AndroidHow ToMobile

Safe Mode Kya Hai | Mobile Me Safe Mode Kaise Hataye ?

Mobile Se Safe Mode Kaise Hataye - मोबाइल से सेफ मोड हटाने के लिए आपको अपने फ़ोन को Restart करना होगा फिर आपका Safe Mode मोबाइल से हट जायेगा.

Mobile Se Safe Mode Kaise Hataye – सेफ मोड हटाने के लिए आपको सीधे अपने मोबाइल की Power Button Long Press करके अपने फ़ोन को Restart कर देना है. इसके बाद आपका फ़ोन Safe Mode से हट जायेगा और आप आसानी से अपने मोबाइल में सभी apps को यूज़ कर पाओगे.

ये तो आप सभी को पता ही है की आज के समय सभी मोबाइल कंपनी हमारे मोबाइल फ़ोन की सुरक्षा के लिए तरह तरह के फीचर लेकर आते जा रहे है. जिससे की सभी user को पहले से कही ज्यादा बेस्ट expearince मिल सके. ऐसे में Mobile Phone Companies हमारे security के लिए एक Safe Mode फीचर को लांच कर चुकी है. जिससे की यदि आप उसको इनेबल कर दे तो ऐसे में आपके मोबाइल में कोई अन्य व्यक्ति किसी Third Party App को यूज़ न कर पाएगा.

दूसरी तरफ कुछ हमारे ऐसे दोस्त भी होते है जोकि हमारे साथ Prank करने के लिए हमारे ही फ़ोन में Safe Mode on कर देते है और उसके बाद हमको नही पता होता है की mobile me safe mode kaise hataye. जिस कारन आप आय दिन गूगल पर safe mode kya hai व् mobile se safe mode kaise hataye आदि लिख कर सर्च करते रहते हो तो ऐसे में ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको mobile safe mode kaise hataye के बारे में बताएगें. इसके साथ ही साथ हम आपको how to start mobile on safe mode के बारे में भी बताएगें. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे.

Safe Mode Kya Hai ?

सेफ मोड एक ऐसा फीचर है जोकि हमारे मोबाइल को सेफ और सिक्योर रखने में मदद करता है. अगर ऐसे में यदि आपके मोबाइल में सेफ मोड on है तो ऐसे में आपके मोबाइल में Third Party App कोई भी व्यक्ति एक्सेस नही कर सकता है. यदि आपको या आपके फ़ोन में किसी भी व्यक्ति को Third Party App को यूज़ करना है तो ऐसे में आपके मोबाइल में सबसे पहले Safe Mode को हटाना होगा. उसके बाद ही आप अपने मोबाइल में इनस्टॉल Third Party App को इस्तेमाल कर सकोगे.

Mobile Me Safe Mode Kaise Hataye ?

यदि आप सेफ मोड स्टार्ट करना चाहते हो तो ऐसे में आपको नही पता है की how to put mobile on safe mode तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को पढ़ कर फॉलो कर सकते हो.

Note: सबसे पहले आपको अपने मोबाइल और उसके Model name के बारे में जानना होगा और उसके बाद आपको गूगल में जाकर How to enable Safe Mode और उसके बाद अपने Mobile और Model Name लिख कर सर्च करना है. इसके बाद आपको आपके results के अनुसार बताये गये Pattern को फॉलो करना है.

  • सबसे पहले अपने पॉवर बटन को (दबाना) Long Press करना है.
  • अब इसके बाद आपको Power Off वाले आप्शन पर फिर से Long Press करना है.
  • अब इसके बाद आपको एक नोटिस दिया जायेगा, जहाँ पर आपको OK Button पर क्लिक कर देना है.
  • अब इसके बाद आपको Phone रीस्टार्ट होगा और उसके बाद आपके सामने आपका फ़ोन Safe Mode में on हो जायेगा. इस प्रकार आप अपने मोबाइल फ़ोन को सेफ मोड में on कर सकते हो.

यह पोस्ट भी पढ़े:– Battelground Mobile India Download, BGMI Download Install

Mobile Se Safe Mode Kaise Hataye ?

मोबाइल से सेफ मोड हटाने के लिए आपको अपने फ़ोन को Restart करना होगा. जिसके बाद आपका मोबाइल फ़ोन अपने आप सेफ मोड से हट जायेगा.

सेफ मोड से बाहर कैसे आए?

अपने एंड्रॉइड को रिस्टार्ट करें: “Power” बटन को दबाएँ और दबाए रखें, फिर सामने आने वाली विंडो में Restart या Reboot बटन पर टैप करें। ऐसा करने से आपका फोन लगभग हमेशा के लिए एंड्रॉइड सेफ मोड से बाहर निकल आता है.

मैं अपने फोन को सेफ मोड से कैसे निकालूं?

एंड्रॉइड फोन को सेफ मोड से बाहर नीकालने के लिए या सेफ मोड को बंद करने का सबसे आसान तरीका बस अपने डिवाइस को रीस्टार्ट करना है. इसके लिए बस पावर बटन को तब तक दबाए रखें जब तक कि स्क्रीन पर पावर ऑफ का आइकन दिखाई न दे, और फिर उसे टैप करें फिर आप सेफ मोड से बाहर निकल जायेंगे

सेफ मोड बंद क्यों नहीं हो रहा है?

ऐसा इस लिए हो रहा होगा क्यूकी आप Safe Mode को ठीक से बंद नहीं कर रहे होंगे, सभी फोन में Safe Mode On और Off करने के लिए तरीक़ा अलग अलग होता है. तो इंटरनेट पर अपने मोबाइल का नाम लिखकर फिर सर्च कीजिए की Safe Mode On और Off कैसे करे.

निष्कर्ष: Mobile Se Safe Mode Kaise Hataye

मोबाइल से सेफ मोड हटाने के लिए आपको अपने फ़ोन को Restart करना होगा फिर आपका Safe Mode मोबाइल से हट जायेगा. मैं आशा करता हूँ, आप सभी को Safe Mode kya hai व् mobile se safe mode kaise hataye के बारे में अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button