नमस्कार दोस्तों, Realme अपने 3 Phones Launch करने वाले हैं जो कि है: Realme X3, Realme X3 Pro और Realme X3 SuperZoom। आज हम बात करेंगे Realme X3 के बारे में। यह Realme के द्वारा लॉन्च किया जाने वाला एक 5G phone है। Realme अपनी फोंस के लुक और डिजाइन को कभी नजरअंदाज नहीं करता और इसी तरह यह फोन भी दिखने में काफी सुंदर और प्रीमियम दिखता है। तो चलिए बात करते हैं इस फोन के Specification, Features, Realme X3 Price in India और मेरी राय के बारे में।
Contents
Realme X3 Price, Specs, Review in Hindi
DISPLAY
सबसे पहले बात करते हैं इस फोन के डिस्प्ले के बारे में। इस फोन में Realme के द्वारा 6.57 Inches FHD IPS LCD Capacitive touchscreen दिया गया है 120Hz के साथ। Realme ने Realme X2 में AMOLED डिस्प्ले दिया था पर Realme X3 में LCD DISPLAY दिया जा रहा है जो एक निराश करने वाली बात है। मेरी राय में Realme को इस फोन में भी AMOLED डिस्प्ले देना चाहिए था।
PROCESSOR
अब हम बात करेंगे इस फोन के प्रोसेसर के बारे में। इस फोन में Realme ने Qualcomm Snapdragon 765 प्रोसेसर दिया गया है जो 7NM पे बेस्ड है। वैसे मैं आपको बता दूं कि यह प्रोसेसर मिड रेंज का एक 5G प्रोसेसर है जो काफी अच्छी बात है। यह प्रोसेसर मेड रेंज में ग्राहक को एक 5G Specifications को महसूस कराने में सफल रहेगा। वैसे भी Realme अपने फोंस में कभी भी प्रोसेसर में कटौती नहीं करता और इस बार भी Realme द्वारा यह प्रोसेसर इस्तेमाल किया जाना सराहनीय है।
CAMERA
अब हम बात करेंगे इस फोन के कैमरा के बारे में। आज कल फोन में अच्छा कैमरा होना काफी महत्व रखता है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए Realme ने इस फोन में क्वॉड कैमरा दिया है इसका मतलब इसमें आपको चार कैमरे देखने को मिलेंगे। अगर Primary कैमरे की बात करें तो इसमें आपको 48MP Wide Angle Lens देखने को मिलता है अगर सेकेंडरी कैमरा की बात करें तो इसमें आपको 8MP Ultra Wide Angle Lens मिलता है। साथ ही इसमें आपको 2MP Macro Lens तथा 2MP Depth Sensing Lens मिलता है जो आपको अच्छा कैमरा एक्सपीरियंस देने में सक्षम है। वहीं अगर सेल्फी कैमरा की बात करें तो इसमें आपको 2 फ्रंट कैमरा मिलेगा जिसमें पहला 16MP Wide Angle Lens वही दूसरा 2MP Depth Sensing Lens मिलता है जिससे आपको एक अच्छा सेल्फी कैमरा का एक्सपीरियंस मिलेगा।
BATTERY
हम बात करेंगे इसके बैटरी के बारे में। Realme द्वारा हमेशा की तरह इस बार भी इसमें एक अच्छी बैटरी देखने को मिलती है। इस फोन में 4100mAh की एक पावरफुल बैटरी देखने को मिलती है साथ ही इसके बॉक्स में 30watt Fast Charger देखने को मिलेगा। बैटरी के मामले में मुझे नहीं लगता है इस फोन में कोई शिकायत देखने को मिलेगी।
STORAGE
तो चलिए अब हम बात करेंगे इसके रैम और स्टोरेज के बारे में। इसमें आपको 6GB RAM+64GB INTERNAL STORAGE या 8GB RAM+128GB INTERNAL STORAGE या 12GB RAM+256GB INTERNAL STORAGE मिलता है और साथ ही अगर इसके रैम की बात करें तो इसमें आपको LPDDR4X RAM तथा UFS2.1 INTERNAL STORAGE सपोर्ट मिलेगा। साथ ही इसमें माइक्रो एसडी कार्ड का भी सपोर्ट है जिसके द्वारा इस फोन के स्टोरेज को और बढ़ाया जा सकता है।
