हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में जानगे की computer me time kaise set karte hain, यदि आप भी पूरा दिन computer पर काम करते रहते हो, जिसके चलते बार बार आपकी computer की taskbar list में आता है जिससे की आप आसानी से time देख सको ! अब बहुत से लोग यदि बोलेगे की हम अपने mobile या घडी में time आसानी से देख सकते है ! बिलकुल आप सच में आसानी से अपने mobile व् अपने घर या office में लगी हुई घडी में आप आसानी से time देख सकते है लेकिन कई बार ऐसा होता है की phone हमारे पास नही होता है और घडी भी हमारे room या office के room से बाहर वाले रम में घडी होती है तो ऐसे में आप time कैसे देखोगे !
जाहिर सी बात है आप अपने आस पास करने वाले लोगो से time पूछोगे ! ऐसे में जिन लोगो को अपने computer में time set karna hai लेकिन आपको नही पता की computer me time set kaise Karen तो आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे ! जिससे की हम आपको आसानी से समझा सकेगे की computer par time kaise set karen.
Time zone kya hai ?
time zone को हम मानक समय के नाम से जानते है, जिसका उपयोग सर्वप्रथम 1884 में 13 अक्टूबर को किया गया था, जिसके चलते तब से लेकर आज तक की दुनिया भर की घड़ियाँ इसी समय में तय किये गये time zone के अनुसार चला रहा है ! यदि हम इसको आसान भाषा में समझने की कोशिश करे तो 1884 में 13 अक्टूबर को सूर्य को देखकर time मिलाया जाता था जिसके चलते इस time zone का आविष्कार हुआ ! जिसके चलते आज इसे time zone के नाम से जानते है !
computer par time kaise set Karen ?
यदि आप computer पर time set करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की computer time kaise set karte hain तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step follow कर सकते हो ! जिससे की आप आसानी से computer me date time kaise set karte hain इसके बारे में आसानी से समझ आ सके !
- सबसे पहले आपको अपने computer के left corner में windows icon पर click करना होगा, इसके लिए आप चाहे तो सीधे windows button भी click कर सकते है !
- इसके बाद आपके सामने कई सारे option दिखाई देगे, जहाँ पर आपको settings वाले option पर click करना होगा !
- setting पर click करते ही आपके सामने computer की setting open हो जाएगी, जहाँ पर आपको कई सारी settings के option दिखाई देंगे ! लेकिन आपको यहाँ पर Time & Language वाले option पर click करना होगा !
- Time & Language वाले option पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको आपका Current Date and Time दिखाई देगा !
- Current Date and Time के निचे ही आपको एक Set the time automatically वाले option पर click करके off करना होगा ! क्युकी यदि आपके computer में Set the time automatically on है तो आप अपना time and date change नही कर सकते है !
- Set the time automatically off करते ही आपके पास change का option enable हो जायेगा, अब आपको change वाले option पर click करना है !
- change पर click करते ही आपके सामने एक popup screen open होगी, जहाँ पर आपको अपनी date और time set करने का अवसर प्रदान किया जायेगा !
- अब आप अपना date और time change करने के बाद आपको simple उसके निचे दिए हुए change button पर click कर देना है !
- change button पर click करते ही आपका date और time change हो चूका है ! इस प्रकार आप किसी भी computer में आसानी से date और time change कर सकते हो !
- यदि इसके अलवा आप अपना time zone change करना चाहते है तो आपको सबसे पहले Set the time zone automatically वाले option पर click करके उसको disable करना होगा !
- क्युकी यदि आपका Set the time zone automatically on होगा तो आप अपने time zone को अपने हिसाब से set नही कर पाओगे, जिसके चलते आपको सबसे पहले अपने Set the time zone automatically को disable करना होगा !
- इसके बाद आप simple Time Zone में जाकर अपने country के हिसाब से अपना time zone आसानी से set कर सकते हो ! time zone set करने के बाद आप इसको वापस से on कर दे, जिससे की आपका time अपने आप गड़बड़ न हो सके !
Read More: WhatsApp Chat Lock Kaise Kare ?
Read More: Facebook Par Name Kaise Change Kare ?
CMD se date time kaise set karte hain ?
यदि आप cmd की मदद से time set करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की कैसे time set karna hai, तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित steps को step by step follow कर सकते हो ! जिससे की आप आसानी से computer me time set kaise Karen के बारे में जान सको और खुद से cmd का उपयोग करके आप time set kaise Karen के बारे में जान सको !
- सबसे पहले आपको windows + r button दबा कर cmd यानि की commad prompt को open कर लेना है, अब आपको अपना time set करने के लिए simple time लिखना है और उसके बाद enter कर देना है !
- enter करते ही आपके सामने time आ जायेगा और उसके साथ ही साथ आपको जो current time set करना है उसको डालना है और उसके बाद आपको enter कर देना है, enter करते ही आपका Time Set हो चूका है !
- यदि इसके अलवा आपको date set करना है ओ आपको सीधे date लिख कर enter button press करना है !
- enter button press करते ही आपके सामने date आ जाएगी और उसके ही सामने आपको date डालने की facility भी प्रदान की जाएगी !
- अब आपको date डालना हो और उसके बाद enter करना है, enter करते ही आपकी date set हो जाएगी ! इस प्रकार से आप किसी भी computer में आसानी से date और time आसानी से change कर सकते है !
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को computer par time kaise set Karen व् date time kaise set karte hain अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरुर बता सकते हो ! हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !
7 Comments