अगर आपका Mobile Phone Hang करता है तो इसका Solution आज मैं आपको इस पोस्ट के बताऊंगा, वो भी हिंदी में तो आप इस पोस्ट Mobile Phone Hang Problem Solution in Hindi को लास्ट तक पढ़ते रहिए आप आज अपने फोन को नए जैसा बना कर ही जायेंगे,
Contents
Mobile Hang Kyu Karta Hai – मोबाइल हैंग क्यू करता है ?
जब आप अपने फोन को नया लेते है तो आपका फोन एकदम Fast चलता है और आप एकदम खुश रहते है अपने फोन के Speed Performance से की मेरा फोन बहोत अच्छा चल रहा है,
लेकिन समस्या यहां तब उत्पन होती है जब आप उस फोन में बहुत सारे जरूरत की Apps अपने फोन में Download करते है, उन्हें Use करते है तो आपका फोन का Uses बढ़ जाता है और धीरे धीरे आपका फोन का Storage भरता जाता है Apps से Photos से वीडियो से और Games इस्तेमाल करने से,
इसको ऐसे समझते है हमलोग मान लीजिए आपने एक नया घर लिया ठीक। अब उस घर के एक कमरे में आपने सबसे पहले बेड लगाया, फिर कुर्सी लगाया, फिर आपने टेबल रखा, अब धीरे धीरे आपने उस रूम में जरूरत की चीज़े रखते गए और आपका रूम का Space कम होते जा रहा है
इसे भी पढ़े – Mobile Me Ads Kaise Band Kare with Blokada Slim Ad blocker
अब होगा क्या की जब आप उस रूम में जाओगे तब कही आप टेबल में टकराओगे, कभी अलमीरा में तो कभी कुर्सी में, तो मेरा समझाने का मतलब ये है की जैसे जैसे आप अपने फोन को इस्तेमाल करते जायेंगे आपका फोन का भी performance कम होते जायेगा,
तो जाहिर सी बात है की आप जब कोई App Open करेंगे तो वो Slow Open होगा, लेट से खुलेगा, और आपको अपने मन मुताबिक Mobile फोन Speed से नहीं चलेगा तो आपका Phone Hang करेगा और आप इसके बाद Internet पर उसको Solve करने का जुगाड खोजेंगे,
तो स्वागत है आपका हमारे इस Mobile Phone Hanging Problem Solution in Hindi के पोस्ट में,
How to Solve Mobile Hang Problem in Hindi
आज मैं आपको आपके फोन को हैंग होने के 5 कारण और 5 समाधान भी बताऊंगा – 5 Mobile Phone Hang Problem Solution
#1. Phone Storage के कारण Mobile Phone Hang?
जी हां अगर आपके फोन के अंदर आपका Storage कम रहेगा और आपने अपने फोन को पूरा फुल करके रखा है तो जाहिर ही बात है आपका फोन Slow ही चलेगा और हैंग भी होगा तो आप कारण समझ चुके होंगे की क्यूं हैंग होता है स्टोरेज के कारण,
नही समझे? चलो उधारहरण के साथ समझते है, Example के लिए हम खुद हो गए, मैं खाना खाने बैठा हु अब खाना मेरे पसंद का बन गया जैसे – आलू और बैगन का भर्ता, और मस्त एकदम देसी घी में फ्राई किया हुआ लिट्टी आह ? मुंह में पानी आ गया होगा ना ? आएगा भी क्यू नही खाना ही ऐसा है,
तो मैं खाने बैठा और खाते खाते पेट में कितना खाना खाना है मुझे पता ही नही और खाते चला गया क्युकी खाना टेस्टी था तो अब क्या होगा की मुझे हो सकता है की पेट दर्द करने लगेगा, ये भी हो सकता है की बोमिटिंग भी हो सकती है,
तो वही मैं कहना चाह रहा हु की अगर आप अपने फोन का Storage full रखोगे तो आपका फोन हैंग करेगा ही,
#1. Phone Hang Solution in Hindi
अपने फोन में कम से कम 25% Storage खाली रखे ताकि फोन में कई सारे apps है उनको भी काम करना होता है बैकग्राउंड में तो Free Sapce रहेगा Phone में तो आपका फोन Hang नही होगा।
#2. Phone Hang Kyu Hota Hai?
