AndroidAppsHow ToPhoto Gallery

Delete Photo Wapas Kaise Laye? Delete Photo Wapas Laane Wala App

क्या आप ये खोज रहे है की गैलरी से डिलीट फोटो कैसे लाये ? कभी आपने ये सोचा है की डिलीट हुए फोटो को कैसे वापस लाये या फिर delete photo को wapas gallery me kaise laye तो आज आप बिलकुल सही पोस्ट तक पहुंच चुके है आज मैं आपको बताऊंगा की delete photo wapas kaise laye या मोबाइल से डिलीट फोटो को कैसे रिकवर करे !

आज के आर्टिकल में हम आपको delete photo wapas Kaise laye ( how to recover deleted photo) के बारे में बताएंगे।

फोटो खींचने का शोक किसे नहीं है, हर कोई अपनी सुंदर ड्रेस को दिखाने के लिए, कोई अपने पसंदीदा व्यक्ति की फोटो, कोई प्रकृति की, कोई अपने माता-पिता की आदि कई तरह की यादों को सहेजने के लिए फोटो का सहारा लिया जाता है ताकि जब भी हमें उन पलों की याद आए तो हम उस फोटो को देख अपना मन बहला ले।

परंतु कई बार हमारे मोबाइल से हमारी पसंदीदा फोटोस डिलीट हो जाती है या हमारी गलती की वजह से ही फोटो हम से डिलीट हो जाती है। ऐसे में हम सोचते हैं कि डिलीट फोटो को वापस कैसे लाएं (delete photo ko wapas Kaise laye) इसीलिए हमारे इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप delete photos को कैसे वापस अपने मोबाइल में रिकवर कर सकते हैं।

Delete photo ko wapas Kaise laye

यदि अब तो मोबाइल से ही कोई पसंद है जो फोटो डिलीट हो गई है जब किसी गलती के कारण आपसे ही वह फोटो डिलीट हो गई है तो आप चिंता ना करें। आप दो प्रकार से delete photo ko recover कर सकते हैं‌।

पहला तरीका – Delete Photo Wapas Kaise Laen

Delete Photo Gallery Me Kaise Laye – मोबाइल से डिलीट फोटो को रिकवर करने के लिए (recover deleted photo) सबसे पहले तरीके के लिए जरूरी है कि आपकी फोन में photo album के सेक्शन में recently deleted photo का ऑप्शन हो। यदि आपके मोबाइल में यह ऑप्शन होगा तो आप आसानी से फोटो एल्बम से डिलीट हुए फोटो को recently deleted photo सेक्शन से दोबारा अपने मोबाइल में रिकवर कर सकते हैं।

Step 1. इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल के फोटो एल्बम में जाना है।

Step 2. उसके बाद आप कई प्रकार के फोल्डर देखेंगे इन फोल्डर में आपको एक फोल्डर recently deleted photo का देखना है।

Step 3. अब आप इस फोल्डर को ओपन करेंगे तो आपको डिलीट हुई फोटो नजर आ जाएगी।

Step 4. आपको फोटो के नीचे दो विकल्प नजर आएंगे restore और Permanently delete अतः इसमें से आप को restore ऑप्शन सुनना है

Step 5. ताकि आप की फोटो दोबारा से मोबाइल में रिकवर हो सके।

इस प्रकार आप पहले तरीके की सहायता से डिलीट फोटो को वापस ला सकते हैं (recover deleted photo).

दूसरा तरीका – Delete Photo Wapas Laane Wala App

यदि आपके मोबाइल में पहले तरीके यानी recently deleted photo का ऑप्शन नहीं है तो आपको deleted photo ko wapas recover करने के लिए दूसरे तरीके की सहायता लेनी होगी। दूसरे तरीके में आपको अपने Phone में फोटो रिकवर करने वाले ऐप को डाउनलोड करना होगा। इन डिलीट फोटो रिकवरी अप्प की सहायता से आप Delete Photos ko Wapas recover कर सकते हैं।

1. Restore Image App से डिलीट फोटो वापस लाना है

सबसे पहला delete photo wapas laane wala app है Restore Image App, अगर आपको डिलीट फोटो वापस लाना है तो इस ऐप से आपको डिलीट फोटो को रिकवर करने में सहायता मिलेगी। यह अपनी सुविधा Free और Paid दोनों रूप से उपलब्ध कराता है। आप निम्नलिखित प्रकार से इस ऐप को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते हैं :-

Step 1. आप अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाएं और restore image app सर्च बार में सर्च करें और अब आपके सामने कई एप्स की लिस्ट आ जाएगी परंतु आपको सबसे पहले वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और ऐप को मोबाइल में इंस्टॉल कर लेना है।

