MobileSamsung

Samsung Galaxy A31 Price in India, Features and Specifications

Samsung Galaxy A31 Price in India

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं : Samsung Galaxy A31 Price in India Features and Specifications के बारे में। शुरू करने से पहले मैं आपको बता दूं यह अब तक भारत में लॉन्च नहीं हुआ है। तो चलिए शुरू करते हैं बिना किसी देर के।

Samsung Galaxy A31 Features

Display

हम सभी को पता है कि सैमसंग की डिस्प्ले बेस्ट होती है। इसमें कोई शक नहीं कि उनकी डिस्प्ले कमाल की होंगी आपको कोई इशू नहीं आने वाली है। फिर भी मैं आपको बता देता हूं। उस फोन में आपको 6.4 inch की फुल एचडी प्लस, सुपर अमोलेड डिस्पले देखने को मिलती है। इस फोन में आप बड़े ही कमाल के वीडियोस देख पाएंगे बड़े ही मजे के साथ। 6.4 inch एक बहुत ही कमाल की स्टैंडर्ड साइज है जिसे आप बड़े ही आराम से इस्तेमाल भी कर सकते हैं और अगर आप चाहे तो बहुत अच्छी तरह से वीडियोस का मजा भी ले सकते हैं।

Platform

अगर हम ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो मैं यहां पर आपको एंड्राइड टेन देखने को मिल जाएगी One UI 2.0 की wearing के साथ। सैमसंग के इस UI से हम सभी परिचित हैं। सैमसंग ने अपने इस UI को बड़े ही बेहतरीन ढंग से बनाया है। यह काफी हद तक स्टॉक एंड्राइड जैसा भी है। सैमसंग के पिछले UI की तुलना यह एक काफी अच्छी और यूजर फ्रेंडली UI है।
अगर हम प्रोसेसर की बात करें तो यहां पर आपको MediaTek Helio P65 देखने को मिलती है, Octa-core की CPU के साथ। दुर्भाग्य से यहां पर आपको यह सुनकर बड़ा दुख हुआ होगा की सैमसंग मीडियाटेक प्रोसेसर यूज करने लगी। हालांकि सैमसंग अपने मिड रेंज के फोन में जो प्रोसेसर यूज़ करती थी उससे तो शायद बेहतर ही हो। लेकिन फिर भी यहां पर मीडिया टेक की प्रोसेसर डालने का मतलब यह है कि सैमसंग को अपने मिड रेंज के प्रोसेसर पर भरोसा नहीं है। इस प्राइस रेंज में आपको मार्केट में इससे भी बहुत अच्छे-अच्छे फोंस देखने को मिलेंगे जहां पर इससे कहीं ज्यादा अच्छी प्रोसेसर भी होंगी। इस फोन को बस आप नॉर्मल यूजर्स के लिए ला सकते हैं अगर इस फोन में आप हैवी परफॉर्मेंस करने लगेंगे तो फिर आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है।

Camera

चलिए अब हम बात कर लेते हैं कैमरा के बारे में। तो इस फोन में आपको रेयर साइड पर क्वॉड कैमरा की सेटअप देखने को मिल जाएगी। जहां पर आपको 48 MP की प्राइमरी सेंसर, 8 MP की अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5 MP की डेप्त सेंसिंग और 5 MP की मैक्रो लेंस देखने को मिल जाएंगी। जहां तक कैमरा की बात है सैमसंग की कैमरा काफी अच्छी होती है यह हम सभी को पता है।
सेल्फी कि अगर हम बात करें तो यहां पर आपको 20 MP की सिंगल कैमरा देखने को मिलेगी।

Battery

बैटरी कि अगर हम बात करें तो, यहां पर आपको 5000 mAh की नॉन रिमूवेबल, Li-Po बैटरी देखने को मिल जाएगी। यहां आपको 15 वाट की फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट भी देखने को मिलती है।

Sensors

सेंसर की अगर बात करें तो यहां पर आपको फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलती है वह भी अंडर डिस्पले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर।
और बाकी सारे छोटे-मोटे सेंसर आपको इस फोन में देखने को मिल जाएंगे जैसे कि accelerometer, gyro, proximity, compass इत्यादि।

Colour

रंग की अगर हम बात करें तो यहां पर आपको 4 दिन देखने को मिल जाएंगे इस फोन में। Prism Crush Black, Prism Crush Blue, Prism Crush Red, Prism Crush White यह रही वह चारों रंग।

