Valentine Day ,2019
Contents
Valentine Day – ”प्यार का दिन ”
Valentine Day क्यों मनाते है ?
Valentine Day कब मनाते हैं ?
इस वैलेंटाइन पर होगी Heart Shape उल्कापिंड नीलामी
आज हम इस Post में Happy Valentine Day Week List और Valentine Day Shayari और Valentine Day Kyu Manate Hai, Valentine Day Story, Valentine Day kb mnate hai, 7 Days For Lovers कौन कौन से हैं। Love week start होता है, Rose Day उसके बाद Propose Day, Chocolate Day, Teddy Day, Promise Day, Hug Day, Kiss Day and अंत में Valentine’s Day. और आपको भी Happy Valentine’s Day!!
Valentine day का इतिहास – Know About Valentine day
Valentine day यूं तो हर साल 14 February को मनाया जाता है,लेकिन आजकल Valentine Week मनाना फैशन-सा हो गया है। आज दुनिया भर में Valentine day बहुत लोकप्रिय है। Valentine day मनाने का चलन बहुत पुराना हैं। ऐसा कहा जाता है ,इस दिन को Sant. Valentine की याद में मनाया जाता है। कहा जाता है कि रोम में तीसरी शताब्दी सम्राट क्लॉडियस का शासन था,और राजा क्लॉडियस प्रेम विवाह के विरुद्ध थे। इसलिए उन्होंने ऐसा आदेश दिया की कोई भी सैनिक या अधिकारी विवाह नहीं करेगा।परन्तु Sant. valentine ने इस क्रूर आदेश का विरोध किया। इसके लिए उन्हें जेल भेज दिया गया। और आखिर में संत वैलेंटाइन को क्लॉडियस ने फांसी पर चढ़वा दिया।कहा जाता है कि Sant Valentine ने अपनी मृत्यु से पहले जेलर की नेत्रहीन बेटी जैकोबस को नेत्रदान किया था एवं जैकोबस को एक पत्र लिखा था ,जिसके अंत में उन्होंने लिखा था “your valentine “ तब से उनकी याद में 14 february को valentine day मनाया जाता है।
7 Days For Lovers – Valentine day week list
❤ 7 February- Rose Day
❤ 8 February- Propose day
❤ 9 February-chocolate Day
❤ 10 February-Teddy Day
❤ 11 February- Promise Day
❤ 12 February- Hug Day
❤ 13 February-Kiss Day
❤ 14 February- Valentine day
Valentine day कैसे Celebrate करते हैं ?
दुनिया के अलग -अलग हिस्सों Valentine day अलग-अलग तरीके से मनाया जाता है। Valentine day प्रेमी जोड़ो के लिए खास दिन माना जाता है। युवा प्रेमी इस दिन को खास बनाने के लिए इसकी तैयारी बहुत पहले से करते है और इसका बेसब्री से इंतजार करते हैं। Valentine day से पहले एक हफ्ते तक Valentine week मनाया जाता है। valentine week के पहले दिन यानि 7 February को Rose day के रूप में मनाया जाता है। इस दिन प्रेमी जोड़ी एक-दूसरे को लाल गुलाब भेंट करते हैं। 8 February को Propose Day अपने प्यार का हैं। 9 February को Chocolate Day के रूप में मनाते हैं। इसके बाद 10 February को Teddy Day भी मनाई जाती हैं,जिसमे Teddy Bear तोहफा दिए जाता है। 11 February Promise Day को एक-दूसरे का साथ निभाने की कसमे खाई जाती है। 12 February को Hug Day और इसके अगले दिन 13 February को Kiss Day मनाया जाता है। और अंत में 14 February को Valentine Day के रूप में मनाया जाता है।
इस वैलेंटाइन पर होगी Heart Shape उल्कापिंड नीलामी-
वैलेंटाइन डे पर ब्रिटिश नीलामी घर क्रिस्टी अंतरिक्ष से गिरे एक उल्कापिंड की ऑनलाइन नीलामी करने जा रही है। हैरान की बात तो ये है कि इस उल्कापिंड का आकर Heart Shape है। इस उल्कापिंड को “Heart of the space” नाम दिया गया है। यह उल्कापिंड 12 फरवरी को साइबेरिया में गिरा था। इस उल्कापिंड की नीलामी 6 फरवरी से शुरु होकर 14 फरवरी को खत्म होगी। दिल आकर वाले उल्कापिंड का 3-5 लाख डॉलर में बिक्री का अनुमान है। आप भी इस खास मौके पर अपने वैलेंटाइन यानि अपने प्यार को ऐसा तोहफा दे सकते है।
Valentine Day रोमांटिक शायरी -“LOVE QUOTE”
प्यार शब्दों का मोहताज नहीं होता ,
दिल में हर किसी का राज नहीं होता ,
क्यों इंतज़ार करते है सभी Valentine Day का ?
क्या साल का हर दिन प्यार का हकदार नहीं होता ?
मेरा दिल ,जिगर ,किडनी Liver हो तुम
वक्त -बेवक्त आए वो Fever हो तुम
डूबकर जिसमें खो जाये वो River हो तुम
मेरे जीवन में अब तो Forever हो तुम
Happy Valentine Day !!!
जमाने की हर खुसी आपकी ही होगी ,
ये जमीन भी ,आसमान भी आपकी होगी ,
मुझसे कह भी नहीं पाओगे ,
इससे पहले मेरे हिस्से की हर खुसी आपकी होगी।
Happy Valentine day !!!
मेरे बस में नहीं अब हल-ए – दिल बयां करना ,
बस ये समझ लो ,लफ्ज कम मुहब्बत ज्यादा है।
Happy Valentine Day !!!
किसी को दीवाना पसंद है ,तो किसी को परवाना पसंद है,
मगर हमें तो बस आपका मुस्कुराना पसंद है।
Happy Valentine Day!!!
“आपकी इस दिल लगी में ,हम अपना दिल खो बैठे
कल ततक हम खुदा के थे ,आज आपके हो बैठे
प्यार सुना तो था , दीवाना कर देता है
आज खुद करके हम भी अपना होश खो बैठे “
Happy Valentine Day!!!
थाम लूँ तेरा हाथ और तुझे इस दुनिया से दूर ले जाऊं ,
जहां तुझे देखने वाला मेरे सिवा कोई और ना हो।
Happy Valentine Day !!!
कुछ बीते पल की यादें सजाये रखना ,
कुछ आने वाले पल से आरजू लगाए रखना ,
ये पल तो यूं ही आते-जाते रहेंगे ,
बस होठों पे अपनी मुस्कुराहट बनाये रखना।
कितना प्यार है तुमसे ये जान लो ,
तुम ही जिंदगी हो मेरी इस बात को मान लो ,
तुम्हे देने के लिए मेरे पास कुछ भी नहीं ,
बस एक जान है, जब जी चाहे मांग लो।
Happy Valentine Day!!!
One Comment