Cricket

इंडिया का मैच कब है? India Ka Match Kab Hai 2022

India Ka Match Kab Hai 2022, इंडिया का मैच कब है All Match List - 1. India Vs Australia, 2. India vs New Zealand, 3. India Vs Pakistan, ...

इंडिया का मैच कब है? India Ka Match Kab Hai 2022, India Ka Match Kab Se Hai 2022

दोस्तों,हम सभी जानते हैं कि क्रिकेट विश्वभर में कितना चर्चित और रोचक खेल है। इसे तीन फॉर्मेट में खेला जाता है , टी–20 जो कि बीस ओवर का होता है,ODI जिसे हम वनडे क्रिकेट कहते हैं जो 50 ओवर का होता है,और तीसरा फॉर्मेट है टेस्ट क्रिकेट जो की पांच दिन का होता है।एक नियमित अंतराल पर तीनो फॉर्मेट के कई तरह के टूर्नामेंट होते हैं जैसे एशिया कप,वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप,चैंपियंस ट्रॉफी, बाईलेटरल सीरीज और फिर बारी आता है सबसे प्रतिस्पर्धी एवं दिलचस्प टूर्नामेंट वर्ल्ड कप का जिसका हम सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है।आइए हम जानते हैं की हमारी भारतीय टीम का मुकाबला कब है?

IND Vs ….?

वैसे तो हम सभी अपने इंटरेस्ट के हिसाब से विभिन्न प्रकार के खेलों को खेलते एवम देखते हैं और सभी के अपने अपने पसंदीदा खिलाड़ी और एथलीट्स होते हैं लेकिन जब बात इंडिया के क्रिकेट मैच की होती है और वो भी सबसे बड़े प्रतिद्वंदी के साथ तो सबका ध्यान पूरी तरह से उस मैच और अपने देश को चीयर करने पर रहता है।

india vs pakistan world cup 2022 tickets price
Credit: InsideSport.in | India vs Pakistan world cup 2022 Tickets Price

India Ka Match Kab Hai 2022

इंडिया का मैच 23rd October को है Ind vs Pak और इस बेहतरीन पल का इंतजार क्यों न हो. क्रिकेट के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट जीतने की सभी देशों में जो जज्बा और प्रतिस्पर्धा होती है वो देखते बनती है।

टी-20 क्रिकेट में भारतीय टीम 2007 में महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी में पहली बार पाकिस्तान को ही हारकर चैंपियन बनी थी और वर्ल्ड कप को अपने नाम किया था। उसके बाद कई वर्ल्ड कप हुए जिसमे भारतीय टीम का सफर उतार चढ़ाव से भरा रहा।कभी हमारी टीम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में बाहर हुई तो कभी फाइनल में तो कभी लीग मैचों में। अब हम बात करते हैं की India Ka Match Kab Hai में।

इंडिया का मैच कब है

एक लंबे अरसे के बाद हमारी भारतीय टीम को फिर से इस वर्ल्ड कप टूर्नामेंट जीतने का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ है. मैं ऐसा इसलिए बोल रहा हूं क्योंकि इसी महीने में यानी अक्टूबर में ही T-20 क्रिकेट के इस महाकुंभ का आगाज होने जा रहा है। दोस्तों 16 अक्टूबर को इस टूर्नामेंट का शुभारंभ ऑस्ट्रेलिया में होगा जहां विश्व भर की टीमें विश्व कप जीतने के लिए अपनी ताकत और दावेदारी पेश करेंगी। हमारी भारतीय टीम भी इस बेहतरीन सफर का शुरुआत कर चुकी है और ऑस्ट्रेलिया में प्रैक्टिस मैच के साथ अपनी तैयारी पुख्ता करने में जुटी हुई है।

यह भी पोस्ट पढ़े – How to watch IPL 2022 free in mobile, Tata IPL 2022 free me kaise dekhe

वर्ल्ड कप में इंडिया का मैच कब है?