Others

यहां पर आपको टाइप सी पोर्ट मिल जाती है। बाकी वाईफाई हॉटस्पॉट ब्लूटूथ एनएफसी जैसी सारी फीचर्स आपको देखने को मिल जाएगी।

Samsung Galaxy A31 Price in India and Opinion

टॉप चली आ जाते हैं सबसे इंपोर्टेंट बात पर कि इस फोन की कीमत क्या है? तू जैसा कि मैंने आपको पहले ही बता दिया है कि यह फोन अब तक भारत में लांच नहीं हुई है तो मैं आपको इंटरनेशनल कीमत ही बता सकता हूं फिलहाल। इसके इंटरनेशनल कीमत है $236.99। अब अगर मैं अपनी ओपिनियन बताऊं तो यह फोन आप रोजमर्रा की नार्मल यूज़ में ला सकते हैं। अगर आप चाहेंगे किस फोन से बड़े बड़े गेम्स खेलें तो फिर आपको परेशानी आ सकती है। तो अंत में यही कहना चाहूंगा कि यह फोन हैवी यूज़ के लिए नहीं है। पहला कि आपको मार्केट में इससे कम कीमत पर या इसी कीमत पर इससे अच्छी स्पेसिफिकेशन वाली फोंस देखने को मिल जाएंगी। अगर आप ब्रांड के पीछे नहीं भागते हैं तो आपको इस प्राइस रेंज में इससे काफी अच्छी फोन मिल सकती है।

Samsung Galaxy A31 Specifications

General
Operating System Android 10 (Q)
Custom UI Samsung One UI
Dimensions 159.3mm x 73.1mm x 8.6mm
Weight 185g
Display & Design
Size 6.4 inches (16.26 cm)
Resolution 1080 x 2400 pixels
Pixel Density 411ppi
Type Super AMOLED
Screen To Body Ratio 84.92 %
Design Waterdrop notch display
Colour Options Prism Crush Black, Prism Crush Blue, Prism Crush Red, Prism Crush White
Hardware
Chipset MediaTek Helio P65
CPU 2 x 2GHz Cortex A75
6 x 2GHz Cortex A55
GPU Mali-G52
Architecture 64-bit
RAM 4 GB
Internal Storage 64 GB
MicroSD Card Slot Yes, Up to 512 GB
Main Camera
Number of Cameras Quad
Resolution 48 MP f/2.0 (Digital Zoom) camera
8 MP f/2.2 , Wide Angle (field-of-view), Ultra-Wide Angle (field-of-view) camera
5 MP f/2.4 camera
5 MP f/2.4 , depth camera
Flash LED Flash
Features Digital Zoom, Auto Flash, Face detection, Touch to focus
Front Camera
Number of Cameras Single
Resolution 20 MP f/2.2 camera
Battery
Capacity 5000 mAh
Type Li-ion
Fast Charging Yes, Fast
Security & Sensors
Fingerprint Sensor Yes, On-screen
Sensors Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer
Connectivity & Audio
Network 2G, 3G, 4G (compatible with India), VoLTE
SIM 1 Bands 4G Bands: TD-LTE 2300(band 40)
FD-LTE 1800(band 3)
3G Bands: UMTS 1900 / 2100 / 850 / 900 MHz
2G Bands: GSM 1800 / 1900 / 850 / 900 MHz
GPRS: Available
EDGE: Available
SIM 2 Bands 4G Bands: TD-LTE 2300(band 40)FD-LTE 1800(band 3)
3G Bands: UMTS 1900 / 2100 / 850 / 900 MHz
2G Bands: GSM 1800 / 1900 / 850 / 900 MHz
GPRS: Available
EDGE: Available
SIM card slots Dual SIM
SIM card type Nano + Nano (Hybrid)
Charging Port USB Type-C
Wi-Fi Wi-Fi 802.11, b/g/n, Mobile Hotspot
Bluetooth Bluetooth 5.0
GPS Yes with A-GPS, Glonass
Loudspeaker Dolby Atmos
3.5mm headphone jack Yes

Tirthdeo Sikdar ( Editor )

Hey! I'm Tirthdeo Sikdar Blogger | Tech Writer | Editor | SEO Expert at TechFdz.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button