How To

Apna PF Balance Kaise Check Karen | PF Balance Kaise Check Karen | PF Balance Check Karne Ke Liye Number ?

Apna PF Balance Kaise Check Karen - इसके लिए आपको EPF Passbook वेबसाइट में आकर अपना UAN Number और Password ऐड करके सबमिट कर चेक कर सकते है.

Apna PF Balance Kaise Check Karen: PF balance check karne ke liye आपको गूगल में आ जाना हो और उसके बाद आपको epf passbook लिख कर इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाना है और उसके बाद आपको UAN Number और पासवर्ड ऐड करके captcha code भी ऐड करना है और उसके बाद सबमिट कर देना है अब आपके सामने आपका PF का बैलेंस आ जायेगा.  

ये तो आप सभी को पता ही है की अक्सर बड़ी बड़ी कंपनियों में वर्कर को बेस्ट फैसिलिटी देने के लिए Workers को PF प्रदान किया जाता है. जिससे की आगे चलकर Workers को किसी भी प्रकार की कोई भी financial समस्या का सामना न करना पड़े. जिसके चलते सभी बड़ी बड़ी कंपनियों में pf प्रदान किया जाता है.

UAN number se pf kaise check kare
UAN number se pf kaise check kare

ऐसे में यदि आपका भी PF कटता है और ऐसे में आप जानना चाहते है की PF passbook kaise check Karen यानि की UAN number se pf kaise check kare तो ऐसे में ये पोस्ट खास आपके लिए ही है, जहाँ पर हम आपको PF kaise check kare mobile se और PF balance check karne ke liye number क्या है इन सभी सवालों के बारे में बारीकी से बताएगें. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे.

PF Balance Kaise Check Karen ?

यदि आप भी PF Check karne ke liye ऑनलाइन कोई तरीका खोज रहे हो, जिसकी मदद से आप घर बैठे ऑनलाइन अपना PF kaise Check karte hain इसके बारे में जान सको, लेकिन आपको नही पता है की PF kaise check kiya jata hai तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखत पॉइंट्स को step by step ध्यानपूर्वक पढ़ सकते हो ! जिससे की हम आपको आसानी से apna pf kaise check kare के बारे में बारीकी से बता सके.

पीएफ बैलेंस कैसे चेक करें

  • PF बैलेंस Check करने के लिए आपको अपने मोबाइल में google को ओपन कर लेना है और उसके बाद आपको epf passbook लिख कर सर्च करना है.
  • अब आपको epf passbook की ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाना है.
Apna PF Balance Kaise Check Karen
Apna PF Balance Kaise Check Karen
  • अब इसके बाद आपको अपना UAN Number add करना है और उसके साथ ही साथ आपको अपना पासवर्ड भी ऐड करना है.
  • अब आपको captcha code ऐड करना है यानि की जो रकम दिख रही है उसका कुल जोड़ कितना आएगा, आपको उसको ऐड कर देना है और उसके बाद आपको login बटन पर क्लिक करना है.
PF balance check karne ke liye
PF balance check karne ke liye
  • अब आपके सामने आपका नाम और UAN Number दिखाई देगा और उसी के निचे Select MEMBER ID वाले सेक्शन में आपने कहाँ कहाँ नोकरी की है आपको उन सभी कंपनी के PF NUMBER देखने को मिल जायेगें.

Current PF NUMBER सेलेक्ट करना है.

  • अब आपको Current PF NUMBER को सेलेक्ट करना है और उसके बाद आपको View Passbook वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
UAN number se pf kaise check kare
  • इसके बाद आपको किस साल का PF check करना है आपको उसको सेलेक्ट करना है.
PF kaise check kare mobile se
  • अब आपको उसी के निचे आपकी पासबुक की डिटेल्स देखने को मिल जाएगी की कब कितना पैसा आया है और आपने अभी तक कितना निकाला है.
  • अब आपको इस पासबुक डिटेल्स को डाउनलोड करने के लिए इसी के उपर डाउनलोड बटन पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपकी PF passbook download होनी शुरू हो जाएगी. इस प्रकार आप आसानी से अपने PF को चेक कर उस डिटेल्स को डाउनलोड भी कर सकते हो.
PF balance check karne ke liye number

Read More: WhatsApp Status Download App | WhatsApp Status Download Kaise Kare Hindi

Read More: WhatsApp Community Admin, How to Make Community Admin in WhatsApp

ऑफलाइन PF Ka Balance Kaise Check Kare ?

यदि आपके पास smart phone नही है तो भी ऐसे में आप अपना घर बैठे PF बैलेंस चेक कर सकते हो. ऐसे में यदि आपको नही पता है की ऑफलाइन घर बैठे PF balance kaise check kare तो ऐसे में आप निचे दिए गये पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो.

SMS Se PF Ka Balance Kaise Check Kare

  • SMS भेज कर पीएफ का बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में SMS App को ओपन करना है.
  • लेकिन आपको याद रहे आपको जोभी SMS करना है, वो आपको अपने PF account में registered mobile नंबर से ही करना होगा.
  • फिर आपको chat box में EPFOHO लिख कर उसके बाद एक space देकर आपको अपना UAN NUMBER डालना है.
  • और उसके बाद आपको फिर से Space देना है.
  • फिर आपको जिस भी भाषा में अपना massage चाहिये आपको उस language को लिखना है.
  • अब आपको इस massage को 7738299899 पर सेंड कर देना है.
  • इसके कुछ ही देर में आपको एक SMS भेजा जायेगा. जिसमे आपके PF की पूरी डिटेल्स होगी.
  • और आपके PF अकाउंट में कितना बैलेंस है इसके बारे में भी बताया जायेगा,
  • इस प्रकार आप अपने PF का बैलेंस चेक कर सकते हो.

QnA in Hindi

प्रश्न 1. मोबाइल से पीएफ कैसे चेक करते है ?

उत्तर – मोबाइल से PF चेक करने के लिए आपको 7738299899 पर EPFOHO लिख कर उसके बाद स्पेस देकर उसके बाद आपको अपना UAN NUMBER लिखना है. इसके साथ ही साथ आपको अपनी language को भी ऐड करना है और उसके बाद सेंड कर देना है. कुछ ही देर में आपके मोबाइल पर एक SMS भेज दिया जायेगा. जिसमे आपके PF Balance की पूरी डिटेल्स मोजूद होगी.

प्रश्न 1. यूएएन नंबर से पीएफ बैलेंस कैसे चेक करे ?

उत्तर – इसके लिए आपको epf passbook की वेबसाइट पर आकर अपना यूएएन नंबर, पासवर्ड और captcha code ऐड करके उसके बाद सबमिट कर देना है. इसके बाद आपके सामने आपके PF का बैलेंस आ जायेगा.

प्रश्न 1. मोबाइल नंबर से पीएफ नंबर कैसे निकाले ?

उत्तर – मोबाइल नंबर से पीएफ नंबर निकालने के लिए आपको 011-22901406 पर कॉल करना है और उसके बाद आप अपने registered mobile नंबर और अपना नाम बता कर अपना PF number को जान सकते हो.

प्रश्न 1. नोकरी छोड़ने के बाद पीएफ कितने दिन में मिलता है ?

उत्तर – नोकरी छोड़ने के 2 महीने के बाद आप अपने अकाउंट का पैसा निकाल सकते हो.

निष्कर्ष:

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को PF Account kaise check Karen या फिर Online PF kaise check Karen के बारे में अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो तो आप हमसे कमेंट्स में जरुर पूछ सकते है ! हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button