Kharmas 2024 Date : शुरू हो चुका है खरमास, बंद हो जाएंगे ये शुभ काम?
Kharmas 2024 Date:- इस वर्ष 2024 का पहला खरमास शुरू हो चुका है जिसका समय 14 मार्च दोपहर 12 बजकर 36 मिनट बताया गया है. और यह 13 अप्रैल को समाप्त हो जाएंगे.
Contents
Introduction:-
Kharmas 2024 Date:- मित्रों हिन्दू धर्म मे किसी भी शुभ कार्य को करने से पहले उसके मुहूर्त को ध्यान मे रखते हुए किया जाता है. माना जाता है की सभी देवताओ और अपने इष्ट देव को ध्यान मे रखते हुए यदि आप किसी भी कार्य को अपने जीवन मे करते है. तो ही वह शुभ और सफल माना जाता है. ऐसे मे 14 अप्रैल दोपहर 12 बजकर 36 मिनट से खरमास का महिना शुरू हो चुका है. मान्यता है की खरमास मे किसी भी शुभ कार्य को करने की साफ मनाई है. लेकिन आपमे से बहुत ही कम लोग जानते है की आखिर ऐसा होता क्यूँ है. खरमास क्या होता है, खरमास का क्या महत्व है और खरमास मे कौन-कौन से शुभ कार्य हमे नहीं करने चाहिए. यह तमाम जानकारी आज हम आपको इस लेख मे देंगे, जानने के लिए लेख मे अंत तक बने रहे चलिए अब शरू करते है.
Kharmas 2024 Date
हिंदू पंचांग के अनुसार सूर्यदेव धनु और मीन राशि में प्रवेश करते है तब खरमास लगता है. धनु और मीन राशि के स्वामी देवगुरु बृहस्पति का शुभ प्रभाव कम हो जाता है. जिसके कारण इस दौरान सभी शुभ कार्यों पर रोक लगा दी जाती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, हर साल दो बार खरमास लगता है. एक खरमास मार्च से अप्रैल के बीच लगता है, तो वहीं दूसरा खरमास दिसंबर से जनवरी तक होता है. ( Kharmas 2024 Date ) इस वर्ष 2024 का पहला खरमास शुरू हो चुका है जिसका समय 14 मार्च दोपहर 12 बजकर 36 मिनट बताया गया है. और यह 13 अप्रैल को समाप्त हो जाएंगे.
यह भी पढे:–
Official Website of Ram Mandir Ayodhya: here are all the details.
खरमास मे किन कार्यों को नहीं करना चाहिए
हिन्दू धार्मिक मान्यताओ के अनुसार खरमास मे सूर्य की गति मे कमी आती है जिसके कारण से किसी भी शुभ कार्य को करना शुभ नहीं माना जाता है. ऐसे मे सभी जातकों का सवाल रहता है. की वह कौन कौन से कार्यों को करने से खरमास के महीने मे बचे. तो हमने आपको नीचे इसके बारे मे बताया है.
1- खरमास में शादी, मुंडन, गृह प्रवेश आदि काम नहीं करने चाहिए.
2- खरमास में नई संपत्ति, नया वाहन खरीदने, नया कारोबार शुरू करने से बचना चाहिए.
3- खरमास में तामसिक भोजन नहीं करना चाहिए.
4- खरमास में सूर्य देव की पूजा इन सूर्य देव के मंत्रों के जाप से करनी चाहिए.
5- खरमास मे आपको किसी भी तरह के वाहन जैसे की- कार, बाइक आदि खरीदने से बचना चाहिए.
खरमास के पीछे की पौराणिक कथा
खरमास की यह कथा सुनने से पहले आपको बता दे की शास्त्रों मे इसका प्रमाण नहीं मिलता है. मगर ग्रंथों मे इसका जिक्र किया गया है उसके आधार पर ही यह कथा हम आपको सुनाने जा रहे है.
मित्रों पौराणिक कथाओ के अनुसार, सूर्यदेव अपने साथ घोड़ों के साथ चलकर पूरे ब्रह्मांड के चक्कर लगाते है. इस परिक्रमा के दौरान सूर्यदेव कहीं नहीं रुकते है. लेकिन रथ से जुड़े घोड़े विश्राम न मिलने के कारण थक जाते है. यह देख सूर्यदेव भावुक हो जाते है और घोड़ों को पानी पिलाने के लिए एक तलाब के पास ले आते है. तभी सूर्यदेव को आभास होता है की अगर रथ रुक गया तो बड़ा अनर्थ हो जाएगा. क्यूंकी यदि रथ रुका तो सूर्यदेव रुक जाएंगे और प्रकृति का संतुलन बिगड़ जाएगा.
