Who Can See When I am Online Meaning in Hindi
WhatsApp पर Who Can See When I am Online का मतलब हुआ की जब आप व्हाट्सएप्प पर Online हो तो आपको कौन Online देख सकता हैं. इसका मतलब यही होता हैं. आशा करते है. की आप समझ चुके होंगे की Who Can See When I am Online Meaning in Hindi क्या होता है.
WhatsApp पर Who Can See When I am Online का मतलब हुआ की जब आप व्हाट्सएप्प पर Online हो तो आपको कौन Online देख सकता हैं. इसका मतलब यही होता हैं. आशा करते है. की आप समझ चुके होंगे की Who Can See When I am Online Meaning in Hindi क्या होता है.
लेकिन क्या आप जानते हैं. कि 2022 में WhatsApp पर Chat करते समय WhatsApp Online कैसे Hide करते हैं Who Can See When I am Online इस सेटिंग से तो आइए हम जानते हैं.
यह पोस्ट भी पढ़े – Same as Last Seen Meaning in Hindi, Same as Last Seen
WhatsApp Cover Photo Kaise Lagaye | WhatsApp Cover Photo Kaise Lagate Hain ?
Who Can See When I am Online Meaning in Hindi
इसका मतलब हिंदी में ये हुवा की कौन देख सकता है जब मैं WhatsApp पर Online हूँ. लेकिन इस ऑप्शन में दो और सेटिंग है.
- Everyone
- Same as last seen
तो अब हम जानते है की Same as Last Seen Meaning in Hindi क्या होता है.
WhatsApp Same as Last Seen Meaning in Hindi
व्हाट्सएप्प में Same as last seen का मतलब हुवा की जो आपने, अपने WhatsApp में आपका लास्ट सीन वाला सेटिंग किये हैं. वही सेटिंग आपका who can see when I am online on WhatsApp में भी लागु हो जाता है.
Example – WhatsApp Online Hide Setting करना चाहते है.
तो आपको सबसे पहले Last seen वाले ऑप्शन में nobody सेट करना होगा. फिर Who Can See When I’m Online वाले ऑप्शन में Same as last seen सेट कर दीजिये. इसके बाद अब आप WhatsApp पर 24 hour’s online रहो या ऑनलाइन रहकर बाते करो फिर भी आपको कोई भी WhatsApp Online Status नहीं देख पायेगा. और फिर जब आप रात के कभी भी अपना WhatsApp बंद करो, तो आपका Last seen भी किसी को नहीं दिखेगा.
One Comment