WhatsApp Me Online Kaise Na Dikhe, ऑनलाइन कैसे ना दिखे 2021
WhatsApp Me Online Kaise Na Dikhe, WhatsApp remove online and typing, How to hide WhatsApp online while chatting in Android, How to hide online on WhatsApp iPhone, How to hide online in WhatsApp while chatting without any app
क्या आप अपने WhatsApp पर Online होकर भी Offline दिखाना चाहते है? क्या आप WhatsApp Me Online Kaise Na Dikhe ऐसा चाहते है? तो आप बिल्कुल सही पोस्ट तक पहुंच छुपा है आज मैं आपको बताऊंगा की आप अपने व्हाट्सएप ऑनलाइन कैसे बंद करें और व्हाट्सएप पर ऑनलाइन कैसे न दिखे 2021
WhatsApp Me Online Kaise Na Dikhe
अगर आप सभी सच में चाहते हो अपने व्हाट्सएप पर ऑनलाइन ना दिखे तो ऐसा आप कर सकते हो और ऐसा करना पॉसिबल भी है और इसके लिए आपको एक ऐप की जरूरत पड़ेगी और आपके उस अप्प के अंदर कुछ सेटिंग भी करना होगा तो कौन-कौन सी सेटिंग करना है और क्या सेट अप करना है चलिए हम सब कुछ सिख लेते हैं
Step 1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाएं
Step 2. वहां पर आप सर्च करें WAPro App इतना सर्च करने के बाद
Step 3. आपको इस ऐप को अपने फोन के अंदर इंस्टॉल कर लेना है
Step 4. इंस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करना है
Step 5. ओपन करने के बाद इस ऐप के अंदर एक सेटिंग है बबल चैट उस पर क्लिक करना है
Step 6. क्लिक करने के बाद जो परमिशन आपसे मांगेगा उसे Allow कर देना है अब आपको बबल चैट के अंदर आ जाना है और बबल चैट फीचर को इनेबल कर देना है।
Step 7. अब दोस्तों जब भी आपके व्हाट्सएप पर कोई भी नया मैसेज आए तो उसे आप सभी को व्हाट्सएप के दवरा रिप्लाई नहीं करना है अब आपको बबल चैट के द्वारा बातें करना है जो भी मैसेज आएगा उसे पढ़ भी सकते हैं और New मैसेज का रिप्लाई भी यही से कर सकते है
ऐसा करने से आप अपने व्हाट्सएप में ऑनलाइन नहीं रहोगे और आपका व्हाट्सएप पर ऑनलाइन नहीं दिखेगा तो ऐसा करके आप अपनी व्हाट्सएप पर ऑनलाइन ना दिखे वाला ऑप्शन इनेबल कर सकते हैं
WhatsApp remove online and typing :- अगर आप ऐसा कुछ करना चाहते हैं अपने व्हाट्सएप पर ऑनलाइन और टाइपिंग को रिमूव करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक ऐप डाउनलोड करना होगा उस ऐप का नाम है WAPro और इसे आप डायरेक्ट प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं इस ऐप के अंदर एक फीचर है Bubble Chat उसको Enable कर देना है और जब भी कोई भी मैसेज आएगा WhatsApp पर तो अब आपको Bubble Chat के माध्यम से सारे मैसेज को Read और रिप्लाई करना है ऐसा करने से आपका व्हाट्सएप से Online और typing दोनों remove हो जाएगा।
How to hide WhatsApp online while chatting in Android :- अगर आप व्हाट्सएप में चैट करने के दौरान अपना Online Hide करना चाहते हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं इसके लिए आपको Bubble Chat को अपने व्हाट्सएप के अंदर ON करना होगा और बबल चैट On करने के लिए आपको एक ऐप डाउनलोड करना होगा WAPro और उस ऐप के अंदर आपको बबल चैट Feature को Enable कर देना होगा और आपको इसी Bubble Chat से ही चैटिंग करना होगा तब जाकर आप चैटिंग करते समय ऑनलाइन हाइड कर सकते हैं
How to hide online on WhatsApp iPhone :- अगर आप iPhone में ऑनलाइन को Hide करना चाहते हैं और फिर भी चैटिंग करना चाहते हैं तो आप कर सकते है लिकिन इसके लिए कोई अभी Apps नही है, लेकिन आप अपने iPhone में Notifications से चैटिंग करेंगे तो आप अपने iPhone में Online Hide कर सकते हैं ।
How to hide WhatsApp online status while chatting 2021 :- इसके लिए आपको एक ही रास्ता है जो है आपको एक App Wapro जिसके बारे में, मैं आपको ऊपर स्टेप by स्टेप बताया हूँ आपको उस अप्प की हेल्प से आप ये ( hide WhatsApp online status while chatting ) काम कर सकते है।
How to Hide Online in WhatsApp in Hindi :- इसके लिए आपको कोई official व्हाट्सएप में आपको ये Settings नहीं मिलता है, लेकिन आप ऐसा कुछ कर सकते है। और ऐसा करने के लिए आपको मैंने ऊपर के लाइन में बता दिया हु तो आप थोड़ा ऊपर करके उस लाइन को जरूर पढ़े या इस पोस्ट में अच्छे से मैंने समझाया है – WAPro: Offline Chat, No Last seen, Hide Online for WhatsApp
How to hide online in WhatsApp while chatting without any app :- अगर आप बिना ऐप के यह काम करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको एक जुगाड़ लगाना होगा अगर आपको नया व्हाट्सएप मैसेज किसी को भेजना है और आप ऑनलाइन नहीं आना चाहते हैं या फिर अपना online hide करना चाहते हैं तो बस गूगल assistant से बोलिए ok गूगल सेंड WhatsApp मैसेज to राजाराम और आपको व्हाट्सएप चैट खुल जाएगा गूगल के अंदर और यहीं से आप मैसेज भेज सकते हैं अगर कोई नया मैसेज आएगा तो आप उसे नोटिफिकेशन से रिप्लाई करके ऑफलाइन बातें कर सकते हैं ऐसा करने से आप व्हाट्सएप पर ऑनलाइन नहीं देखोगे without App
Can I hide when I’m online on WhatsApp?
Yes! आप hide या छुपा सकते हैं, व्हाट्सएप ऑनलाइन जब आप व्हाट्सएप पर ऑनलाइन होंगे तब लेकिन ऐसा करने के लिए आपको अपने व्हाट्सएप पर एक ट्रिक लगाना होगा और वह यह ट्रिक है कि आपको एक ऐप डाउनलोड करना होगा प्ले स्टोर से जिसका नाम है वहां पर हो इस ऐप को अपने फोन में सेट ऑफ कर देना है और बबल चैट को इनेबल कर देना इतना करने के बाद जब भी नया मैसेज आएगा तो आप इससे रीड कीजिएगा उस मैसेज को और यहीं से रिप्लाई भी कीजिएगा जब आप इतना करेंगे तो आप व्हाट्सएप पर ऑनलाइन है आप किसी से बातें भी कर रहे हैं लेकिन सामने वाला आपका ऑनलाइन नहीं देख पाएगा तो फिर कोई भी आपका ऑनलाइन नहीं देख पाएगा
One Comment