BankHow To

Citibank Credit Card Payment | Credit Card Bill Payment | Credit Card Late Payment Charges ?

Citibank Credit Card Payment:- आपको Citibank की ऑफिसियल वेबसाइट में आकर User ID और Password के जरिये login कर लेना है और फिर Credit Card के सेक्शन में Pay Credit Card Bill के उपर क्लिक करके अपने क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स ऐड कर वेरीफाई करके पेमेंट कर देना है और आपकी पेमेंट Successfully Complete हो जाएगी.

जैसा की आप सभी को पता ही है की समय के साथ ही साथ लोगो की जरूरते भी बदलती जा रही है, जिसके चलते अक्सर हम सभी लोगो को पैसे की जरूरत पड़ती रहती है और इसी समस्या से छुटकारा पाने के लिए हम सभी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते है और जब भी जब भी हमारे पास पैसे होते है तो हम बैंक को वापस कर देते है.

Citibank Credit Card Payment
Citibank Credit Card Payment

लेकिन आज हम सिर्फ Citibank Credit Card की बात करेगें, अगर आपके पास भी सिटी बैंक का क्रेडिट कार्ड है और आपने उसको इस्तेमाल कर रखा है और अब आपको उसका बिल चुकाना है, लेकिन आपको नहीं पता है की Citibank Credit Card Payment कैसे करे, तो ये पोस्ट खास आपके लिए ही है.

जहाँ पर हम आपको सिर्फ पेमेंट करना ही नहीं बल्कि क्रेडिट कार्ड के लेट पेमेंट होने पर क्या चार्जेज लगने वाले है उसके बारे में भी बताएगें. तो आते है सीधे मुद्दे पर और सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड से जुड़ी जानकारी हासिल करते है.

Citibank Credit Card Payment कैसे करे ?

यदि आपको भी Citibank Credit Card Bill Payment करना है और आपको नहीं पता है की क्रेडिट कार्ड का बिल पे कैसे करे, तो आप हमारे द्वारा बताये गए निम्नलिखित पॉइंट्स को फॉलो कर सकते हो.

Step 1. आपको गूगल में आकर CitiBank की ऑफिसियल वेबसाइट में आ जाना है और Login वाले आप्शन पर क्लिक करना है.

Citibank Credit Card Payment
Citibank Credit Card Payment

Step 2. इसके बाद आपको अपना User ID और Password डाल कर login कर लेना है.

सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड भुगतान
सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड भुगतान

Step 3. फिर आपको Credit Card वाले आप्शन पर क्लिक करना है.

Step 4. और Pay Credit Card Bill के उपर क्लिक कर देना है.

Citibank Credit Card Payment
Citibank Credit Card Payment

Step 5. अब Pay Now के उपर क्लिक करे.

Credit Card Bill Payment
Credit Card Bill Payment

Step 6. फिर I Accept के उपर क्लिक करना देना है.

सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड भुगतान
सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड भुगतान

Credit Card Details

Step 7. अब आपको अपने Citibank Credit Card No. वाले सेक्शन में अपने क्रेडिट कार्ड का नंबर ऐड करना है.

Step 8. और Re-Enter Citibank Credit Card No. वाले सेक्शन में आपको पुनः अपने क्रेडिट कार्ड नंबर ऐड कर लेना है.

Step 9. फिर अपनी Email ID, Registered Mobile Number Add करना है.

Step 10. Payment Amount में आपको वो अमाउंट ऐड करना है, जोकि आप Pay करना चाहते हो.

Step 11. Select Bank Account वाले सेक्शन में आपको अपनी उस बैंक को सेलेक्ट करना है, जिस बैंक से आप Pay करना चाहते हो.

Step 12. अब सीधे EPay Now के उपर क्लिक कर देना है.

क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान
क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान

यह भी पढ़े – Calendar ko hindi me kya kehte, Calender को हिन्दी में क्या कहते है?

यह भी पढ़े – Yes Bank Credit Card Payment | Credit Card Bill Payment?

Net Banking Log-in

Step 13. इसके बाद आपको अपना User ID और Password ऐड करके Login पर क्लिक करना है.

क्रेडिट कार्ड देर से भुगतान शुल्क
क्रेडिट कार्ड देर से भुगतान शुल्क

Step 14. अब Remarks के सामने वाले सेक्शन में Bill Payment लिख देना है.

नोट – जरुरी नहीं की आपको Remarks वाले सेक्शन में Bill Payment ही लिखना है, आप अपनी मर्जी से कुछ भी लिख सकते हो.

Step 15. One Time Password वाले सेक्शन में आपको अपने मोबाइल नंबर पर आये हुए OTP को ऐड करना है.

Step 16. फिर उसके बाद Pay Button पर क्लिक करना है.

Credit Card Bill Payment
Credit Card Bill Payment

Step 17. इसके बाद आपके CitiBank Credit Card का Bill Pay हो जायेगा.

Citibank Credit Card Payment
Citibank Credit Card Payment

Credit Card Late Payment Charges ?

सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड के लेट चार्जेज बाकियों के क्रेडिट कार्ड के अनुसार थोड़े अलग है, जोकि एक Pattern में समझा पाना थोडा सा मुश्किल हो जाता है, क्युकी CitiBank अपने सभी यूजर के अलग अलग क्रेडिट कार्ड के उपर अलग अलग चार्जेज लगाता है. जोकि आप निचे देख सकते हो. जहाँ पर हमने कौन से क्रेडिट कार्ड में कितना चार्जेज लगता है उसके बारे में डिटेल के साथ बताया है.

Citi PremierMiles Credit Card और Citi Prestige Credit Card

अगर आपके पास इन दोनों में से कोई भी क्रेडिट कार्ड है और आपने 2000 रूपये का क्रेडिट कार्ड लोन लिया हुआ है और आपकी Due Date भी निकल चुकी है तो आपको इसके उपर कोई भी लेट चार्जेज नहीं देने होंगे, लेकिन आपने 2000 रूपये से अधिक अमाउंट का लोन लिया है, तो आपको उसके उपर Due Date के बाद 100 रूपये का Outstanding Charges देना पड़ेगा.

Citi Corporate Card

सिटीबैंक के अनुसार अगर आपके पास Citi Corporate Credit Card है और आपने अपने लोन की अवधि के दौरान 29 दिन के भीतर अपने लोन ख़त्म करते हो, तो आपको उसके उपर 2.75% का Charges देना होगा. अगर आपने इन 29 दिनों के बिच में भी बिल नहीं Pay किया, तो आपको 2.75% Charges की जगह पर 4.50% के अनुसार Charges देने पड़ेगें.

नोट: इसमें कोई भी अमाउंट लिमिट नहीं निर्धारित की गयी है, की कितने अमाउंट के उपर कितना Charges लगने वाला है

अगर आपको CitiBank के और भी क्रेडिट कार्ड की जानकारी चाहिए है, तो आप निचे दिए गये बटन पर क्लिक कर सकते हो, जहाँ पर आपको CitiBank जितने भी Credit Card जारी करती है, उन सभी क्रेडिट कार्ड्स की Charges Details मिल जाएगी.

निष्कर्ष – Citibank Credit Card Payment

हमे उम्मीद है की आपको Citibank Credit Card Payment कैसे करे और Credit Card Late Payment Charges के बारे में अच्छे से जानकारी मिल चुकी होगी. अगर अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें कमेंट्स में बता सकते हो. हमे आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button