सूर्यदेव जब तालाब के पास पहुंचते है तो वहाँ उनको 2 खर दिखाई पड़ते है. जिन लोगों को नहीं पता खर क्या होते है उन्हे हम बता दे की गधों का ही दूसरा नाम खर होता है. तो सूर्यदेव को वहाँ पर दो गधे दिखाई पड़ते है. सूर्यदेव अपने घोड़ों को पानी पीने ले लिए तालाब के पास छोड़ देते है और दोनों खरों को अपने रथ मे जोड़ लेते है. खर बड़ी ही मुश्किल से सूर्य के रथ को खीच पाते है. इसी दौरान रथ की चाल भी धीमी पड़ जाती है. सूर्य देव बड़ी मुश्किल से इस मास का चक्कर पूरा कर पाते है.
लेकिन इस बीच सूर्यदेव के घोड़े विश्राम कर चुके होते है. और सूर्यदेव का रथ एक बार फिर से अपनी गति पर लौट आता है. खरों के साथ पूरे कीये गए मास(महीने) को ही खरमास के नाम से जाना जाता है. ऐसी मान्यता है की खरमास के दिनों मे सूर्यदेव के घोड़े विश्राम करते है.
खरमास के दिनों मे किन कार्यों को करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है?
1- खरमास के दिनों मे दान, जप-तप, भक्ति आदि करना उत्तम बताया गया है.
2- यदि आप खरमास के दिनों मे घर आए ब्राह्मण, ऋषि, संत, भिखारी आदि की सेवा करते है, तो यह करना बड़ा उत्तम माना गया है.
3- यदि आपसे हो सके तो खरमास के दिनों मे आपको तीर्थ यात्रा पर जाना चाहिए.
4- यदि आप खरमास के दिनों मे सीमान्त, जातकर्म और अन्नप्राशन आदि कर्म पहले से निश्चित कर लेते है तो वह इस अवधि मे कीये जा सकते है.
5- खरमास के दिनों मे यदि आप गाय माता की पूजा या फिर सेवा करते है तो इसका आपको बहुत ही ज्यादा पुण्य मिलता है. यदि आपके आस-पास गाय नहीं तो भी आप एक गाय की तस्वीर की पूजा कर सकते है.
6- खरमास के दिनों मे घर आए किसी भी भिखारी को खाली हाथ नहीं लौटने देना चाहिए, हो सके तो उसे भोजन जरूर करवाएं.
7- खरमास के दिनों मे यदि आप सूर्योदय होने से पहले स्नान करते है और छड़ते सूर्य को जल अर्पित करते है तो ऐसा करना भी बेहद ज्यादा शुभ माना गया है.
निष्कर्ष:-Kharmas 2024 Date
यदि आप किसी मकान का निर्माण कर रहे है और आप उसके लेन्टर को डाल रहे है ऐसे मे यदि वह काम आपका खरमास मे ही हो रहा है. तो आप इसे कर सकते है इसकी कोई मनहाई नहीं है. मगर आप किसी मकान के निर्माण को शुरू नहीं कर सकते है. जो पहले से शुरू हो चुका है उसे आप कर सकते है. आज हमने आपको खरमास के विषय मे जानकारी दी है. आशा करते है आपको हमारी जानकारी पसंद आई होगी तो आप हमे कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.
FAQ:-
इस वर्ष 2024 का पहला खरमास शुरू हो चुका है जिसका समय 14 मार्च दोपहर 12 बजकर 36 मिनट बताया गया है. और यह 13 अप्रैल को समाप्त हो जाएंगे.
खरमास में कौन कौन से कार्य वर्जित है?
खरमास में शादी, मुंडन, गृह प्रवेश ,नई संपत्ति, नया वाहन खरीदने, नया कारोबार शुरू, तामसिक भोजन जैसे कार्यों से बचना चाहिए.
मल मास 2024 क्या है?
खरमास को ही मल मास कहते है. जब सूर्य देव धनु और मीन राशि मे प्रवेश करते है तब उसे खरमास या मलमास कहते है.