AndroidMobileTech NewsTips & Tricks

Jio Tune Kaise Set Kare | जिओ कॉलर ट्यून कैसे लगाये ?

Jio Tune Kaise Set Kare – जिओ कॉलर ट्यून सेट करने के लिए आपको हमारे द्वारा बताये गये सभी स्टेप्स को ध्यान पूर्वक फॉलो करना होगा. फिर आप आराम से अपने Jio नंबर पर कॉलर ट्यून सेट कर सकते है.

Jio Tune Kaise Set Kare: जिओ नंबर पर कॉलर ट्यून लगाने के लिए आपको अपने Jio Sawan App में आ जाना है और उसके बाद आपको अपने song को सलेक्ट करके 3 डॉट पर क्लिक करना है. इसके बाद आपको JioTune & Ringtone पर क्लिक करके Set पर क्लिक करना है. इसके बाद आपकी जिओ कॉलर ट्यून सेट हो जाएगी.

अक्सर जब भी हम किसी को कॉल करते है तो ऐसे में उस समय song सुनाई देता है जोकि हमे अलग फील करवाता है और अच्छा भी लगता है. अगर आप भी इसी प्रकार से अपने नंबर के उपर भी कॉलर ट्यून लगाना चाहते हो लेकिन आपको नहीं पता है की Jio Tune Kaise Set Kare तो ऐसे में ये Post खास आपके लिए ही है.

Jio Tune Kaise Set Kare
Jio Tune Kaise Set Kare

जहाँ पर हम आपको आसान शब्दों में जिओ कॉलर ट्यून कैसे लगाये के बारे में बताएगें. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे. जिससे की आप भी अपने नंबर पर कॉलर ट्यून लगा सको.

Jio Tune Kaise Set Kare ?

जिओ कॉलर ट्यून लगाने के लिए हम आपको दो तरीके बताने वाले है जोकि दोनों अलग-अलग होने वाले है. जिसकी मदद से आप सिर्फ गाने वाली ही नहीं बल्कि अपने नाम की भी कॉलर ट्यून को लगा सकोगे. जिसके लिए आपको निचे दिए गये पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक समझ कर फॉलो करना होगा.

  • सबसे पहले आपको अपने Jio Sawan App में आ जाना है और उसके बाद आपको जिओ सावन ऐप की लैंग्वेज को choose करना होगा और उसके बाद आपको Next Button पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपको उन केटेगरी को choose करना है, जिस जिस केटेगरी के Songs सुनना आप पसंद करते हो फिर Next पर क्लिक कर देना है.
  • अब आपको अपने मन पसंद artist को choose करके done बटन पर क्लिक कर देना है और आप अपने जिओ सावन के होम पेज में आ जाओगे.
Jio Caller Tune Kaise Lagaye

Caller Tune Set करना:

  • अब आपके सामने new category के songs आ जायेगें. जोकि letest होंगे. आपको यदि उनमे से कोई song अपनी कॉलर ट्यून पर लगाना है तो आपको उस song के उपर क्लिक करना है.
  • यदि आप कोई स्पेसिफिक सोंग लगाना चाहते हो तो आपको search icon पर क्लिक करके अपने song को सर्च कर लेना है और उसके बाद आपको उसी song के उपर क्लिक करना है.
जिओ कॉलर ट्यून कैसे लगाये
जिओ कॉलर ट्यून कैसे लगाये
  • इसके बाद आपको 3 dot पर क्लिक करना है और उसके बाद आपको JioTune & Ringtone के उपर क्लिक करना है.
  • अब Set आप्शन पर क्लिक करना है, जहाँ पर आपको बताया जायेगा की आपकी कॉलर ट्यून लग चुकी है और उसके बाद आपको Done पर क्लिक कर देना है यदि आप song को सुनना चाहते हो तो आप Play Now पर क्लिक कर सकते हो.
फ्री में कॉलर ट्यून कैसे लगाएं?
फ्री में कॉलर ट्यून कैसे लगाएं?

Read More: Your Personal Messages Are End to End Encrypted Meaning in Hindi

Read More: Online Earning Games Without Investment | Top 10 Best Online Games in India | Games for Earning Money Without Investment ?

नाम वाली कॉलर ट्यून कैसे लगाये?

  • आपको सबसे पहले अपने SMS App में आ जाना है और उसके बाद आपको नंबर वाले section में आपको 56789 ऐड कर देना है.
Jio Tune Kaise Set Kare
  • उसके बाद आपको SMS Chat Section में Album Name Tune लिख कर सेंड कर देना है.
Jio Caller Tune Song List
  • अब इसके बाद आपके सामने आपके नाम की ट्यून लिस्ट आ जाएगी. अब आपको देखना है की आपके नाम की ट्यून कितने नंबर पर है. आपको वही नंबर लिख कर सेंड करना है. यानि की Serial Number सेंड करना है.
Jio Tune Set Online
  • यदि आपको अभी तक आपके नाम की ट्यून नहीं देखने को मिली है तो आपको अब More लिख कर सेंड कर देना है.
Jio Tune Kaise Lagaye
  • अपने नाम की कॉलर ट्यून को ढूंड लेना है और उसके आगे वाले Serial Number टाइप करके सेंड कर देना है.
Jio Tune Kaise Lagate Hain
  • इसके बाद आपको फिर से 1 लिख कर सेंड करना होगा और उसके बाद आपके नंबर पर आपके नाम की कॉलर ट्यून सेट हो जाएगी. इस प्रकार आप आसानी से अपने नंबर पर अपने नाम की कॉलर ट्यून लगा सकते हो.
Jio Tune Kaise Lagti Hai
Jio Tune Kaise Lagti Hai

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को Jio Tune Kaise Set Kare के बारे में अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते हो. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button