EducationHow ToNews

UAN Number Kya Hota Hai | Aadhar Number Se UAN Number Kaise Pata Kare Online | UAN Number Kaise Nikale ?

Aadhar Number Se UAN Number Kaise: UAN Number की वेबसाइट में आकर अपना मोबाइल नंबर और आधार डिटेल्स के वेरीफाई करके UAN Number पता कर सकते हो.

Aadhar Number Se UAN Number Kaise: Aadhar Card से UAN Number चेक करने के लिए आपको UAN Number की ऑफिसियल वेबसाइट में आ जाना है और उसके बाद आपको Know your UAN पर क्लिक करके Mobile Number और CAPTCH Code डाल कर request otp पर क्लिक करके वेरीफाई कर लेना है और उसके बाद आपको अपने आधार कार्ड का नंबर और जन्म तारीख ऐड करके Show My UAN पर क्लिक करके अपना UAN Number देख सकते हो.

आज के समय लोगो पैसे कमाने के लिए तरह तरह के काम करते है, जिसके चलते ऐसे में बहुत सी कम्पनी अपने वर्कर को कई प्रकार की फैसिलिटी प्रदान करती है. जिसमे से एक PF भी है. जिसको वर्कर अपने बुरे समय में निकाल कर इस्तेमाल कर सके. इस PF Management के लिए वर्कर के पास एक UAN Number होता है. जिसकी मदद से ही वो अपने किसी भी कंपनी के PF से जुडी जानकारी निकाल पाते है.

ऐसे में यदि आपको अपना UAN Number याद नहीं है या फिर आप भूल गये है और अब आपको नहीं पता है की Aadhar Card SE UAN Number Kaise Nikalta Hai, जिसके चलते ऐसे में आप आय दिन गूगल पर UAN Number Kya Hota Hai और UAN Number Kaise Nikala Jata Hai Aadhar Card SE आदि लिख कर सर्च करते रहते हो तो ऐसे में ये पोस्ट खास आपके लिए ही है.

UAN Number Kaise Nikala Jata Hai Aadhar Card SE
UAN Number Kaise Nikala Jata Hai Aadhar Card SE

जहाँ पर हम आपको UAN Number Kya Hota Hai in Hindi के साथ ही साथ UAN Number Kaise Nikale के बारे में भी बारीकी से बताएगें. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे. जिससे की आप खुद से ही UAN Number Check कैसे करते है इसके बारे में समझ सको.

UAN Number Kya Hai in Hindi ?

UAN Number Kya Hota Hai: UAN Number एक 12 अंको का नंबर होता है. जोकि 1 अक्टूबर 2014 में EPFO के द्वारा जारी किया गया था. जिसकी मदद से कोई भी कर्मचारी अपने PF खाते हो मैनेज कर सकता है बेशक, ऐसे में वर्कर कितनी भी कंपनियों में काम कर चूका हो. वो इस UAN Number की मदद से अपने PF Fund को एक ही जगह मैनेज करके दिखाने में सक्षम है.

क्युकी जब भी कोई वर्कर अपनी पहली कंपनी को छोड़ कर दूसरी कंपनी में जाता है तो ऐसे में उसको एक नया PF Number प्रदान किया जाता है. जिसके चलते ऐसे में सभी वर्कर को ये सब मैनेज करके रख पाना बहुत मुश्किल हो जाता था.

जिस कारन भारत सरकार और श्रम मंत्रालय ने मिलकर इस EPFO का गठन किया. जिसके लिए आपको सबसे पहले अपने PF Number को UAN Number के साथ लिंक करना बहुत जरुरी है. जोकि आपका वो कंपनी ही करके देगी. जिस कंपनी में आप काम कर रहे हो. जिसके बाद ही आप अपने UAN Number से अपने PF से जुडी जानकारी निकाल सकोगे.

UAN की Full Form क्या है ?

UAN की Full Form Universal Account Number होता है.

Aadhar Number Se UAN Number Kaise Pata Kare Online ?