दूसरा कारण है जिससे आपका Phone Hang करता है वो है आपके Instaled Apps के अंदर Downloaded Videos जिसे आप Offline Download करके रखते है, उससे भी आपका फोन का Memory फुल होता है तो आप जो Installed Apps है जैसे – Hotstar, Netflix, YouTube, Zee 5 और भी OTT Apps है जिसमे आप कुछ Download करके रखते है उससे आपका मोबाइल फोन हैंग कर सकता है,
#2. Mobile Hang Solution in Hindi
OTT और Video Streaming Apps के अंदर ऑफलाइन वीडियो जो आप Download करके रखे है उनको Delete करे, और अपने फोन को थोड़ा राहत की सांस लेने दीजिए फिर देखिए की Mobile Hanging करना बंद कर देगा।
#3. मोबाइल हैंग हो रहा है ठीक कैसे करे
अगर आपको अपना फोन हैंग हो रहा है और उसे आप ठीक करना चाह रहे है तो आपको अपने Apps के Catches जो है उसको Clear करना होगा और Apps हो सके तो Apps के data भी इससे आपका फोन काफी बेहतर performed करेगा,
हा ये होगा की जिस Apps का Data और catches Delete करेंगे वो App आपका Load या Open होने में पहले से थोड़ा Time लेगा पहली बार ओपन होने में ऐसा इसलिए की आपने उसका डाटा और कैचे file डिलीट किया था।
Catches Files Delete करने से कोई Problem होगी क्या?
नहीं, कोई प्राब्लम नही होगा क्युकी Catches file कुछ temporary फाइल्स को आपके फोन में save करता है जिससे App के कुछ Images, मैसेज, Text ये सब जल्दी से लोड हो जाए और app एकदम तुरंत ओपन हो, तो डिलीट करने से कोई Problem नहीं है।
#4. Mobile Me RAM Kaise Check Kare? How to Check RAM in Mobile
अब मोबाइल हैंग होने का मुख्य कारण है आपके Phone में RAM कम होना या RAM फुल होने के चलते, तो कैसे चेक करे की RAM आपके Mobile में कितना खाली है या Full हो चुका है,
- तो सबके पहले आप अपने मोबाइल के Settings में जाए,
- अब About Phone के सेटिंग्स में क्लिक करे,
- अब Build नंबर पर 5 से 7 बार क्लिक कीजिए,
- इससे आपका Developer Option Enable हो जायेगा
- अब Back आए, और Developer option के अंदर जाए
- यह पर आपको Running Services का option दिखेगा
- इस पर क्लिक कीजिए, अब आप यह से देख सकते है की आपने फोन में कितना RAM Free है और कितना आपने Use कर लिया है।
अब इतना सबकुछ करने के बाद भी आपका फोन हैंग करना बंद नही करता है तो अब एक ही रास्ता है अपने Phone को Erase करना या Format करना होगा तभी आपका Phone Hang करना Stop करेगा, लेकिन धयन रखिएगा की अपना सारा फोन का Data Backup ले लीजिएगा, नही तो फोन Format करने के बाद आपका सारा Data डिलीट हो जायेगा,
Phone Hanging Problem Solved in Hindi
तो दोस्तो उम्मीद करते है की आज आप कुछ 10 मिनट अपना टाइम लगाया है इस पोस्ट को पढ़ने में तो कुछ सीखा ही होगा और उम्मीद करते है की आपका Mobile Phone Hang Problem Solution हो चुका होगा, और ऐसे ही आपके लिए हम Tips and Tricks, Features, Apps, Settings, and Android के बारे में लिखते रखते है तो आते रखिएगा ठीक है ?
2 Comments