AppsHow ToInternet

How to change UPI pin in Hindi, Change UPI PIN PhonePe, GPay, PayTM

How to change UPI pin in Hindi – हेल्लो दोस्तों आज के समय है कोई डिजिटल बन चूका है, जिस कारन आज के समय है कोई कोई भी काम online ही कर लेता है किसी को कही बाहर दूकान में जाने की जरुरत नही पड़ती है ! जिसके चलते सभी लोग अपनी payment भी online ट्रांजीशन कर लेते है – जैसे की bill pay, mobile recharge, EMI व् अन्य प्रकार के सभी काम online ही कर लेता है !

इसलिए सभी के पास आज के समय एक payment mode होता है जिससे की वो अपनी कोई भी payment online आसानी से कर सके ! परन्तु कई बार ऐसा होता है की लोग अपने google pay, paytm के account बना लेते है परन्तु कुछ समय बाद वे अपना UPI Pin ही भूल जाते है ! जिसके चलते वो लोग अपने बिना UPI Pin के कोई भी ट्रांसफर नही कर सकते है ! इसलिए आज हम इस पोस्ट में how to change upi pin के बारे में जानेगे ! जिससे की आप भी UPI Pin Change आसानी से कर सकते है !

UPI Pin क्या है ?

UPI Pin एक वह पिन है जो आप किसी को online payment करने के लिए secure password का इस्तेमाल करते है UPI Pin कहलाता है ! यदि हम इसको आसन भाषा में कहे तो या पिन आपके बैंक के बिच में सुरक्षा का काम करता है ! इस पिन के बिना आप कोई भी payment transfer नही कर सकते है !

how to change UPI pin in hindi ?

यदि आप upi pin भूल गये है तो आपको चिंता करने की कोई जरुरत नही है क्युकी आज हम आपको Paytm, Phone Pay और Google Pay इन सभी के upi pin change करने के बारे में सिखायेगे ! तो आप इस पोस्ट में शुरुर से लेकर अंत तक जरुर बने रहे !

यह पोस्ट भी पढ़े – Best Affiliate Marketing Platform in Hindi, Affiliate marketing kya hai in Hindi

how to change UPI pin in paytm ?

Paytm का password भूल गये है तो आपको हमारे द्वारा बताये गये steps को फॉलो करना है, जिसकी मदद से आप आसानी से अपने UPI Pin को आसानी से change कर सकते है ! 

  • सबसे पहले आपको paytm को open करना है !
  • अब आपको left side में अपनी profile के उपर click करना है !
  • Profile पर click करते ही आपके सामने बहुत सारे option आ जायेगे !
  • अब आपको यहाँ पर थोडा निचे की तरफ scroll down करना है और आपको payment settings क्र उपर click करना है !
  • Payment settings पर click करते ही आपके सामने बहुत सारे option आ जायेगे !
  • अब आपको UPI & Linked Bank Accounts के उपर click करना है !
  • UPI & Linked Bank Accounts पर click करते ही आपके सामने आपके bank की details आ जाएगी और साथ ही एक Change PIN का भी option दिखाई देगा !
  • Change PIN पर click करते ही आपके सामने एक new screen दिखाई देगी ! जहा पर आपसे आपके ATM Card के last 6 digit और Expiry Date पूछी जियेगी !
  • अब आपको अपने ATM की सभी details को भर कर Proceed बटन पर click कर दे ! अब आपके मोबाइल नम्बर पर एक OTP आएगा ! अब आपको उस OTP को enter करना है उसके बाद next बटन पर click करना है !
  • अब आपके सामने एक new screen आएगी जहां पर आपसे आपका new UPI Pin पूछा जायेगा ! अब आप अपना कोई भी UPI pin डाल सकते है और ok कर दे ! अब आपका UPI pin success fully set हो चूका है !

How to change UPI pin in google pay in hindi ?

आज के समय google pay है जगह use होना वाला best payment option है ! जिसको आज के समय हर कोई व्यक्ति यूज़ कर रहा है ! वही कुछ लोग अपना google pay के UPI Pin को भूल जाते है जिस कारन उनको payment करने में काफी तकलीफ होती है ! यदि आप भी अपना google pay की UPI pin भूल गये है तो आप हमारे द्वारा बताये गये स्तेप्सको फॉलो करते रहे ! जिससे की आपको आसानी से समझ आ सके की आप अपने google UPI pin को कैसे change करे !

  • सबसे पहले आपको google pay में जाना है और आपको अपनी profile पर click करना है !
  • अब आपको अपनी profile के निचे दिए गये bank account के आप्शन के उपर click करना है !
  • अब आपको forget UPI pin के उपर click करना है ! 
  • उसके बाद अब आपके सामने आपके bank ATM Card के last 6 digit के बारे में पूछा जायेगा !
  • जहां पर आपको अपने bank card की सभी details भरनी है और next बटन पर click कर देना है !
  • Next बटन पर click करते ही आपके registered mobile number पर एक OTP आएगा जो आपको OTP section में डालना है और उसके निचे अपना new OTP pin add करना है ! उसके बाद अब आप ok कर दे ! 
  • अब आपका UPI pin बदल चूका है ! यदि अब आप किसी को payment करते है तो आपको अपने new UPI pin को डालना होगा !

how to change phonepe UPI pin ?

जिस प्रकार से हमने google pay, paytm का UPI pin change किया है ठीक इसी प्रकार इसका भी UPI pin change कर सकते है ! जो हम आपको स्टेप by step points में सझने वाले है ! बस आपको हमारे द्वारा बताये गये steps को follow करते रहना है ! जिससे की आप आसानी से अपने phone pe का UPI pin change कर सको !

  • सबसे पहले आपको अपने phonepe app में जाना है और उसके बाद MY Money पर click करे !
  • अब आपके सामने एक new page खुलेगा, जहां पर आपको UPI logo पर click करना है !
  • UPI logo पर click करते ही आपके सामने आपके bank account की details दिखाई देगी और साथ ही उसके निचे Reset Bhim UPI Pin का भी option दिखाई देगा ! अब आपको उस UPI pin पर click करना है !
  • अब आपके mobile पर एक sms भेजा जायेगा जो आपके mobile से automatic catch कर लेगा और उसके साथ ही आपके सामने एक और new screen दिखाई देगी ! जहां पर आपको अपना New UPI Pin डालना है उसके बाद ok कर देना है !
  • अब आपका UPI pin change हो चूका है, अब आप जब भी किसी को phonepe से payment करोगे तो आपको new password डालना होगा जो आपने अभी set किया है !

इस प्रकार आप किसी भी payment method के password change कर सकते हो ! यदि आप हमारे द्वारा बताये गये step को step by step follow करते हो !

मै आशा करता हूँ, आप सभी को UPI pin kaise change kare, how to change UPI pin काफी अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमे comments में जरुरु बता सकते है ! हमे आपके सभी सवालो का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !

Rajaram Prasad ( Owner )

It's me Rajaram Prasad Founder and CEO of TechFdz.com and Tech YouTuber with 2.9M Subscribers at Sikhe All In Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button