विश्व कप अपने देश लाने का अभियान टीम इंडिया का जारी है।भारतीय टीम अपने सभी खिलाड़ी,कोच और सहयोगी स्टाफ के साथ ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है।लीग मैच से पहले भारतीय टीम को दो अभ्यास मैच खेलने हैं।इंडियन टीम का पहला ही मैच इंडिया के सबसे बड़े rivalry के साथ है।भारत के लगभग लोगों को इंडिया के सबसे चीर प्रतिद्वंदी का नाम पता होता है।मेरे चीर प्रतिद्वंदी लिखने मात्र से ही सबने अंदाजा लगा लिया होगा की हमरा मैच पाकिस्तानी टीम से है जो (India Vs Pakistan) 23rd Octoberको खेला जाना है। INDIA vs PAK सुनते ही हमारे भारत के सभी लोग अपना अपना काम छोड़कर टॉस के समय से ही टीवी के सामने बैठ जाते हैं।लोगों का उत्साह एक अलग स्तर पर होता है।

India Ka Match Kab Hai 2022 List

S. N.India Match List 2022 All MatchDateMatch Name
1. India Vs AustraliaMonday | 17 October 2022Warm Up Match
2. India vs New ZealandWednesday | 19 October 2022Warm Up Match
3. India Vs PakistanSunday | 23 October 20221st T20 World Cup Match
4. India vs Winner ‘A’Thursday | 27 October 2022T20 World Cup Match
5. India vs South AfricaSunday | 30 October 2022T20 World Cup Match
6. India vs BangladeshTuesday | 02 November2022T20 World Cup Match
7. India vs Winner ‘B’Sunday | 06 November2022T20 World Cup Match

क्या भारतीय टीम जीत सकती हैं T-20 वर्ल्ड कप?

भारत के हर नागरिक से हमें यही सुनने को मिलेगा कि इंडियन टीम ही वर्ल्ड कप लाएगी. और ये बात बहुत हद तक सत्य भी है कि भारतीय टीम इस बार वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार है. और एक मजबूत टीम है क्योंकि सभी खिलाड़ी फॉर्म हैं और मौके का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। मैं अपना strongest 11 का नाम लिख रहा हूं –

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, यजुवेंद्र चहल, भुनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।

इंडिया का अगला मैच कब है 2022

इंडिया का अगला मैच सोमवार 17 अक्टूबर को है. ये Warm Up Match हैं, जो की India Vs Australia के बिच होगा। इसके बाद World Cup का पहला मैच 23 October 2022 को India Vs Pakistan रविवार को होगा।

India Ka Agla Match Kab Hai

इंडिया का अगला मैच 23 अक्टूबर रविवार को है. 2022 में, जो की वर्ल्ड कप का महामुकाबला हैं. इंडिया Vs पाकिस्तान के बिच.

India Ka Agla Match Kiske Sath Hai

इंडिया का अगला मैच ऑस्टेलिया के साथ है. लेकिन ये वार्मअप मैच है. असली मैच पाकिस्तान के साथ 23 अक्टूबर को हैं.

FAQs

India Ka Match Kab Se Shuru Hai

इंडिया का मैच सोमवार 17 अक्टूबर से शुरू है. ये Warm Up Match हैं, जो की India Vs Australia के बिच होगा लेकिन World Cup का पहला मैच 23 October 2022 को India Vs Pakistan रविवार को होगा।

India vs Pakistan Ka Match Kab Hai 2022

इंडिया vs पाकिस्तान का मैच 2022 में रविवार को वर्ल्ड कप का पहला मैच 23 October को हैं.

निस्कर्ष:

आशा करता हूं कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको इंडिया का मैच 2022 जरूर पता चल गया होगा और ये भी पता चला होगा की किस टीम के साथ हमारा पहला मुकाबला है। अपने सुझाव और रिव्यू जरूर कमेंट कर के बताएं। एक बात और अपना प्लेइंग इलेवन जरूर कमेंट करें।

Hritik Pandey

Hey! Guys I'm Hritik Pandey Content Writer at TechFdz.com 😊

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button