MobileXiaomi Redmi

Redmi Note 10 Lite Specification, Review and Price in India

Redmi Note 10 Lite कब लॉन्च होगा, इंडिया में इसकी कीमत क्या रहेगी? और Redmi Note 10 Lite Specification के बारे में बात करेंगे।

नमस्कार दोस्तों, जैसा कि हमें पता चला है xiaomi ने इंटरनेशनल मार्केट में दो नए smartphone लॉन्च किए हैं जिनके नाम है Redmi Note 9 और Redmi Note 10 Lte। हालाकि मैंने रेडमी नोट 9 के बारे में पहले ही आपको बता दिया है, तो आज हम बात करेंगे mi note 10 लाइट के बारे में।

Specs and Full review of Redmi Note 10 Lite

Xiaomi  ने इसके दो वैरिएंट लॉन्च किए है: 6GB रैम+64GB स्टोरेज और 6GB रैम+128GB स्टोरेज। जो बेस वैरीअंट है उसकी कीमत अगर अंतरराष्ट्रीय मार्केट से रुपए में बदले तो उसकी कीमत लगभग ₹28000 वहीं अगर हायर वैरीअंट की कीमत को रुपए में बदले तो उसकी निकलती है लगभग ₹32000 जोकि थोड़ा महंगा महसूस हो रहा है और लगता नहीं कि भारत में इतने महंगे कीमत में आएगा और वैसे भी मी नोट 10 लाइट इंडिया में आएगा या नहीं वह भी अभी कंफर्म पता नहीं पर चुकि कंपनी ने अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इस फोन को लॉन्च किया है तो शायद भारत में भी आने की संभावना जताई जा सकती है।

कंपनी ने इसके तीन रंग लांच किए हैं जो कि है सफेद, काला और बैंगनी।अब अगर बात करें इसके डिजाइन और डिस्प्ले की तो बेशक यह देखने में काफी शानदार है। इसका बैक पैनल बिल्कुल ही नए अवतार में आया है। अगर इसके कैमरे की बात करें तो यह एक चौड़ी पट्टी के आकार में दिखाई पड़ता है जो काफी प्रीमियम सा महसूस होता है। बैक पैनल 3D कर्व के साथ ग्लास की सुरक्षा दी गई है और सामने डिस्प्ले भी कर्व डिजाइन के साथ मिलता है। इस फोन में आपको 6.47 Inch Full HD AMOLED डिस्प्ले मिलता है वो भी इन डिस्पले फिंगरप्रिंट के साथ, साथ ही आपको 3.5mm ऑडियो जैक और Type C चार्जिंग पोर्ट भी मिलता है। अंततः अगर आप डिजाइन और डिस्पले को देखेंगे तो आपको जरुर ही आपको यह फोन पसंद आएगा।

अगर इंटरनल स्पेसिफिकेशन की बात करें तो आपको इसमें Snapdragon 730G का प्रोसेसर मिलता है और 5,260 mAhका बैटरी मिलता है जिसमें 30Watt फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। साथ ही अगर हम कैमरे की बात करें तो इसमें हमें 64MP का Sony IMX 686 सेंसर के साथ 8MP कहां वाइड एंगल लेंस, 5MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसिंग लेंस मिलता है और वही अगर फ्रंट कैमरा की बात करें तो हमें 32MP का वॉटर ड्रॉप नोच के साथ मिलता है और अगर वहीं एंड्राइड वर्जन की बात करें तो इसमें हमें Android 10 मिलता है MiUI 11 के साथ। उम्मीद है कि बाद में जल्द ही अपडेट के माध्यम से MiUI 12 मुहैया करा दी जाएगी।

