How to Apply For Voter ID Card | Voter ID Card Online New Process 2024 ?
How to Apply For Voter ID Card:- यदि बात करे Voter ID Card Online Process की तो अब इसे भी आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने फोन या लैपटॉप से कर सकते है.
Contents
Introduction:-
How to Apply For Voter ID Card:- जैसा की आप सभी जानते है की देश बड़ी ही तेजी से आधुनिकरण की तरफ बढ़ रहा है. ऐसे मे सभी काम online ही होने लगे है. पहले आपको किसी भी कागजात को बनवाने के लिए दफ्तरों के कई चक्कर लगाने होते थे. जिसमे आपको काफी ज्यादा समय भी बर्बाद होता था. और आपका काम भी समय पर पूरा नहीं हो पाता था. मगर डिजिटल इंडिया के साथ अब सब कुछ आसान हो गया है. ऐसे मे यदि बात करे Voter ID Card Online Process की तो अब इसे भी आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने फोन या लैपटॉप से कर सकते है. आज हम आपको इस लेख मे How to Apply Voter ID Card , How to Download Voter ID Card या फिर Voter Id card को बनने के नए प्रोसेस के बारे मे जानकारी देने जा रहे है. लेख बेहद महत्वपूर्ण है ध्यान से देखे.
How to Apply For Voter ID Card
मतदान के लिए वोटर आइडी कार्ड का आपके पास होना बेहद ज्यादा जरूरी माना गया है. ऐसे मे आपकी उम्र यदि 18 वर्ष पूरी हो चुकी है तो आप खुद ही अपने वोटर आइडी कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाइ कर सकते है. और यह करने मे बेहद आसान है. आपको बता दे की अब आप अपने वोटर आइडी कार्ड को 2 तरीकों से बना सकते है. पहला फोन मे Application की मदद से और दूसरा Online Website की मदद से. हम इस लेख मे आपको दोनों ही तरीकों के बारे मे जानकारी देंगे. आइए सबसे पहले आपको Application के माध्यम से Voter id card online process के बारे मे बताते है.
यह भी पढे:–
Mahtari Vandan Yojana Payment Status Check Kaise Kare ?
Phone se Voter id card ऐसे करे अप्लाइ ?
यदि आप अपने फोन से ही अपने वोटर आइडी कार्ड को बनाना चाहते है तो उसके लिए आपको अपने फोन मे एक App को डाउनलोड करना होगा. जो आपको Google Play Store मे Voter Helpline के नाम से देखने को मिल जाता है. इस App को आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते है.
इस App को डाउनलोड करने के बाद आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
1- अपना वोटर आइडी कार्ड अनलाइन अप्लाइ करने के लिए फोन मे Voter Helpline App को ओपन करे.
2- इसके बाद आपको यहाँ दिए गए New User के बटन पर क्लिक कर देना है. इसके बाद आपको यहाँ एक Mobile Number डालना होगा और Send OTP पर क्लिक करना होगा. अब OTP डालकर आगे बढ़े.
3- इसके बाद आपके सामने एक तरह का रेजिस्ट्रैशन फॉर्म ओपन होगा जहा पर आपको आपका मोबाईल नंबर, फर्स्ट नेम, लास्ट नेम और एक पासवर्ड बनाना होगा. जिसके बाद से आप इस App को जब भी ओपन करेंगे यह उसी पासवर्ड से ओपन होगा.
4- इसके बाद यह App वापस से लॉगिन पेज पर होगी, अब यहाँ आपको अपना मोबाईल नंबर और पासवॉर्ड डालकर लॉगिन कर लेना है.
फोन से ही कर सकते है वोटर आइडी कार्ड के लिए अप्लाइ?
6- अब आपको अपना वोटर आइडी कार्ड अप्लाइ करने के लिए Voter Registration के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
7- अब आपके सामने Form 6 New voter registration का विकल्प मिल जाएगा, क्लिक करके आगे बढ़े.
