Rubik’s Cube Solve Kaise Kare | Cube Solve Trick – मात्र 27 चाल मे करना सीखे?
Contents
Introduction:-
Cube Solve Trick:- इंटरनेट पर न जाने आज तक आपने कितने ही ऐसे आर्टिकल पढे और वीडियोज़ भी देखी होंगी, जिसमे आपको Rubik Cube को Solve करना बताया जाता है. मगर सभी के सभी आपको कुछ Notation बताते है या फिर कहे तो Algorithm बताते है जिसकी मदद से आप बड़ी ही आसानी से Rubik’s cube को solve कर सकते है. लेकिन यह तरीका थोड़ा कठिन होता है और इसे हर कोई कर भी नहीं पाता है. आप Clock wise और Anti Clock wise मे ही उलझे रहते है. इसलिए आज की इस खास Cube Solve Trick मे हम आपके लिए एक ऐसा तरीका लाए है. जिससे आप अपने किसी भी तरह के Rubik Cube को मात्र 27 चालों मे पूर्ण कर सकते है.
ऐसा जब आप अपने दोस्तों या फिर अपने घर वालों के सामने करेंगे तो वह सभी चोंक जाएंगे. तो अब कैसे करेंगे आप यह काम और क्या है 2024 Rubik Solve Trick जानने के लिए बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे , चलिए अब शुरू करते है.
क्यूब सॉल्व करने का आसान तरीका
किसी भी 3 by 3 Rubik’s Cube मे 6 तरह के रंग देखने को मिलते है. यह भी हो सकता है की जिस Rubik Cube को solve करके हम आपको दिखाएंगे, उसके हिसाब से आपके Rubik Cube मे रंग अलग-अलग हो. कुछ ही ऐसे रुबिक क्यूब होते है जिसमे ऐसा देखने मे मिलता है. लेकिन फिर भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. हमारे बताए गए तरीके से आप बड़ी ही आसानी से अपने किसी भी रंग के रुबिक क्यूब को सॉल्व करना सिख जाएंगे. और ऐसा आप अपने एंड्रॉयड फोन की मदद से कर सकते है.
यह भी पढे:–
Talkback off kaise kare 2024 – सबसे आसान तरीका (सिर्फ 1 मिनट मे )
जी हाँ दोस्तों हमने आपके लिए एक ऐसी App को खोजा है जो आपको पहले ही बता देती है की आपका Rubik Cube कितनी चालों मे पूरा हो जाएगा. यह App बड़ी ही कमाल है. जिसे आप अपने फोन के Google Play Store से डाउनलोड कर सकते है. या फिर नीचे दिए गए Download बटन पर क्लिक करके भी कर सकते है.
Cube Kaise Solve Kare in Hindi
अपने रुबिक क्यूब को सॉल्व करने के लिए आपको ऊपर मे बताई गई एप को अपने फोन मे डाउनलोड करना होगा. इसके बाद आपको नीचे बताए गए इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
1- सबसे पहले फोन मे Cube Solver App को डाउनलोड करे और सभी पर्मिशन देकर ओपन करे.
2- इसके बाद आपको यहाँ पर सभी तरह के Rubik’s cube solve करने को मिल जाते है. यदि आपके पास 3 x 3 वाला रुबिक क्यूब है तो आप उसे ही चुने.
3- इसके बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन आते है यहाँ पर आप Solve पर क्लिक करे.
4- इसके बाद आपके सामने 6 प्रकार के रंग और एक खाली Rubik Cube आता है.
Note:- अब यहाँ पर ध्यान देने की बात यह है की, जो आपके हाथ मे रुबिक क्यूब है वह चाहे किसी भी तरफ से हो. जो आप बिल्कुल अपने सामने से जिन रंगों को देख रहे है. बिल्कुल वही रंग आप यहाँ पर दिए गए रुबिक क्यूब मे भरे.
5- जैसे ही आप एक साइड को पूरा भर देते है, उसके बाद नीचे दिए गए Next Button पर क्लिक करे.
6- अब जैसे-जैसे फोन मे यह क्यूब घूमता है वैसे-वैसे ही आपको आपने हाथ मे घुमाना है और रंग भरते जाने है.