OPERATING SYSTEM
इस फोन में Android 10 का सपोर्ट देखने को मिलेगा वह भी Realme UI के साथ।
EXTRA FEATURES
अब अगर इसके कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको TYPE C 1.0 Reverse CHARGING PORT, 3.5mm AUDIO JACK मिलेगा।
Realme X3 Price in India
सबसे मेन मुद्दे की बात करें तो वह है इसकी कीमत। इस फोन का बेस वैरीअंट ₹20000 से ₹21000 की कीमत मे शुरू होगा। मैं अपनी राय की बात करूं तो यह Realme X3 फोन अपने Price के हिसाब से भारतीय मार्केट में ग्राहकों के लिए एक अच्छा विकल्प है।
बस दोस्तों आज के लिए बस इतना ही आशा करता हूं आपको मेरी राय पसंद आई होगी।
धन्यवाद।
इसे भी पढ़े
Motorola Edge Price in India, Full Specifications & Features
Vivo Iqoo neo 3 Specification,Review Launch date,price in India
Realme X3 Full SPECIFICATIONS
DISPLAY | Type: IPS LCD capacitive touchscreen, 16M colors Size: 6.57 inches, 104.2 cm2 Resolution: 1080 x 2400 pixels, 20:9 ratio (~401 ppi density) |
MAIN CAMERA | Quad: 48 MP, f/1.8, (wide), 1/2.0″, 0.8µm, PDAF 8 MP, f/2.2, 13mm (ultrawide), 1/4.0″, 1.12µm 2 MP, f/2.4, (macro) 2 MP, f/2.4, (depth) Features: LED flash, HDR, panorama Video: 2160p@30fps, 1080p@30/60fps; gyro-EIS |
SELFIE CAMERA | Dual: 16 MP, f/2.0, 26mm (wide), 1/3″, 1.0µm 2 MP, (depth) Features: HDR Video: 1080p@30fps |
MEMORY | Card slot: microSDXC Internal: 64GB 6GB RAM, 128GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM UFS 2.1FEATURESSensors: Fingerprint (side-mounted), accelerometer, gyro, proximity, compass |
BATTERY | Non-removable Li-Po 4100 mAh battery Charging: Fast charging |
NETWORK | Technology: GSM / HSPA / LTE / 5G 2G bands: GSM 850 / 900 / 1800 / 1900 – SIM 1 & SIM 2 3G bands: HSDPA 850 / 900 / 1900 / 2100: 4G bandsLTE 5G bands: SA/NSA Speed: HSPA 42.2/5.76 Mbps, LTE-A, 5G (1.9 Gbps DL) |
PLATFORM | OS: Android 10; Realme UI Chipset: Qualcomm SDM765 Snapdragon 765G (7 nm) CPU: Octa-core (1×2.4 GHz Kryo 475 Prime & 1×2.2 GHz Kryo 475 Gold & 6×1.8 GHz Kryo 475 Silver) GPU: Adreno 620 |
COMMUNICATIONS | WLAN: Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band, Wi-Fi Direct, hotspot Bluetooth: 5.0, A2DP, LE GPS: Yes, with dual-band A-GPS, GLONASS, BDS, GALILEO USB: 2.0, Type-C 1.0 reversible connector |
SOUND | Loudspeaker: Yes 3.5mm jack: Yes |
अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें, इस पोस्ट को WhatsApp पर facebook पर भेजे है आप इसे शेयर कर सकते हैं तो TechFdz.com आते रहियेगा ठीक है Bye
One Comment