अब अंत में अगर हम इसके उपलब्धता और अपनी राय के बारे में बात करें तो जैसा हमें पता है कि भारत में इसके लॉन्च होने के बारे में कंपनी का कोई बयान नहीं आया है पर अंतरराष्ट्रीय मार्केट में किया फोन मई महीने के मध्य में उपलब्ध हो जाएगी और अगर मेरी राय की बात करें तो जो कीमत में यह फोन अंतरराष्ट्रीय मार्केट में लॉन्च किया गया है वह भारतीय मार्केट के लिए थोड़ा महंगा महसूस हो रहा है। अगर यह फोन भारत में लांच भी हुआ तो तकरीबन 22,000 से 23,000 रुपए में लॉन्च होगा जोकि इस फोन के स्पेसिफिकेशन की तुलना में थोड़ा अधिक है क्योंकि इससे कम कीमत में भारतीय मार्केट में से अच्छी अच्छी फोन उपलब्ध है। शियाओमी का ही सब ब्रांड POCO में ही यह प्रोसेसर इससे कम कीमत में आपको मिल जाता है।

तो अंत में मेरी राय में अगर यह फोन ₹20000 की कीमत में भारतीय मार्केट में अगर लॉन्च होता है तो यह स्वागत योग्य होगा। खैर भारत में मई महीने में तो यह लॉन्च होगा नहीं। जून या जुलाई में लॉन्च होने की संभावना जताई जा सकती है।

Specification of Redmi Note 10 Lite

Models M2002F4LG, M1910F4G
NETWORK Technology GSM / HSPA / LTE ( Speed HSPA 42.2/5.76 Mbps, LTE-A)
SIM Dual SIM (Nano-SIM, dual stand-by)
Redmi Note 10 Lite Launch date : Announced 2020, April 30
BODY Dimensions : 157.8 x 74.2 x 9.7 mm (6.21 x 2.92 x 0.38 in)
Weight: 204 g (7.20 oz)
Display Display Type AMOLED capacitive touchscreen, 16M colors
Display Size – 6.47 inches, 102.8 cm2 (~87.8% screen-to-body ratio)
Resolution 1080 x 2340 pixels, 19.5:9 ratio (~398 ppi density)
Protection Corning Gorilla Glass 5
430 nits typ. brightness
Camera MAIN CAMERA Quad 64 MP, f/1.9, 26mm (wide), 1/1.72″, 0.8µm, PDAF, Laser AF
8 MP, f/2.2, (ultrawide), 1/4.0″, 1.12µm
2 MP, f/2.4, (macro)
5 MP, f/2.4, (depth)
Features Quad-LED flash, HDR, panorama
Video 2160p@30fps, 1080p@30/60/120fps, 720p@960fps
SELFIE CAMERA : Single 16 MP, f/2.5, (wide), 1/3.1″ 1.0µm
Features HDR, panorama
Video 1080p@30fps
PLATFORM OS Android 10; MIUI 11
Processor (CPU/GPU) Chipset Qualcomm SDM730 Snapdragon 730G (8 nm)
CPU Octa-core (2×2.2 GHz Kryo 470 Gold & 6×1.8 GHz Kryo 470 Silver)
GPU Adreno 618
MEMORY Card slot No
Internal Memory 64GB 6GB RAM, 128GB 8GB RAM
Other Important Features : 3.5mm jack – Yes (24-bit/192kHz audio)
COMMS WLAN Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band, Wi-Fi Direct, hotspot
Bluetooth 5.0, A2DP, LE, aptX HD, aptX Adaptive
GPS Yes, with A-GPS, GLONASS, GALILEO, BDS
NFC Yes
USB 2.0, Type-C 1.0 reversible connector
Sensors – FEATURES Sensors Fingerprint (under display, optical), accelerometer, gyro, compass
BATTERY Non-removable Li-Po 5260 mAh battery
Charging Fast charging 30W
Build Glass front (Gorilla Glass 5), glass back (Gorilla Glass 5)

 

Redmi Note 10 Lite के बारे में और भी जानकारी पाने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को आप देख सकते हैं।

 

Tirthdeo Sikdar ( Editor )

Hey! I'm Tirthdeo Sikdar Blogger | Tech Writer | Editor | SEO Expert at TechFdz.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button