AppsHow To

RAM Meaning in Hindi, Mobile Ki Ram Kaise Badhaye

RAM Meaning in Hindi - RAM का Meaning in Hindi " यादृच्छिक अभिगम स्मृति '' होता है. Mobile Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain - मोबाइल को हिंदी में " स्वचालित दूरभाषा यंत्र " कहते हैं.

RAM in Hindi | RAM Meaning in Hindi | Mobile Ki Ram Kaise Badhaye | Phone Ki RAM Kaise Badhaye | RAM Kaise Badhaye | RAM Badhane Wala App | Mobile Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain | ram kya hai | ram क्या है | ram means in phone | ram meaning in phone | Mobile Ki RAM Kaise Badhaye without Root

RAM in Hindi

रैम का Full form ” Random Access Memory ” होता है. इसे Computer या Mobile की Main Memory कहा जाता है. यह Temporary Storage होती है. यानी की मोबाइल एवं कंप्यूटर को चलाने तक Data सेव रखता हैं. फिर Device के Off होते ही इसमे store data अपने आप remove हो जाता है. इसके बाद उस डेटा को वापस नही लाया जा सकता.

RAM Meaning in Hindi

RAM का Meaning in Hindi ” यादृच्छिक अभिगम स्मृति ” होता है.

Mobile Ki RAM Kaise Badhaye without Root

मोबाइल की RAM को without Root किये बढ़ाने का 3 नया तरीका हैं. सबसे पहला, Running Services में Apps को ( Stop ) या बंद करके. दूसरा, Cache Files को डिलीट करके. और तीसरा, RAM Booster एप्प को प्ले स्टोर से डाउनलोड एंड Install करके.

यह पोस्ट भी पढ़े – मोबाइल में Apps कैसे छुपाए, How to Hide Apps in Mobile

BGMI Mobile Update Kaise Kare | BGMI Download Kaise Karen ?

Mobile Ki Ram Kaise Badhaye

मोबाइल की RAM को बढ़ाने के लिए आपको अपने मोबाइल फोन में 3 settings बदलना होगा. कुछ settings को बंद करना होगा. फिर आपके मोबाइल की RAM बढ़ जाएगी.

1. Phone Ki RAM Kaise Badhaye

मोबाइल की RAM को बढ़ाने के लिए –

स्टेप 1. Mobile की Settings ऐप्प को ओपन करें.

Mobile Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain

स्टेप 2. About Phone पर टैप करें.

ram means in phone

स्टेप 3. फिर Storage के ऑप्शन पर क्लिक करें.

ram full form in computer

स्टेप 4. Clear के बटन पर टैप करें.

रेंडम मीनिंग इन हिंदी

स्टेप 5. इसके बाद अब ” Clean Up ” बटन पर क्लिक करें.

ram kya hai

स्टेप 6. अब आपके फ़ोन में फालतू के Cache Files थे जो बने वो फ्री यानी डिलीट हो गए.

और आप ऐसे RAM बढ़ा सकते हैं.

2. RAM Kaise Badhaye

RAM को बढ़ाने के लिए सबसे पहले –

स्टेप 1. Mobile की Settings ऐप्प को ओपन करें.

RAM Badhane Wala App

स्टेप 2. System Setting पर टैप करें.

ram क्या है

स्टेप 3. Advance ऑप्शन पर क्लिक करें.

ram meaning in phone

स्टेप 4. अब Developer Option पर टैप करें.

RAM in Hindi

स्टेप 5. इसके बाद Running Services पर क्लिक करें.

RAM Meaning in Hindi

स्टेप 6. यहाँ पर वो एप्प आपको दिख जायेंगे. वो आपके फोन की RAM घेर ( या RAM का Use ) कर रखे हैं.

Phone Ki RAM Kaise Badhaye

स्टेप 7. आपको लगता हैं, की अभी इस अप्प का चालू रहना जरुरी नहीं हैं. तो उसे STOP कर दीजिये. ( टेंशन मत लीजिये फिर जब इसकी जरूरत होगी वो अप्प वही से चालू हो जायेगा. बस हमने इसे कुछ समय के लिए बंद किया हैं.

फिर आपके मोबाइल की RAM बढ़ जाएगी. तो कुछ इस तरह से आप अपने फ़ोन में RAM को बढ़ा सकते हैं.

3. RAM Badhane Wala App

RAM बढ़ाने वाला App के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर एप्प ओपन करें. सर्च बॉक्स में RAM Booster एप्प लिख कर सर्च कीजिये. यही एप्प हैं, जिससे आप अपने मोबाइल की रैम बढ़ा सकते हैं.

RAM Kaise Badhaye
RAM Badhane Wala App

Mobile Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain

मोबाइल को हिंदी में ” स्वचालित दूरभाषा यंत्र ” कहते हैं.

निष्कर्ष

आज हमने रैम को बढ़ाने के 3 settings की चर्चा की हैं. जिससे की हमने सीखा की Mobile Ki Ram Kaise Badhaye. साथ में जाना की RAM Meaning in Hindi. अगर आपके पास कोई और सवाल हैं. तो हमसे शेयर करें और आप हमारा ये पोस्ट अपने दोस्तों तक शेयर करें. प्लीज

Rajaram Prasad ( Owner )

It's me Rajaram Prasad Founder and CEO of TechFdz.com and Tech YouTuber with 2.9M Subscribers at Sikhe All In Hindi.
Back to top button