CricketIPL 2023

IPL Opening Ceremony 2023 | IPL 2023 Start Date

IPL Opening Ceremony 2023 | IPL 2023 Start Date – इंडियन प्रीमियर लीग 2023 Opening Ceremony एवम् IPL Start Date: 31 मार्च को है. पहला मुक़ाबला GT vs CSK के बीच में खेला जाएगा.

Indian Premier League 2023 Opening Ceremony – इंडियन प्रीमियर लीग 2023 यानी की IPL opening ceremony 2023 (IPL 2023) में 16वे सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है.

IPL 2023 में पहला मैच किसका है.

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में पहला मुकाबला IPL 2022 के Winner गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा. इस 16वे सीजन का आगाज होने से पहले ओपनिंग सेरेमनी (opening ceremony) का भी आयोजन किया जाएगा. जो की पिछली बार 2018 में हुवा था और अब लगभग 5 साल के बाद देखने को मिलेगी.

IPL Opening Ceremony 2023

बड़े हर्ष के साथ मैं आप सभी को यह बता पा रहा हूँ. की IPL 2023 में मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा. पिछली बार IPL Opening Ceremony 2018 में किया गया था. इसके बाद साल 2019 में हुए पुलवामा हमले में शहीदों को सम्मान में ओपनिंग सेरेमनी को रद्द यानी Cancel कर दिया गया था. फिर साल 2020 के सीजन में कोरोना महामारी के चलते IPL का Opening Ceremony आयोजन नहीं हो सका था. लेकिन इस बार की ओपनिंग सेरेमनी में हर बार की तरह इस बार भी बॉलीवुड का तड़का लगेगा और इस आधुनिक युग में ड्रोन शो का भी आयोजन किया जाएगा.

Indian Premier League 2023 Opening Ceremony
Indian Premier League 2023 Opening Ceremony

कौन कौन आयेंगे IPL 2023 के ओपनिंग सेरेमनी में

आईपीएल 2023 के इस ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड अभिनेत्री रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna), तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) और हम सभी के दिलो पर music और song से राज़ करने वाले गायक अरिजीत सिंह (Arijit Singh) भी परफॉर्म करने वाले है और इस IPL 2023 के ओपनिंग सेरेमनी को चार चांद लगाने वाले है.

इसके अलावा कैटरीना कैफ और टाइगर श्रॉफ भी ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करते हुए नजर आ सकते हैं.

यह पोस्ट भी पढ़े – सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी का नाम

IPL 2023 में कब और कहां होगी ओपनिंग सेरेमनी

IPL 2023 की ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किया जाएगा.

कितने बजे शुरू होगी ओपनिंग सेरेमनी (Indian Premier League 2023 Opening Ceremony)

आईपीएल 2023 में ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत 31 मार्च की शाम 6:30 बजे से की जाएगी. और यह Ceremony लगभग 45 मिनट तक चलने की उम्मीद है. इसके बाद गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में आईपीएल का पहला मैच खेला जाएगा.

IPL Kab Se Start Ho Raha Hai 2023 Mein

टाटा आई पी एल 2023 Start Date 31 मार्च को हैं. और IPL 2023 का पहला मुक़ाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) के बीच में खेला जाएगा. उम्मीद करते हैं कि आप जान चुके होंगे की टाटा आई पी एल 2023 कब शुरू होगा?

आईपीएल 2023 में कितने मैच हैं?

उत्तर – आईपीएल 2023 में कुल 70 लीग मैच है. जिसमें 18 डबल हेडर होंगे. मतलब प्रतेक टीम एकदूसरे से दो बार मैच खेलेगी. जिसमें प्रत्येक टीम सात होम और सात अपने Home Town से बाहर मैच खेलेगी.

Indian Premier League 2023 Opening Ceremony Live कैसे देखें

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 ओपनिंग सेरेमनी का लाइव प्रसारण टीवी पर इसका सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. एवम् Mobile में ऑनलाइन प्रसारण जो की जियो सिनेमा ऐप (Jio Cinema App) पर किया जाएगा. जिसे आप सभीओ बिलकुल फ्री में किसी भी सिम के साथ देख सकते है.

Rajaram Prasad ( Owner )

It's me Rajaram Prasad Founder and CEO of TechFdz.com and Tech YouTuber with 2.9M Subscribers at Sikhe All In Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button