई क्वालिटी इमेज शेयर कर सकेंगे.

WhatsApp Par High Quality Photo Kaise Bheje
WhatsApp Par High Quality Photo Kaise Bheje

ऊपर दिए हुए इस इमेज में आप देख सकते हैं कि व्हाट्सएप में नए अपडेट आने के बाद इमेज शेयर करते समय टूल हेडर के पास Crop वाले Icon के में सेटिंग (Setting) का ऑप्शन रहेगा, जहां से हम इमेज क्वालिटी कंफीग्र यानी सेलेक्ट कर सकते हैं. इस फीचर के आ जाने के बाद से हम ओरिजनल क्वालिटी इमेज भेज सकते हैं और खासकर यह उस समय हमारे लिए ज्यादा कामगार साबित होगा जब हमे ओरिजनल फोटो भेजना काफी जरूरी होता है.

फिलहाल WhatsApp के द्वारा इस ओरिजनल क्वालिटी फोटो शेयर करने की प्लानिंग और डेवलपमेंट का काम चल रहा है. और इसे नए अपडेट में रिलीज करने की प्लानिंग है. और आगे की जानकारी हम एक नए पोस्ट में लेकर आएंगे और आपके साथ साझा करेंगे.

Conclusion: WhatsApp Par High Quality Photo Kaise Bheje

WhatsApp Setting में बेस्ट क्वालिटी स्लेक्ट करने के बाद भी इमेज Compress होकर लो क्वालिटी में शेयर होता था. लेकिन WhatsApp beta for Android 2.23.2.11 वर्जन में व्हाट्सएप डायरेक्ट ओरिजनल क्वालिटी (Original Quality) वाली इमेज शेयर करने पर काम कर रहा है. जिससे हम सीधे हाई क्वालिटी इमेज शेयर कर सकेंगे.

व्हाट्सएप के हर नए अपडेट, बीटा वर्जन और फीचर से जुड़ी जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए आप ट्विटर पर भी TechFdz को फॉलो कर सकते हैं.

अगर आपको WhatsApp beta for Android 2.23.2.11 वर्जन के नए अपडेट से संबंधित ये जानकारी अच्छी लगी तो हमारे पेज को जरुर फॉलो करें. अपने कीमती सजेशंस और रिव्यूज जरूर कमेंट्स करें.

Rajaram Prasad ( Owner )

It's me Rajaram Prasad Founder and CEO of TechFdz.com and Tech YouTuber with 2.9M Subscribers at Sikhe All In Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button