7- जब Rubik Cube Solve App मे आपका क्यूब पूरा भर जाएगा उसके बाद यहाँ पर Solve का बटन मिलेगा.
8- यह आपको बताएगा की, आपका क्यूब कितनी चालों मे पूरा हो जाएगा.
9- जिसे आप एक विडिओ के माध्यम से देख सकेंगे, यहाँ आप जैसे जैसे फोन मे रुबिक क्यूब होता है वैसे-वैसे ही करना है.
10- इसके बाद आपका क्यूब सॉल्व हो जाएगा.
यदि आपको हमारे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से समझ नहीं आ रहा है तो आप नीचे इस विडिओ के माध्यम से भी अपने रुबिक क्यूब को सॉल्व कर सकते है.
Cube Solve Karne Wala App
यदि आज तक आप अपने रुबिक क्यूब को किसी फार्मूला या फिर अलगोरिथ्म की मदद से सॉल्व करते थे और आपको लगता था की अरे ये तो बड़ा ही मुश्किल है. तो आज आपको यह नया तरीका देख कर पता चल गया होगा की यह कितना आसान हो चुका है. यदि आप अपने फोन मे Cube Solver App की मदद से अपने Rubik’s cube को सॉल्व करते है तो करने मे आसान और सरल है. Cube Solve karne wala app मे आप केवल 3×3 ही नहीं बल्कि 2×2, 5×5, 2x2x3 और भी न जाने कितनी तरह की क्यूब्स को सॉल्व कर सकते है.
रुबिक क्यूब फार्मूला
आज हमने जो Cube solver app बताया है उसमे आपको फार्मूला से अपने क्यूब को सॉल्व करने का भी तरीका बताया गया है. याने की आप यदि चाहते है की मे अपने क्यूब को बिना फोन मे देखे ही पूरा कर सकु , तो उसके लिए आपको यहाँ पर सीखने का भी विकल्प मिलता है. इसके लिए आपको अपने रुबिक क्यूब याने की जिस भी तरह का आप क्यूब सॉल्व करना चाहते है उस पर क्लिक करे. इसके बाद आपको यहाँ पर Solve, Learn और Pattern के 3 विकल्प मिलते है. सीखने के लिए आपको Learn पर क्लिक करना है. जहां पर आपको सभी तरह के Rubik’s Cube Formula देखने को मिल जाते है.
How to Solve Cube in hindi in 1 minute
यदि आप अपने क्यूब को केवल एक ही मिनट मे सॉल्व करना चाहते है तो उसके लिए आपको जरूरत है इसके लिए प्रैक्टिस करने की. जितना ज्यादा आप इसे सॉल्व करने की प्रैक्टिस करते है. उतना कम समय आपको इसे पूरा करने मे लगता है. आपको जानकर हैरानी होगी. की जब मैंने इसे पहली बार किया तब मुझे इसे पूरा करने मे करीबन 45 से 50 मिनट लगे थे. उसके बाद से मैंने इसको 43 Second मे भी पूरा किया हुआ है. तो बात कुल मिलाकर प्रैक्टिस की ही होती है.
निष्कर्ष:-
आज तक आपने रंगों से भरे इस क्यूब को सिर्फ सॉल्व करने का सोचा होगा, मगर आज आप हमारे इस पोस्ट मे बताए गए तरीके से बड़ी ही आसानी से इसे सॉल्व कर सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह Cube Solve Trick पसंद आई होगी. कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की ट्रिक जानने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.
FAQ:-
Q-1:- क्यूब सॉल्व करने का कौन सा ऐप है?
Ans:- यदि आप क्यूब सॉल्व करना चाहते है किसी App की मदद से तो आप Cube Solver app की मदद से इसे कर सकते है. यह बड़िया और आसान App है.
Ans:- क्यूब गेम को पूरा करने का कोई एक मात्र सूत्र नहीं है. इसके लिए आपको इसे पूरा ही सीखना होता है. आप इसे Cube Solver App की मदद से करना सिख सकते है.
Ans:- यदि आप क्यूब खेलते है तो इससे आपको IQ बढ़ता है. यदि आप किसी तरह की टेंशन ले रहे है तो इससे आपको थोड़ी राहत मिलती है.