अगर आप अपना फोन किसी को भी देते हो तो वो आपका पोल खोल सकता है सब कुछ जान सकता है कि आपके फोन के अंदर क्या-क्या चीज है, आप क्या करते हो, जान सकता है वह। आज मैं आपको इस पोस्ट में बताऊंगा की App Screen Pinning kya hota hai, App Pinning kya hota hai, Screen Pinning Kya Hota Hai, और इन सब का Mean यानि मतलब क्या है सबकुछ इस पोस्ट में
Contents
App Screen Pinning kya hota hai
किसी भी बहाने से आपसे फोन मांग सकता है वह कह सकता है कि मुझे एक कॉल करना है आप अपना फोन थोड़ा देना आप अपना फोन उसे दे डोज तो वो कॉल ना लगाकर कोई और काम करने लगे, हो सकता है कि आपके फोन के अंदर कोई ऐप भी इंस्टॉल कर दे
तो आप क्या कर सकते हो कुछ नहीं कर सकते हो तो आज मैं आपको आपके फोन के अंदर एक ऐसे सेटिंग बताने वाला हूं जिस सेटिंग का इस्तेमाल करके आप अपने आप को प्राइवेट रख सकते हो अपने फोन की प्राइवेसी मेंटेन कर सकते हो और उसके लिए कोई ऐप भी इंस्टॉल नहीं करना है बस आपको अपने फोन के अंदर एक सेटिंग कर देना है
App pinning in android, How to enable screen pinning
जैसे कि अगर किसी ने कहा कि मुझे कॉल करना है तो वह कॉल वाली एप्लीकेशन को ओपन करेगा लेकिन वह काम कुछ और करने लगेगा तो आपको क्या करना है उसे अपने कॉल वाली एप्लीकेशन को ओपन करके उस ऐप को रीसेंट ऐप में जाना है और लॉन्ग प्रेस करना है और यहां पर आपको एक ऑप्शन अभी नहीं देखेगा उसको दिखाने के लिए आपको एक सेटिंग करना होगा
Step 1. तो वह सेटिंग आपको क्या करना है
Step 1. सबसे पहले आपको अपने फोन के सेटिंग में जाना है
Step 2. सेटिंग में जाने के बाद यहां पर आपको सिक्योरिटी का ऑप्शन दिखेगा
Step 3. इसके ऊपर आपको क्लिक करना है यहां पर आपको थोड़ा सा नीचे आना है
Step 4. आपको यहां पर एक ऑप्शन देखने को मिलेगा App Pinning इसके ऊपर आपको क्लिक करना है
Step 5. और ऑप्शन को ऑन कर देना है जैसे ही आप App Pinning ऑप्शन को On करेंगे
Step 6. उसके बाद आप OK पर क्लिक करेंगे आपका यह जो सेटिंग है वह ऑन हो चुका है
How to use screen pinning app, How to pin app to screen
शुरू में मैंने आपको कहा था कि किसी ने आपसे आपका Phone मांगा कि मुझे एक कॉल करना है या मुझे थोड़ा सा एक गूगल में कुछ सर्च करना है
Step 1. तो उस ऐप को ओपन करो
Step 2. App ओपन करने के बाद
Step 3. उसे रीसेंट ऐप में जाओ
Step 4. यहां पर उस ऐप के आइकॉन पर लॉन्ग प्रेस करो
Step 5. और पिन का एक ऑप्शन दिखेगा
Step 6. उसे Pin कर दो
Step 7. करने के बाद Got it पर क्लिक करो
Step 8. और यह आपका पिन हो चुका है
कितना भी Back करे किधर भी क्लिक करें वह कुछ नहीं करेगा सिर्फ उसी App के अंदर वह काम कर सकता है इसके बाहर नहीं जा सकता
इस पोस्ट को भी पढ़े – Mobile Phone Hang Problem Solution in Hindi
तो देखा आपने आपकी Security एकदम फुल हो चुका है अब अगर आपको वह फ़ोन वापस मिल जाये तो अब आपको क्या करना होगा आप जो Recent App के Option में जाते हो same उसी तरह आपको अपने navigation बार पर long press करना है थोड़ा सा होल्ड करना है और छोड़ देना है अब आपका phone का screen lock हो जायेगा
Screen Pin Lock Kaise Tode
अब आपका screen pinning का option disable हो चूका है और अब आप अपना फिंगरप्रिंट लगाओ और यह जो आपका ऐप है वह Unpin हो चुका है आप किसी भी ऐप के अंदर इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने सिक्योरिटी को मेंटेन कर सकते हैं तो आपको यह पोस्ट कैसा लगा निचे कमेंट करके जरूर बताना हमे आपके comments का इंतजार रहेगा अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो आप इस post को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजियेगा।
One Comment