How ToInternet

How to change name in pan card, Pan Card Name Change

How to change name in pan card – हमे आज के समय कोई भी काम करवाना होता है तो हमे हमारे पहचान के रूप में कई सारे documents देने होते है ! जिस कारन आज के समय सभी के पास कई सारे जरुरी documents होते है ! ऐसे कई बार लोगो के जरुरी documents जैसे pan card, aadhar card आदि में नाम गलत हो जाते है जिसके चलते उनको कई समस्याओ का सामना भी करना पड़ता है !

इसलिए आज हम इस पोस्ट जानेगे की यदि आपके pan card में आपका नाम गलत हो गया है और आपको नही पता की अपना pan card update kaise kare ! इसलिए आप इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे ! जिससे की हम आपको आसानी से समझा सके की how to change name in pan card.

Pan Card kya hai ?

Pan Card एक identity proof है, जिसका उपयोग हम किसी भी प्रकार के लीगल कामो के लिए उपयोग करते है ! यह एक permanent account number एक 10 digit का यूनिक alphanumeric number होता है ! जिसको भारतीय कर विभाग द्वारा  एक laminated card के रूप में जारी किया जाता है !

Pan Card के लिए जरुरी दस्तावेज क्या है ?

Pan Card अप्लाई करने के लिए निम्नलिखित जरुरी दस्तावेज होने चाहिये जो हम आपको निचे पॉइंट्स में बताने जा रहे है !

  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • खाता पासबुक 
  • वोटर कार्ड 

how to change name in pan card

Pan Card में name change करने के लिए आपको हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित steps को फॉलो करना है ! जिससे की हम आपको आसानी से समझा सके की how to change name in pan card in hindi

    • सबसे पहले आपको pan  card की ऑफिसियल website पर जाना होगा !
    • अब आपके सामने pan card की ऑफिसियल वेबसाइट का home page आ जायेगा !
    • जहां पर आपको application type का option दिखाई देगा ! अब आपको application type के पर click करके Change or Correction in existing PAN Data / Reprint of PAN Card (No Changes in existing PAN Data) पर click करना है !
    • Next category में INDIVIDUAL करना है  उसके बाद थोडा निचे crawl करना है और अब आपको अपनी pan card की बाकि सभी details fill करनी है जैसे – Name, DOB, Email ID, Mobile Number आदि सभी जानकारी भर दे और उसके साथ साथ PAN Number भी डालना है 
    • PAN Card number डालने के बाद अब आपको निचे एक captcha code भी भरना है और उसके बाद submit बटन पर click कर देना है !
    • जैसे ही आप submit बटन पर click करोगे तो आपके सामने एक टोकन number दिखाई देगा, उसको आप copy कर ले या फिर आप screenshot भी ले सकते है !
    • टोकन नम्बर के निचे एक Continue with PAN Application Form का बटन दिखी देगा ! आपको उसके उपर click करना है !

यह पोस्ट भी पढ़े – How to change UPI pin in Hindi, Change UPI PIN PhonePe, GPay, PayTM

  • Continue with PAN Application Form पर click करते ही आपके सामने एक new screen दिखाई देगी जहां पर आपको Submit digitally through e-KYC & e-Sign (Paperless) पर click करना है !
  • अब आपको थोडा निचे crawl करना है अब आपके सामने कई साडी details पूछी जाएगी जैसे PAN Card Number, Aadhaar Number के Last 4 digit enter करना है !
  • अब आपको थोडा और निचे scowl करना है और अपनी personal सभी details सही सही भर देना है !
  • बस याद रहे अब आप यहाँ वही नाम डाले जो आपको future में चलाना चाहते हो !
  • अब थोडा निचे करोगे तो आपसे आपके माता पिता का नाम पूछ जायेगा वो सभी जानकारी सही सही भर दे, जो आपके आधार कार्ड में लिखा हुआ है ! अब आपको next बटन पर click कर देना है !
  • Next बटन पर click करते ही आपके सामने एक new screen खुलेगी ! जहां पर आपसे आपके address की details पूछी जाएगी ! आप अपनी address details अपने हिसाब से भर ले ! यदि आप अपना address भी change करना चाहते है तो भी वो आप यहाँ पर change कर सकते हो अब आपको next बटन पर click कर देना है !
  • अब आपके सामने एक और new screen खुलेगी जहां पर आपसे आपके documents की details के बारे में पूछा जायेगा ! अब वहा पर आप अपनी documents की details की जगह आधार कार्ड select कर ले और अब आपको थोडा और निचे crawl करना है 
  • निचे crawl करने के बाद आपके सामने एक Declaration का आप्शन आएगा ! यहाँ पर आपको अपना नाम लिखना है और उसके निचे ही एक tab होगा जिसके उपर आपको click करना है और उसके बाद आपको himself पर click करना है !
  • उसके बाद आपके सामने एक और आप्शन आएगा जहां पर आपसे पूछा जायेगा की आप इस pan कार्ड के साथ कितने documents जोड़ रहे हो तो आपको अपने documents के हिसाब से अपने number डाल ले और अपनी जगह, तारीख आदि डाल कर submit button पर click कर दे !
  • Submit पर click करते ही आपको एक बार फिर से दुबारा उस पेज पर redirect कर दिया जायेगा जिससे की आप अपनी सभी details को एक बार फिर से चेक कर लो सही है या नही अगर सही है तो आप proceed पर click कर सकते हो ! 
  • Proceed बटन पर click करते ही आपके सामने payment करने का आप्शन आ जायेगा ! अब आपको payment के आप्शन पर click कर के payment कर लेना है ! 
  • Payment होने के बाद आपके सामने एक authenticate आप्शन आएगा आपको उसके उपर click करना होगा ! click करते ही आपको एक आधार कार्ड की तरफ से एक OTP आएगा ! आपको उस OTP को डालकर submit कर लेना है ! submit बटन पर click करते ही आपके सामने एक new screen आएगी जहां पर Generate & Print का आप्शन दिखाई देगा ! 
  • Generate & Print पर click करते ही आपके सामने new screen आएगी जहां पर आपको पे पेज print करने को कहा जायेगा और उस page के साथ जो भी आपने documents लगाये है उन सभी की print कर के उसी screen में बताये हुए address पर post कर देने है !

मै आशा करता हूँ, आप सभी को how to change name in pan card, pan card update  काफी अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमे comments में जरुर बता सकते है ! हमे आपके सभी सवालो का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !

Rajaram Prasad ( Owner )

It's me Rajaram Prasad Founder and CEO of TechFdz.com and Tech YouTuber with 2.9M Subscribers at Sikhe All In Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button