यदि आपको भी अपना UAN Number Check करना है लेकिन आपको नहीं पता है की Aadhar Card SE UAN Number Kaise Nikale तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step follow कर सकते हो. जहाँ पर हमने आपको आसान शब्दों में आधार नंबर से यूएएन नंबर कैसे चेक करें? के बारे में बारीकी से बताया है. जिससे की आप खुद से अपना यूएएन नंबर चेक कर सको.

  • UAN Number निकलाने के लिए आपको सबसे पहले गूगल में आकर UAN Number Website लिख कर सर्च करना है और उसके बाद आपको UAN Number की ऑफिसियल वेबसाइट में आ जाना है.
  • अब इसके बाद आपको Know your UAN वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपको Mobile Number वाले section में अपना मोबाइल नंबर ऐड कर देना है लेकिन याद रहे ये नंबर आपके आधार कार्ड के साथ लिंक होना जरुरी है.
  • उसके बाद आपको अपना CAPTCH Code ऐड करना है और Request OTP पर क्लिक करना है और उसके बाद Ok पर क्लिक करना है.
Aadhar Number SE UAN Number Kaise
Aadhar Number SE UAN Number Kaise
  • इसके बाद आपको OTP Section में OTP ऐड करके Validate OTP पर क्लिक करना है.

Read More: Your Personal Messages Are End to End Encrypted Meaning in Hindi

Read More: My Activity Google Com Delete All Search History | My Activity Google Com Delete | myactivity.google.com | My Activity Google Delete कैसे करे?

Aadhar Number Verify

  • अब आपको अपना वही नाम डालना है, जोकि आपके आधार कार्ड में है और उसके बाद date of brith add करके आधार वाले आप्शन को choose करना है.

यदि आप आधार कार्ड की जगह PAN Card के जरिये वेरीफाई करना चाहते हो तो ऐसे में आपको पैन कार्ड वाले आप्शन को choose करना होगा और उसके बाद आपको उसी PAN Card से जुडी डिटेल्स ऐड करनी होगी.

  • अब आपको अपना आधार नंबर डालना है और उसके बाद आपको फिर से CAPTCHA Code के section में काप्त्चा कोड ऐड करके Show My UAN वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
  • Show My UAN पर क्लिक करके ही आपके सामने आपका UAN Number आ जायेगा. इस प्रकार आप आसानी से अपना UAN Number देख सकते हो.
UAN Number Kya Hota Hai
UAN Number Kya Hota Hai

F&Q in Hindi

आधार नंबर से यूएएन नंबर कैसे चेक करें?

UAN Number ऑफिसियल वेबसाइट में आकर Know your UAN पर क्लिक करके अपने मोबाइल नंबर के साथ वेरीफाई करना है और उसके बाद आपको अपना आधार कार्ड का नाम और date of brith add को ऐड करके Show My UAN पर क्लिक करके अपना UAN Number देख सकते हो.

क्या मेरा आधार UAN से जुड़ा है?

यदि आपके UAN Number की KYC हो चुकी है तो इसका मतलब है की आपके आधार कार्ड के साथ आपका UAN जुड़ा हुआ है.

UAN नंबर के बिना पीएफ बैलेंस कैसे चेक करें?

UAN Number के बिना PF Balance जानने के लिए आपको आपके Regesterd Mobile Number से 01122901406 पर Missed Call देनी होगी. जिसके बाद आपके PF Balance की जानकारी आपके नंबर पर भेज दी जाएगी.

अगर आधार को UAN से लिंक नहीं किया गया तो क्या होगा?

यदि ऐसा होता है तो ऐसे में आपके PF खाते में कम्पनी की तरफ से कोई भी योगदान नहीं किया जायेगा यानि की आपके कम्पनी द्वारा आपके PF खाते में कोई भी पैसा जमा नहीं किया जायेगा.

UAN कब अनिवार्य किया गया था?

UAN 1 अक्टूबर 2014 को अनिवार्य किया गया था.

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को UAN Number Kya Hai in Hindi व् Aadhar Number SE UAN Number Kaise या फिर UAN Number Kaise Nikale के बारे में अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते हो. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button