8- अब आपको यहाँ पर Let’s Start के बटन पर क्लिक करके Yes, i am applying for the first time पर क्लिक कर देना है.
9- इसके बाद आपके सामने पूरा फॉर्म खुल कर या जाएगा जिसमे आपको 5 चरण मिलते है. इन 5 चरणों को पूरा करने के बाद आपका Voter id card online apply हो जाता है.
10 इन चरणों मे आपसे कोई कठिन जानकारी नहीं मांगी जाती है. सब सामान्य जानकारी ही आपसे मागी जाती है. जैसे की आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज़ फोटो, आपके राज्य, जिले और गावं का नाम कुछ इस तरह की जानकारी मांगी जाती है.
Note:- ध्यान रहे किसी भी जानकारी को भरने से पहले उसकी अच्छे से जांच करे. जो आपसे यहाँ पर प्रूफ के तौर पर मांगा जाता है उसकी स्पेलिंग बिल्कुल सही होनी चाहिए. अंत मे सबमिट करने से पहले भी एक बार सभी जानकारी की जांच जरूर से करे.
11- Form को सबमिट करने के बाद आपको एक Application number दिया जाता है. जिसने आपको लिख लेना है. इसी नंबर से आप अपने Voter id card को track कर सकते है. की आपका Voter id कहा आ चुका है और आपके पास कब तक आएगा.
तो कुछ इसी तरह से आप अपने फोन की मदद से अपने वोटर आइडी कार्ड को बना सकते है बड़ी ही आसानी से घर बैठे-बैठे. अब चलिए अपने नेक्स्ट प्रोसेस की तरफ बढ़ते है.
New Process 2024 for Online Apply Voter Id Card
पहले होता था की यदि आपको अपने वोटर आइडी कार्ड के लिए अप्लाइ करना होता था तो आप Election Commission of India की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर किया करते थे. मगर अब आपको वहाँ पर कोई भी ऐसा विकल्प नहीं दिया जाता है. जिससे हुआ यह की कुछ यूजर्स को पता नहीं है की अब वह अपना Voter id कहा से अप्लाइ करे.
तो मित्रों अब आपके लिए एक अलग पोर्टल ओपन कर दिया गया है. जहां पर आप अपने Voter id card online apply कर सकते है. इस नए पोर्टल का नाम है:- मतदाता सेवा पोर्टल.
तो अब आप यहाँ से कैसे अपने वोटर आइडी कार्ड के लिए अप्लाइ कर सकते, वही हम आपको आगे बताने जा रहे है. ध्यान से देखें.
अब ऐसे करे अपने वोटर आइडी कार्ड के लिए अप्लाइ?
1- सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप या फोन के किसी ब्राउजर मे मतदाता सेवा पोर्टल पर जाना होगा जिसका लिंक है:- https://voters.eci.gov.in/ इस लिंक पर क्लिक करके आप सीधा उसी पेज पर जा सकते है.
2- इसके बाद आपको यहाँ पर सभी तरह के विकल्प देखने को मिल जाते है. जैसे की Voter card डाउनलोड करना, Track करना आदि प्रकार के विकल्प मौजूद है.
3- किसी भी नए Voter id card को अप्लाइ करने के लिए यहाँ पर दिए गए New registration for general electors के Fill Form 6 दिए गए बटन पर क्लिक करे.
4- इसके बाद आपको यहाँ पर लॉगिन करना होगा , जिसमे आपको पहले Sign up करना होगा, क्लिक करे.
5- इसके बाद अपना Mobile number या Email id और Captcha डालकर Continue पर क्लिक करे. इसके बाद आपको यहाँ पर अपने फर्स्ट नेम, लास्ट नेम, और एक पासवर्ड बनाकर और captcha फिल करने के send otp पर क्लिक कर देना है.
नया तरीका वोटर आइडी कार्ड अप्लाइ करने का ?