Step 2. इसके बाद आप restore image app को ओपन करें।

Step 3. आपको यहां पर एक विकल्प search the image you want to restore नजर आएगा, अतः इस पर क्लिक करें।

Step 4. विकल्प पर क्लिक करने के तुरंत बाद ही आपके सामने सभी डिलीट फोटोज आने लगेंगी।

Step 5. इसमें से आपको जो फोटो रिकवर ( Deleted photo recover) करनी है उसे सेलेक्ट करके रिस्टोर (Restore) के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 6. इसके बाद आपके मोबाइल में delete photo wapas recover हो जाएगी।

Restore Image (Super Easy)
Restore Image (Super Easy)
Developer: AlpacaSoft
Price: Free
  • Restore Image (Super Easy) Screenshot
  • Restore Image (Super Easy) Screenshot

2. Disk Digger Photo Recovery App से डिलीट फोटो कैसे प्राप्त करें

यह ऐप भी delete photo ko wapas recover करने के लिए अपनी सुविधा Free और Paid में उपलब्ध कराता है। आप निम्नलिखित प्रकार से इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं-:

Step 1. आप अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाएं और उसके सर्च बार में disk digger photo recovery app नाम डाल पर सर्च करें।

Step 2. अब आपके सामने की सूची आ जाएगी और इसमें से आपको सबसे पहले वाले ऑप्शन पर क्लिक कर ऐप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लेना है।

Step 3. मोबाइल में ऐप इंस्टॉल करने के बाद ऐप को ओपन करें।

Step 4. ओपन करते ही आपको अपनी एल्बम को‌ स्कैन करना होगा और इसके बाद इसमें डिलीट फोटोज रिकवर होती जाएगी।

Step 5. जिस फोटो को आपको वापस मोबाइल में रिकवर करना है उसे सिलेक्ट करें और recover ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 6. रिकवर होने के तुरंत बाद ही अपने मोबाइल में डिलीट फोटो वापस आ जाएगी।

फोटो बैकअप कैसे करे?

कई बार ऐसा होता है कि जरूरी फाइल्स और फोटोस आपके द्वारा डिलीट नहीं होती बल्कि वह अपने आप ही मोबाइल से किसी कारणवश डिलीट हो जाती है। इसके लिए जरूरी है कि आप अपनी फोटो एल्बम का एक बैकअप हमेशा ले। फोटो एल्बम का बैकअप लेने के लिए आप Google photo app की सहायता ले सकते हैं। निम्नलिखित बिंदुओं को फॉलो करके Google photo app ko photo backup के लिए इस्तेमाल में ला सकते हैं :-

Delete Photo Backup Kaise Kare

Step 1. अपने मोबाइल की प्ले स्टोर में जाकर उसके सर्च बार में Google Photos app नाम सर्च करें।

Step 2. इसके बाद आपके सामने सूची आ जाएगी जिसमें से आपको सबसे पहले वाले विकल्प पर क्लिक करके ऐप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लेना है।

Step 3. मोबाइल में ऐप इंस्टॉल होने के बाद आप अपनी ईमेल आईडी द्वारा लॉगिन करें।

Step 4. लॉग इन करने के बाद ऐप ओपन हो जाएगा और अब आपको इस ऐप की सेटिंग्स में जाना है।

Step 5. सेटिंग्स में जाने के बाद आपको backup and sync ऑप्शन नजर आएगा अंतः इस आप्शन पर क्लिक करें।

Step 6. इसके बाद आपको weekly और monthly बैकअप ऑप्शन दिए जाएंगे जिसमें से आप अपनी इच्छा अनुसार किसी भी ऑप्शन को चुनकर अपने फोटोस को बैकअप अपने मोबाइल में कर सकते हैं।

Step 7. इस प्रकार आप की फोटोस डिलीट होने की चिंता खत्म हो जाएगी।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको delete photo ko wapas Kaise laye ( how to recover deleted photo) से संबंधित जानकारी प्रदान की है।

उम्मीद है की इन सभी तरीको को इस्तेमाल कर आप अपने delete photo wapas जरूर प्राप्त कर लिए होंगे और आपको हमने इस पोस्ट में कई सरे तरीके बताये है जैसे delete photo kaise wapas laye और delete photo wapas kaise laye app भी मैंने आपको बताया है ! तो दोस्तों अगर आपको अपना Delete Photo Wapas Lana है तो आपको ऊपर बताये गए सरे Steps को Follow करना होगा तभी आप delete photo kaise wapas laen सम्भव कर पाएंगे !

ऐसे ही जानकारी और तकनीकी ज्ञान से भरपूर लेख को पढ़ने के लिए हमारे वेब पोर्टल को फॉलो करें।

Rajaram Prasad ( Owner )

It's me Rajaram Prasad Founder and CEO of TechFdz.com and Tech YouTuber with 2.9M Subscribers at Sikhe All In Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button