iPhone Me Capcut Kaise Download Kare – पहले वीडियो एडिटिंग के लिए हम Kinemaster, Inshot, VN, Power Director आदि ऐप्स का उपयोग करते थे. लेकिन पिछले कुछ सालों में टेक्नोलॉजी काफी तेजी से ग्रोथ किया है. जिसका परिणाम है कि आज वीडियो एडिटिंग के लिए AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित ऐप्स भी आ चुके हैं. और कई वीडियो क्रिएटर्स तो अपने यूट्यूब वीडियो, रिल्स, शॉर्ट विडियोज को AI ऐप्स के एडवांस्ड फीचर्स की मदद से एडिट करके अच्छी खासी ट्रेंडी वीडियो बना रहे हैं. और सब्सक्राइबर और फॉलोअर्स गैन कर रहे हैं.
जब बात हो रही हो AI Video Editing ऐप्स की तो इस लिस्ट में एक Capcut app का नाम सबसे ऊपर आता है. ऐसे में कई iphone यूजर्स परेशान हैं कि iPhone Me Capcut Kaise Download Kare ताकि वो भी एक बेहतर और ट्रेंडी वीडियो बना सके. तो अगर आप भी अपने आईफोन में Capcut Download in iPhone करना चाहते हैं तो पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें. तभी आप जान पाएंगे की iPhone Mein Capcut Kaise Download Karen.
यह पोस्ट भी पढ़े: Naya WhatsApp Download Karna Hai | व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करे ?
Contents
iPhone Capcut Download
CapCut एक AI बेस्ड वीडियो एडिटिंग ऐप है. जिसमे कई एडवांस्ड फीचर्स मौजूद हैं. जो वीडियो क्रिएटर को एक प्रो लेवल की वीडियो एडिटिंग करने में मदद करता हैं. और साथ ही साथ इस ऐप के माध्यम से आप किसी भी इमेज को AI एडिटिंग कर सकते हैं. जैसे में आप AI की हेल्प से Auto Caption अपने वीडियो में CapCut ऐप से लगा सकते है. जिसे हम Subtitle भी कहते है.
iPhone Me Capcut Kaise Download Kare
आईफ़ोन में कैपकट ऐप डाउनलोड करने के लिए अपने ऐप स्टोर में कंट्री और रीजन को चेंज करना होगा. फिर आप Capcut Download कर सकते है.
एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स की तरह आईफोन के अंदर ऐप्स डाउनलोड या इंस्टॉल करने के लिए गूगल प्ले स्टोर की जगह ऐप स्टोर होता है. App Store से ही हम आईफोन में किसी ऐप को इंस्टॉल या डाउनलोड करते हैं. लेकिन Capcut Download in iPhone के लिए यदि आप ऐप स्टोर पर जाकर सर्च करते हैं तो यह आपको नही मिलेगा. इसके लिए आपको अपने ऐप स्टोर के सेटिंग के अंदर कुछ चेंजेज करने होंगे. जो नीचे स्टेप बाय स्टेप बताए हुए है. उसके बाद ही आप iPhone Capcut Download कर सकते हैं.
Capcut iPhone Me Kaise Download Kare
- सबसे पहले अपने आईफोन में App store को ओपेन कर लेना है.
- अब अपने Profile सेक्शन में जाना है और अपने नेम पर क्लिक करना है.
- नेम के उपर आप जैसे ही क्लिक करेंगे आपके स्क्रीन पर कुछ ऑप्शन दिखेंगे. यहां आपको Country & Region पर क्लिक करना है.
- क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा जहां Change Country or Region लिखा हुआ दिखाई देगा. उसपे क्लिक करना है.
- फिर आपको कंट्री सेलेक्ट करना होगा. यहां आपको Australlia सेलेक्ट कर लेना है.
- उसके बाद Term and Conditions वाला पेज ओपन होगा. उसे agree कर देना है.
- फिर Payment Method का पेज खुलेगा जहां None बटन पर क्लिक कर देना है.
- इसके बाद नीचे Billing Address में Street में Sydney, Post Code में 6700, State में South Australia और Phone में कोई भी 10 डिजिट नम्बर एंटर कर देना है.
- इतना करने के बाद Done कर देना है. आपका Country or Region चेंज हो जाएगा.
ऐप स्टोर के सेटिंग में आपको बस इतना ही चेंज करना है. अब आप Capcut ऐप सर्च करेंगे तो बिलकुल आसानी से मिल जायेगा.
Capcut Download in iPhone
ऊपर बताए हुए स्टेप्स से इस सेटिंग को अपडेट/चेंज करने के बाद आप इस तरह से Capcut Download in iPhone कर सकते हैं.
- Country & Region को चेंज करने के बाद App Store ओपेन करना है.
- फिर सर्च बार में जाकर CapCut सर्च करना है.
- सर्च करते ही CapCut app इंस्टॉल बटन के साथ आ जायेगा.
- अब Install पर क्लिक करके इसे अपने आईफोन में डाउनलोड कर लेना है.
How To Download CapCut In iPhone
पहले iphone में App store पर डायरेक्टली सर्च करने पर आपको Capcut app नही मिलता था. लेकिन ऊपर बताए हुए सेटिंग को अपडेट करने के बाद आपको यह सर्च करने पर दिख जायेगा. जिसके बाद आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं. और अच्छी वीडियो और फोटो एडिट कर सकते है.
Conclusion:-
उम्मीद है कि आपको इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद यह पता चल गया होगा कि Capcut Download in iPhone कैसे करना है. लेकिन अब भी कोई प्रश्न है तो कॉमेंट बॉक्स में जरुर लिखें. ताकि हम उसका भी जवाब दे सकें. और ये भी जरूर बताएं की यह पोस्ट आपको कैसा लगा.