6- इसके बाद आप फिर से लॉगिन पेज पर आ जाएंगे, यहाँ पर आपको आपका मोबाईल नंबर और जो आपने पासवॉर्ड बनाया है वह डालकर लॉगिन करे.
7- इसके बाद आपको फिर से Fill Form 6 पर क्लिक करना होगा.
8- इसके बाद आपके सामने Voter id card को अप्लाइ करने के फाइनल पेज ओपन होगा. जिसमे आपसे कुछ सामान्य जानकारी मांगी जाएगी. और प्रूफ मे आपको आपका आधार कार्ड देना होगा. आगे के प्रोसेस मे आपसे जरूरी जानकारी मागी जाती है जो आप बड़ी ही आसानी से भर सकते है.
Note:- ध्यान रहे आपको यहाँ पर किसी भी नाम की जानकारी आपके आधार कार्ड या फिर आप जो भी आइडी प्रूफ इसमे दे रहे है, उनसे अलग नहीं होनी चाहिए. एक बार अच्छे से चेक करके तभी फाइनल मे सबमिट करे.
9- फॉर्म को सबमिट करने के बाद आपकी मोबाईल या लैपटॉप स्क्रीन पर एक Application नंबर आता है. जो आपको लिख लेना है. इससे ही आप अपने वोटर आइडी कार्ड की स्थिति की जांच कर सकते है.
तो कुछ इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से अपने वोटर आइडी कार्ड को ऑनलाइन अप्लाइ कर सकते है.
How to Download Voter id
अब यदि दोस्तों आपने भी अपने वोटर आइडी कार्ड को ऑनलाइन अप्लाइ किया था. जिसके बाद आप उसे डाउनलोड करना चाहते है तो उसके लिए आपको नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
1- अपने Voter id को डाउनलोड करने के लिए आपको मतदाता पोर्टल पर जाना होगा जिसका लिंक है:- https://voters.eci.gov.in/
2- इसके बाद आपको यहाँ पर Login कर लेना है. Login करने के बाद आपको यहाँ पर E-Epic Download का बटन मिलता है, क्लिक करे.
3- इसके बाद आपको यहाँ पर Epic नंबर या फिर Reference no. डालना होगा. इसके बाद अपना स्टेट चुने और सर्च बटन पर क्लिक करे.
4- इसके बाद आप अपने वोटर आइडी को डाउनलोड कर सकते है.
तो कुछ इसी तरह से आप अपने वोटर आइडी को डाउनलोड कर सकते है.
How to Check Voter Id
यदि आपने भी कुछ दिनों पहले ही अपने Voter id card को online अप्लाइ किया है. लेकिन आप देखना चाहते है की मेरा वोटर आइडी कार्ड कहा तक आ चुका है. तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
1- अपने वोटर आइडी की स्थिति की जांच करने के लिए सबसे पहले आपको मतदाता सेवा पोर्टल पर आना होगा जिसका लिंक है:- https://voters.eci.gov.in/
2- मतदाता सेवा पोर्टल पर आपको लॉगिन प्रक्रिया से गुजरना होगा. यदि आपने पहले से की हुई है तब आप सीधा ही लॉगिन कर सकते है.
3- इसके बाद आपको यहाँ पर Track Application Status के दिए गए टैब पर क्लिक करना है.
4- अब आपको यहाँ पर Reference Number देना होगा और अपने स्टेट को चुनना होगा. बता दे की Reference Number वही नंबर होगा जो आपको फॉर्म सबमिट करने के बाद दिया गया था.
5- इसके बाद आप यहाँ पर देख सकते है की आपका वोटर आइडी कहा पर आ चुका है और आपके पास कब तक आएगा.
तो कुछ इस तरह से आप अपने voter id card को चेक कर सकते है.
निष्कर्ष:- How to Apply For Voter ID Card
आज के इस खास लेख मे हमने आपको Voter id के Online process को लेकर चर्चा की है. जिसमे हमने आपको Voter id Apply करना, Voter Id Download करना और Voter id check करना बताया है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप हमे कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जरूरी जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.
2 Comments