How ToResult

सैनिक स्कूल रिजल्ट 2024 जारी, जानिए अब कैसे होगा एडमिशन

ऑल इंडिया सैनिक स्कूल रिजल्ट 2024 Live हो चुका है, लेकिन रिजल्ट चेक कैसे करना है, अधिकारित वेबसाइट कौन सी है. और रिजल्ट डाउनलोड कैसे करें. आगे इस पोस्ट में जानेंगे.

सैनिक स्कूल रिजल्ट 2024: विगत 28 जनवरी को आयोजित की गई सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जा चुका है. All India sainik school result 2024 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/AISSEE/ पर देख सकते हैं. यह परीक्षा देश भर कुल 13 भाषाओं सफलता पूर्वर्क जनवरी माह में आयोजित हुई थी.

सैनिक स्कूल रिजल्ट 2024 के बाद अब होगा ई- काउंसलिंग

कक्षा 6 और कक्षा 9 में प्रवेश के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट आ चुका है. इसमें जिन प्रतिभागियों ने पास कर लिया है. अब उन्हें सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए ई काउंसलिंग में भाग लेना होगा.

यह पोस्ट भी पढ़े: Rajaram Prasad कौन है: Biography, Income, Wife, from Where, and YouTube First Payment.

ई- काउंसलिंग का रेजिस्ट्रेशन लिंक

ई- काउंसलिंग के दौरान उनसे योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र और स्वघोषणा पत्र मांगे जाएंगे. जो उन्हें सबमिट करना होगा. इसके लिए pesa.ncog.gov.in/sainikschoolecounselling/ पर जाकर रेस्जिस्ट्रेशन करना होगा.

All India sainik school result 2024, सैनिक स्कूल रिजल्ट 2024 जारी, जानिए अब कैसे होगा एडमिशन
All India sainik school result 2024 जारी, जानिए अब कैसे होगा एडमिशन

ऐसे डाउनलोड करें All India sainik school result 2024

स्टेप 1. इसके लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/AISSEE पर जाना होगा या आप इस लिंक को क्लिक कर भी डायरेक्ट रिजल्ट देखने के लिये अधिकारित वेबसाइट तक पहुँच सकते हैं.

स्टेप 2. पेज खुलते ही आपको सैनिक स्कूल रिजल्ट 2024 (AISSEE रिजल्ट 2024) का विकल्प दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.

स्टेप 3. अगले चरण में आपको अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज कर सबमिट करना होगा.

स्टेप 4. इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर दिखाई देगा.

स्टेप 5. आप इसका प्रिंट आउट निकाल कर रख सकते हैं या डाउनलोड कर सकते हैं.

Rajaram Prasad ( Owner )

It's me Rajaram Prasad Founder and CEO of TechFdz.com and Tech YouTuber with 2.9M Subscribers at Sikhe All In Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button